Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सुशांत सिंह राजपूत केस: ड्रग मामले में एनसीबी को मिली दीपेश सावंत की नौ सितंबर तक की रिमांड

  • by: news desk
  • 06 September, 2020
सुशांत सिंह राजपूत केस: ड्रग मामले में एनसीबी को मिली दीपेश सावंत की नौ सितंबर तक की रिमांड

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस: ड्रग मामले में एनसीबी को मिली दीपेश सावंत की तीन दिन की रिमांड। एनसीबी ने सावंत को शनिवार को गिरफ्तार किया था। एनसीबी को सुशांत के निजी स्टाफ के सदस्य दीपेश सावंत की नौ सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत मिल गई है। यह जानकारी ब्यूरो के संयुक्त निदेशक समीर वानखेड़े ने दी है।


बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को मुंबई की एक अदालत ने रविवार को अभिनेता के घरेलू सहायक दीपेश सावंत को 9 सितंबर तक के लिए 3 दिन की हिरासत में भेज दिया। 




दीपेश सावंत के वकील राजेंद्र राठौड़ ने कहा, 'बिना उसके परिवार को सूचित किए वो (दीपेश सावंत) चार सितंबर से एनसीबी की हिरासत में है। उसे 24 घंटे के भीतर अदालत में पेश किया जाना चाहिए था। हमने उनके खिलाफ 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखने को लेकर याचिका दायर की है। कोर्ट ने एनसीबी से जवाब मांगा है।'




नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कहा,]दीपेश सावंत, सुशांत के घर के हेल्पर और NCB द्वारा एकत्र किए गए डिजिटल सबूतों से यह साफ होता है कि दीपेश हाइ सोसायटी हस्तियों और ड्रग सप्लायर्स से जुड़े ड्रग सिंडिकेट का एक एक्टिव सदस्य है|




सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स का मामला सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूरी तरह से एक्शन में है। शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्हें शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



एनसीबी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि क्रॉस पूछताछ पर रिया की गिरफ्तारी निर्भर करेगी। फिलहाल उनसे ब्यूरो के दफ्तर में पूछताछ की जा रही है। माना जा रहा है कि सवाल-जवाब का सिलसिला आज पूरे दिन चल सकता है। अभिनेत्री का सैमुअल, शौविक और दीपेश से सामना करवाया जा सकता है।वहीं सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय भी मामले की जांच में जुटा हुआ है। सुशांत के करीबियों से भी पूछताछ जारी है।








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन