Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

यूपी और उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष ने सौंपा अपना इस्तीफा: हार के बाद कांग्रेस हाईकमान ने पांचों राज्यों के प्रमुखों से मांगा था इस्तीफा

  • by: news desk
  • 15 March, 2022
यूपी और उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष ने सौंपा अपना इस्तीफा: हार के बाद कांग्रेस हाईकमान ने पांचों राज्यों के प्रमुखों से मांगा था इस्तीफा

नई दिल्ली: प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले, यूपी और पंजाब सहित 5 राज्यों में हार के बाद कांग्रेस हाईकमान ने कार्रवाई करते हुए इन प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा था।  इसके बाद यूपी और उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्षों ने सौंपा अपना इस्तीफा दिया है।



उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सोशल मीडिया पर लिखा,''विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।  मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार।  कार्यकर्ता के तौर पर आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा।



उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने लिखा ,''प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। गणेश गोदियाल ने कहा,''मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतिक्षा पर रुका था| 



गणेश गोदियाल ने कहा,''आज दिल्ली पंहुच कर जैसे ही यह अवगत हुआ कि अन्य वह सभी राज्यों के जबावदेह पदाधिकारी, जहां चुनावों में आशातीत सफलता नहीं मिली, अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं, मैंने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर संघर्ष करता रहूंगा। 


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-election-officers-audio-viral-on-evm-in-up-evm-changed-at-every-booth


हार के बाद उठने लगी थी मांग

पांच राज्यों में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद पंजाब में प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग उठ रही थी। यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हैं। उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल हैं। गिरीश चोडांकर गोवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष है। मणिपुर में यह जिम्मेदारी एन लोकेन सिंह के पास है।


https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-changed-evms-before-reaching-the-strong-room-audio-of-conversation-about-changing-evms-goes-viral


CWC ने सोनिया को दी थी एक्शन की जिम्मेदारी

हार के बाद समीक्षा के लिए बुलाई गई CWC की बैठक में कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी को फेरबदल के लिए अधिकृत किया गया था। मीटिंग में कहा गया था कि कार्यसमिति सोनिया गांधी के नेतृत्व पर भरोसा करती है और वे किसी भी तरह का बदलाव कर सकती हैं। इस बैठक में सभी राज्य के प्रभारियों ने हार के कारणों पर रिपोर्ट सौंपी थी।



https://www.thevirallines.net/lucknow-news-uttar-pradesh-akhilesh-appeals-to-the-supreme-court-and-president-kovind-to-give-security-to-the-election-officer-on-evm-replacement-audio-viral



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन