Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

महबूबा मुफ्ती को रविशंकर प्रसाद का जवाब, अनुच्छेद-370 अब बहाल नहीं होगा

  • by: news desk
  • 24 October, 2020
 महबूबा मुफ्ती को रविशंकर प्रसाद का जवाब, अनुच्छेद-370 अब बहाल नहीं होगा

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि,''भारत के तिरंगे का जिस तरह से अपमान किया गया उसकी हम भर्त्सना करते हैं। तिरंगा देश का झंडा है, जम्मू-कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग। बता दें 370 अब बहाल नहीं होगा। एक देश में दो निशान और दो प्रधान अब नहीं चलेंगे कि यहां भी झंडा होगा वहां भी झंडा होगा|




रविशंकर प्रसाद ने कहा कि,आश्चर्य है कि तथाकथित सेक्युलर लॉबी के लोग इस मामले पर क्यों शांत हैं। जो देश में कुछ भी हो रोज भाजपा के खिलाफ झंडा लेकर खड़ा हो जाते हैं, वो महबूबा जी के इतने बड़े राष्ट्रविरोधी वक्तव्य पर भी खामोश हैं। ये दिखाता है कि उनका दोहरा चरित्र और दोहरे मानदंड क्या?




बता दें कि,''पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मेरा झंडा यह है ( जम्मू-कश्मीर का झंडा) है। जब यह झंडा वापस आएगा, तब हम वह झंडा (तिरंगा) भी फहराएंगे। जब तक हम अपना झंडा वापस नहीं पा लेते, हम कोई झंडा नहीं फहराएंगे।





महबूबा मुफ्ती के बयान पर लोगों में काफी गुस्सा है| जम्मू-कश्मीर PDP नेता फिरदौस टाक ने कहा कि,'' आज शाम PDP के जम्मू हेड ऑफिस में कुछ लोग भगवा रंग के झंडे लेकर और भगवा चोला पहने अंदर घुसे। हमारे कार्यकर्ताओं ने जब आपत्ति जताई तो वो पार्टी ऑफिस के बाहर तिरंगा लगाकर गए। बहुत सारी धमकियां दी कि वो पार्टी ऑफिस को जला देंगे, बंद कर देंगे|पुलिस को सूचित करने के बावजूद न तो यहां पर प्रोटेक्शन बढ़ाई गई न ही कोई इंतजाम किए गए|












आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन