Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए इस तरह के षड्यंत्र रच रही है सरकार : ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर नरेश टिकैत

  • by: news desk
  • 29 January, 2021
अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए इस तरह के षड्यंत्र रच रही है सरकार :  ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर नरेश टिकैत

नई दिल्ली: 26 जनवरी के दिन दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि,''सरकार अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए इस तरह के षड्यंत्र रच रही है। लाल किले पर हमारा क्या उद्देश्य। क्या हम लाल किले पर इतना घिनौना काम कर सकते हैं। कोई किसान भूल-चूक में ट्रैक्टर लेकर लाल किले पर चला गया होगा लेकिन वह वापस आ गया था|




क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि,''हम उन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं की बहाली की मांग करते हैं जहां आंदोलन चल रहा है। अन्यथा, हम देश में इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे| वही योगेंद्र यादव ने कहा कि,'' पिछले 72 घंटों में जो षड्यंत्र हुआ है उसको तोड़ने के लिए अगले 72 घंटों में अब हमें सब कुछ ठीक करना है। देश के हर किसान के घर से 1-1 साथी मोर्चे पर पहुचेंगे और मोर्चे को मजबूत करेंगे|



किसान नेता अमरजीत सिंह ने कहा कि,'30 जनवरी को हम सद्भावना दिवस मनाने जा रहे हैं। हमारे सभी मोर्चों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किसान नेता भूख हड़ताल करेंगे। यह देश के लोगों का आंदोलन है। हम सभी को भूख हड़ताल में शामिल होने का आह्वान करते हैं|




शूटर पूनम पंडित ने कहा 26 जनवरी को जो हुआ उसकी हम निंदा करते हैं। सरकार से मांग करते हैं जिन लोगों ने जो कृत्य किया है उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जाए। सरकार जो काम कराना चाहती थी वह फेल हो गया। किसान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। जब तक काला कानून वापस नहीं होंगे तब तक लड़ाई जारी रहेगी।




गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है किसान आंदोलन जारी रहेगा। कोई भी ताकत आंदोलन को हिला नहीं सकती है। हम शांति चाहते हैं और शांति के साथ आंदोलन करेंगे। जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।


दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। किसान नेता राकेश टिकैत के आंसुओं के सैलाब के बाद किसान आंदोलन एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। पश्चिमी यूपी और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों से किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचना शुरू हो गए हैं।



उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जीआईसी के मैदान में हुई महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों से शनिवार को दिल्ली कूच करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर दिया जा रहा धरना जारी रहेगा। किसान शनिवार से धरने में शामिल होकर आंदोलन को मजबूती देंगे। नरेश टिकैत ने कहा कि भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के हम शुक्रगुजार हैं जिन्होंने इस आंदोलन को संजीवनी दे दी।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन