Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

JPNIC के गेट पर LDA ने लगाया ताला, तो अखिलेश गेट फांदकर घुसे, ब्रजेश पाठक बोले- अगर इतना अच्छा कूदना जानते हैं तो....;

  • by: news desk
  • 11 October, 2023
JPNIC के गेट पर LDA ने लगाया ताला, तो अखिलेश गेट फांदकर घुसे, ब्रजेश पाठक बोले- अगर इतना अच्छा कूदना जानते हैं तो....;

उत्तर प्रदेश: सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "जब से अखिलेश यादव ने पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक गठबंधन की बात की है तब से भाजपा वाले अपने आप को कमज़ोर महसूस कर रहे हैं, इसलिए केशव प्रसाद मौर्य ने ये बयान दिया है। मैं उनसे पूछती हूं कि क्या वे महिला आरक्षण बिल को लेकर अपनी मौजूदा सरकार से अति पिछड़ी या पिछड़ी महिलाओं को उनका हक दिलाने की मांग करेंगे?"



लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा करने की तैयारी किए जाने पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "यह सरकार हमेशा अन्याय और लोगों पर गलत मुकदमे करती आई है। प्राधिकरण वाले नहीं चाहते थे कि JP नारायण जी को सम्मान मिले, यह पूरी प्रक्रिया इसी मंशा से की गई है।"



"यह बहुत अच्छी बात'': राजस्थान चुनाव की तारीख बदले जाने पर राज्यवर्धन राठौड़

जयपुर: राजस्थान चुनाव की तारीख बदले जाने पर भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "यह बहुत अच्छी बात है, चुनाव आयोग और हर राजनीतिक पार्टी चाहेगी कि मतदान ज्यादा से ज्यादा हो। शादी की तैयारियों के बीच समय निकालकर मतदान करना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता, इसलिए हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं।"


यह अच्छी बात है:राजस्थान चुनाव की तारीख बदले जाने पर राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

जयपुर: राजस्थान चुनाव की तारीख बदले जाने पर राजस्थान में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "यह अच्छी बात है। देवउठनी ग्यारस को राजस्थान में बड़े तादाद में शादियां होती हैं। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था और कहा था कि देवउठनी ग्यारस को चुनाव नहीं कराकर उसके बाद कराए... चुनाव आयोग ने जनता की मांग को समझा उसके लिए हम उनका धन्यवाद देते हैं।"


नीतीश कुमार राजनीतिक डरपोक:सम्राट चौधरी

पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "... नीतीश कुमार से राजनीतिक डरपोक कोई नहीं हो सकता। आने वाले दिनों में बिहार में न लालू प्रसाद की और न ही नीतीश कुमार की सरकार बनेगी।"


लैक्मे फैशन वीक 2023 के लिए  टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान ने रैंप वॉक किया

दिल्ली: लैक्मे फैशन वीक 2023 के लिए  टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान ने रैंप वॉक किया।टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान ने कहा, "मुझे हमेशा से रैंप पर वॉक करना पसंद है... जब मुझे इस शो के बारे में बताया गया तो मैं ये मौका गवाना नहीं चाहती थी। मैं वास्तव में इस रैंप वॉक और पूरे शो का इंतजार कर रही थी।"


राजस्थान में विधानसभा चुनाव की 'डेट' बदली:

चुनाव आयोग ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख 23 नवंबर से बदलकर 25 नवंबर कर दी है, मतगणना 3 दिसंबर को होगी।


KCR सरकार केवल भ्रम पैदा कर रही:भाजपा

तेलंगाना के मंत्री के. टी. रामा राव के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा,  "...ये सरकार केवल भ्रम पैदा कर रही है... शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है। छात्रों को खिलाने के लिए खाना नहीं है... हर रोज परीक्षा रद्द हो रही है.... मैं KTR से निवेदन करूंगा कि वो खुली बहस के लिए आएं..."



ED ने 12 घंटे तक मेरे पूरे घर की तलाशी ली, उन्हें कुछ मिला नहीं: ED की छापेमारी पर AAP नेता अमानतुल्ला खान

दिल्ली: ED की छापेमारी पर AAP नेता अमानतुल्ला खान ने कहा, "उन्होंने(ED) मेरे परिसरों की तलाशी ली, उनके पास सर्च वारंट था। यह मामला 2016 में CBI द्वारा दर्ज की गई एक FIR से जुड़ा हुआ था, जिसके लिए  पहले ही आरोपपत्र प्रस्तुत किया जा चुका है और सुनवाई हो चुकी है। ये मामला दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती से संबंधित था...वे(ED) पिछले 12-13 घंटों से यहां थे।''



ED की छापेमारी पर AAP नेता अमानतुल्ला खान ने कहा, "मेरे घर पर ED ने रेड की, मैं आज मुख्यमंत्री से मिला हूं। 12 घंटे तक मेरे पूरे घर की तलाशी ली गई लेकिन उन्हें कुछ मिला नहीं। मेरे घर में पहले भी ACB ने जांच की थी तब भी उनको कुछ नहीं मिला था आज भी उनको कुछ नहीं मिला। वे मेरा एक मोबाइल लेकर गए हैं और रसीद मुझे वे देकर गए हैं।



बहुत खुशी है: स्वर्ण पदक जीतने पर महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी स्नेहल शिंदे

महाराष्ट्र: एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने के बाद  भारतीय महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी स्नेहल शिंदे भारत (पुणे) पहुंची। एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम के स्वर्ण पदक जीतने पर टीम की खिलाड़ी स्नेहल शिंदे ने कहा, "पिछले एशियन गेम्स में हमने रजत पदक जीता था... इसबार हम स्वर्ण पदक लेकर आए इसकी बहुत खुशी है।"



उत्तर प्रदेश आज आर्थिक समृद्धि के शिखर पर है:योगी

आगरा: लघु उद्योग भारती राज्य उद्यमी सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश पिछले 5 वर्षों में अपने निर्यात को बढ़ाने में कामयाब रहा है...इन्हीं कारोबारियों की मेहनत का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश आज आर्थिक समृद्धि के शिखर पर है..."


भाजपा कांग्रेस से नहीं, भाजपा-भाजपा से ही लड़ रही है:खाचरियावास

जयपुर: राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "... भाजपा की विशेषता खुलकर सामने आ गई, गाड़ियां टूट रही हैं। भाजपा के सांसद की गाड़ी इनके कार्यकर्ता तोड़ रहे हैं। अब भाजपा कांग्रेस से नहीं लड़ रही, भाजपा-भाजपा से ही लड़ रही है क्योंकि इनके घर में बिखराव हो गया..."



अखिलेश यादव 'सत्ता' के बिना बेचैन:केशव प्रसाद मौर्य

 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "कांग्रेस इस देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है... उसने आपातकाल लगाया और लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने की कोशिश की....अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि वह कांग्रेस की गोद में क्यों बैठे हैं...अगर वह कांग्रेस की गोद में बैठे हैं तो उन्हें जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने का कोई अधिकार नहीं है...वे सत्ता के बिना बेचैन हैं|




खेलो इंडिया गेमचेंजर साबित हुआ: अमित शाह

हरियाणा: रोहतक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "एशियन गेम्स में भारत ने पहली बार 100 से ज्यादा मेडल जीते। 2014 के बाद हर खेल में भारत ने बहुत अच्छा खेला और इसका मुख्य कारण यह है कि PM मोदी ने हर जगह प्रतिभाशाली एथलीट्स की खोज की, उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की और उनके आहार और स्वास्थ्य का ख्याल रखा... खेलो इंडिया गेमचेंजर साबित हुआ।"



..अगर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो...: कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव की अटकलों पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह

दिल्ली: इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष के बीच कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव की अटकलों पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "...अगर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो वैश्विक आर्थिक सुधार के प्रयासों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा... यदि आपूर्ति लाइनें बाधित नहीं होती हैं, तो उम्मीद है कि हम हर चीज से निपटने में सक्षम रहेंगे... इसे हम वास्तविक समय के आधार पर देख रहे हैं और मुझे विश्वास है कि भारत उपलब्धता और अन्य कारकों पर ध्यान देगा।''




अगर अखिलेश यादव इतना अच्छा कूदना जानते हैं तो....:ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष(अखिलेश यादव) के आचरण से सिद्ध हो गया कि सपा को अराजकता और गुंडई पसंद है। उन्होंने उस ईमारत की दीवार फांदकर माल्यार्पण किया है, जिसे विकास प्राधिकरण ने सील किया था... अगर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इतना अच्छा कूदना जानते हैं तो उन्हें एशियन गेम्स में जाकर भारत के लिए कुछ और मेडल लाने पर काम करना चाहिए।"



JPNIC के गेट पर LDA ने लगाया ताला, तो अखिलेश गेट फांदकर घुसे

लखनऊ: एलडीए द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) की  बाउंड्री पर चढ़ गए।


 मौका लोक नायक जय प्रकाश नारायण के जयंती का था । अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में एक जय प्रकाश नारायण की मूर्ति लगवाई थी जिसका आज वो माल्यार्पण करने पहुंचे थे । प्रशासन की तरफ से अनुमति ना मिलने के बाद अखिलेश पहुंचे और 8 फिट ऊंची बाउंड्री को कूदकर समर्थको के साथ जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया ।


छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार:कुमारी शैलजा

दिल्ली: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, "... लोग कांग्रेस पार्टी पर भरोसा रखते हैं। सत्ता विरोधी कारक वाली बात और जगहों पर लागू हो सकती है लेकिन आज सभी लोग यह मानते हैं कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है क्योंकि हमने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है..."


....कभी भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए :जी में स्वर्ण पदक जीतने पर परनीत कौर

पंजाब: एशियन गेम्स 2023 में तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीतने पर परनीत कौर ने कहा, "पंजाब की लड़कियों और युवाओं को मैं ये संदेश देना चाहती हूं कि आप जिस भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं जाओ और पीछे मत देखो... कभी भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए और उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए।"



कांग्रेस ने 2013 कामदुनी बलात्कार मामले के आरोपियों की रिहाई के खिलाफ विरोध रैली निकाली

कोलकाता: पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने 2013 कामदुनी बलात्कार मामले के आरोपियों की रिहाई के खिलाफ विरोध रैली निकाली। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मामले में मृत्युदंड की सजा पाने वाले एक व्यक्ति को बरी कर दिया और दो आरोपियों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया।


NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा- सीट बंटवारे को लेकर कई राज्यों में बात हो रही है

 महाराष्ट्र: NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "...रुकी (सीट बंटवारे को लेकर बातचीत) नहीं है। कई राज्यों में बात हो रही है... इसपर धीरे-धीरे काम हो रहा है।"


INDIA गठबंधन की सीट बंटवारे को लेकर कोई बात शुरू नहीं:उमर अब्दुल्ला

नेशनलकॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जहां तक मुझे मालूम है तो INDIA गठबंधन की सीट बंटवारे को लेकर कोई बात शुरू नहीं हुई है। मुझे इसका एक तरह से अफसोस भी है क्योंकि हमें कई महीने हो गए हैं... मैं अन्य पार्टी से इस बारे में बात करता तो उधर से भी यही जवाब सुनने को मिलता। हम चर्चा करने के लिए तैयार है...।" 


भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले आगामी विश्व कप मैच से पहले मिली धमकी

गुजरात: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले आगामी विश्व कप मैच से पहले मिली धमकी पर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त CP नीरज कुमार बडगुजर ने बताया, "BCCI की आधिकारिक ईमेल ID पर जो धमकी भरा मेल मिला था, उसे तकनीकी और मानवीय संसाधनों द्वारा ट्रेस किया गया। इसके बाद राजकोट जिले से करन मावी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ से पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले भी इस तरह का मामला दर्ज किया जा चुका है।"




अमरावती इनर रिंग रोड मामले में पूर्व CM एन. चंद्रबाबू नायडू को अग्रिम जमानत

आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने अमरावती इनर रिंग रोड मामले में पूर्व CM और TDP प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू को अग्रिम जमानत दी। उनके द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर बहस सुनने वाली अदालत ने अस्थायी जमानत दी और मामले में 16 अक्टूबर तक गिरफ्तारी न करने का अंतरिम आदेश जारी किया। कोर्ट ने CID को अंगालू 307 मामले में कल तक कोई गिरफ्तारी नहीं करने का भी निर्देश दिया।




भिवानी में एक कार और कैंटर गाड़ी की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु

हरियाणा: आज सुबह भिवानी में एक कार और कैंटर गाड़ी की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु हो गई। सभी शवों को अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में पुलिस और मृतक के परिजन मौजूद हैं। SI राजेंदर सिंह ने बताया, "हमें सूचना मिली था की हादसा हुआ है। हादसा ट्रक और कार की टक्कर के कारण हुआ। हादसे में कुल 6 लोगों की मृत्यु हुई है, कार में सवार 5 लोंगों की और एक ट्रक के क्लीनर की मृत्यु हुई है।"


NIA ने मोगा के कोठे गुरुपारा (रोडे) गांव में छापेमारी की

 पंजाब: NIA ने मोगा के कोठे गुरुपारा (रोडे) गांव में छापेमारी की। इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक लखबीर रोडे की संपत्ति जब्त कर वहां नोटिस चिपकाया गया।


सारे केस झूठे हैं: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मनीष सिसोदिया केस में पिछले हफ्ते की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के जज बार-बार पूछ रहे थे कि कोई तो सबूत दो, इनके पास मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक भी सबूत नहीं था। इसका मतलब सारे केस झूठे हैं।"


मोदी जी को बहुत अहंकार हो गया है :केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, "कल हमारे विधायक अमानतुल्लाह ख़ान पर ED की रेड हुई। प्रधानमंत्री जी की पूरी कोशिश है कि AAP को कुचल दिया जाए। आज तक इन्होंने हमारी खूब जाँच कराई, खूब रेड करीं, कई MLA और मंत्रियों को फ़र्ज़ी केसों में जेल भेजा लेकिन एक नए पैसे की भी गड़बड़ नहीं मिली। सब एक-एक करके छूट गए। एक-एक करके सारे केस कोर्ट में बंद हो गए। मोदी जी को बहुत अहंकार हो गया है, वे इंसान को इंसान ही नहीं समझते। अगर राजा को इतना अहंकार हो जाए तो देश तरक़्क़ी कैसे करेगा?



सीबीआई ने दिल्ली में न्यूज़क्लिक के परिसरों पर तलाशी ली

 सीबीआई ने दिल्ली में न्यूज़क्लिक के परिसरों पर तलाशी ली। सीबीआई ने न्यूज़क्लिक के ख़िलाफ़ विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज़ किया है।


2024 चुनाव में भाजपा से मुक्ति मिलने पर देश बहुत आगे बढ़ेगा: नड्डा के क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने के बयान पर नीतीश कुमार

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के क्षेत्रीय पार्टियों को खत्म करने के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "क्या वे(भाजपा) लोग सरकार के पैसे का सदुपयोग कर रहे हैं? वे लोग गलत प्रचार कर रहे हैं। उसका कोई मूल्य नहीं है। मैं उन लोगों के किसी बयान को नहीं देखता हूं... अगले चुनाव में भाजपा से मुक्ति मिलने पर देश बहुत आगे बढ़ेगा। मैं उन पर कुछ नहीं कहना चाहता।"



तेज रफ्तार गाड़ी ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी,2 लोगों की मृत्यु

उत्तर प्रदेश: इटावा में तेज रफ्तार गाड़ी ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी। डॉक्टर सौरभ गुप्ता ने बताया, "थाना इकदिल के छोटी फूफई नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी जिसमें 5 लोग लाए गए हैं जिसमें 2 मृत अवस्था में और 3 लोग घायल हैं।"




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन