Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश समेत सात राज्यों में 44 पुलों का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन, कहा-कनेक्टिविटी और विकास के एक नये युग की शुरूआत...

  • by: news desk
  • 12 October, 2020
लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश समेत सात राज्यों में 44 पुलों का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन, कहा-कनेक्टिविटी और विकास के एक नये युग की शुरूआत...

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन(BRO) द्वारा 7 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 286 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 44 ब्रिजों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण किया और नेचिफु टनल की भी आधारशिला रखी। सोमवार को 7 राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में बीआरओ द्वारा बनाए गए 44 पुलों (जम्मू-कश्मीर-10, लद्दाख -8, हिमाचल-2, पंजाब -4 उत्तराखंड -8, अरुणाचल -8, सिक्किम -4) का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया उद्घाटन|रक्षा मंत्री ने कहा कि,'' एक साथ इतनी संख्या में पुलों का उद्घाटन और टनल का शिलान्यास, अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। सात राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित ये पुल कनेक्टिविटी और विकास के एक नये युग की शुरूआत करेंगे|




राजनाथ सिंह ने कहा कि,आज, BRO द्वारा बनाए गए, ४४ पुलों के एक साथ उद्घाटन, और अरुणांचल प्रदेश में Nechiphu tunnel के शिलान्यास के अवसर पर, आप सभी के बीच उपस्थित होने पर मुझे बड़ी खुशी हो रही है|एक साथ इतनी संख्या में पुलों का उद्घाटन, और tunnel का शिलान्यास, अपने आप में एक बड़ा record है।  राजनाथ सिंह ने कहा कि,''पहले पाकिस्तान और अब चीन के द्वारा भी, मानो एक मिशन के तहत सीमा पर विवाद पैदा किया जा रहा है। इन देशों के साथ हमारी लगभग 7 हज़ार किलोमीटर की सीमा मिलती है, जहां किसी ने किसी सेक्टर में आए दिन तनाव बना रहता है|




राजनाथ सिंह ने कहा कि,''मुझे कहते हुए खुशी होती है कि आज से 5-6 वर्ष पहले तक BRO का वार्षिक बजट जो तीन से चार हज़ार करोड़ रुपये तक हुआ करता था, आज 11,000 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गया है। यानी लगभग तीन गुना बढ़ गया है और COVID-19 महामारी के बावजूद BRO के खर्च पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया|




राजनाथ सिंह ने कहा कि,आज हमारा देश, हर क्षेत्र में, Covid-19 के कारण उपजी अनेक समस्याओं का, समान रूप से सामना कर रहा है। वह चाहे कृषि हो या अर्थव्यवस्था, उद्योग हों या सुरक्षा व्यवस्था। सभी इससे गहरे प्रभावित हुए हैं|हमारी उत्तरी और पूर्वी सीमा पर पैदा की गयी स्थितियों से भी आप भली-भांति अवगत हैं। पहले पाकिस्तान, और अब चीन के द्वारा भी, मानो एक mission के तहत सीमा पर विवाद पैदा किया जा रहा है। इन देशों के साथ हमारी लगभग 7 हजार km की सीमा मिलती है, जहाँ आए दिन तनाव बना रहता है|




राजनाथ सिंह ने कहा कि,इतनी समस्याओं के बावजूद, हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल, और दूरदर्शी नेतृत्व में यह देश, न केवल इन संकटों का दृढ़ता से सामना कर रहा है, बल्कि सभी क्षेत्रों में बड़े और ऐतिहासिक बदलाव भी ला रहा है|हाल ही में राष्ट्र को समर्पित ‘अटल टनल, रोहतांग’, इसका जीता-जागता उदाहरण है। न केवल भारत, बल्कि विश्व के इतिहास में यह निर्माण अद्भुत, और अभूतपूर्व है। यह टनल हमारी 'राष्ट्रीय सुरक्षा', और 'हिमाचल', ‘जम्मू-कश्मीर’ और 'लद्दाख' के जनजीवन की बेहतरी में एक नया अध्याय जोड़ेगा|




इनके पुलों निर्माण से, हमारे पश्चिमी, उत्तरी और north-east के दूर-दराज के इलाकों में, Military और Civil transport में बड़ी सुविधा मिलेगी। हमारी armed forces के जवान, बड़ी संख्या में ऐसे इलाकों में तैनात होते हैं जहाँ पूरे साल transport की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है|इन पुलों में कई छोटे, तो कई बड़े पुल हैं, पर उनकी महत्ता का अंदाजा उनके आकार से नहीं लगाया जा सकता है। शिक्षा हो या स्वास्थ्य, व्यापार हो या खाद्य आपूर्ति, सेना की सामरिक आवश्यकता हो या अन्य विकास के काम, इन्हें पूरा करने में ऐसे पुलों और सड़कों की समान, और अहम भूमिका होती है: RM




सीमावर्ती इलाकों में सड़कों, सुरंगों और पुलों का लगातार निर्माण, आप लोगों की प्रतिबद्धता, और सरकार के remote areas में पहुँचने के प्रयास को दर्शाता है। ये सड़कें न केवल सामरिक जरूरतों के लिए होती हैं, बल्कि राष्ट्र के विकास में सभी की बराबर भागीदारी सुनिश्चित करती है|मुझे जानकार ख़ुशी हुई कि BRO द्वारा नवीनतम तकनीकों, और अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग करते हुए, पिछले दो वर्षों के दौरान, 2200 किलोमीटर से अधिक सड़कों की cutting की गई है। साथ ही लगभग 4200 किलोमीटर लंबी सड़कों की Surfacing की गई है: रक्षा मंत्री



लॉकडाउन की अवधि के दौरान भी, BRO ने उत्तर पूर्वी राज्यों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में निरंतर कार्य किया है। दूरदराज़ के स्थानों पर snow clearance में देरी न हो, यह  सुनिश्चित करते हुए BRO ने अपना काम सदैव जारी रखा|हमारा हमेशा प्रयास रहा है कि हम देश के विकास में जी-जान से लगे कर्मियों, और संगठनों को अधिक से अधिक सुविधा और आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराएं: रक्षा मंत्री




मुझे ख़ुशी होती है, आज से 5-6 वर्ष पहले तक, संगठन का वार्षिक budget, जो कि तीन से चार हज़ार करोड़ रूपए तक हुआ करता था, वर्तमान में 11,000 करोड़ रूपए से भी अधिक हो गया है। यानी लगभग तीन गुना बढ़ गया है, और COVID-19 महामारी के बावजूद BRO के खर्च पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है|इस अवसर पर, मैं संबंधित राज्यों/UT के लोगों, वहाँ के जनप्रतिनिधियों का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मुझे विशवास है कि आधुनिक उच्च क्षमता वाली सड़कों और पुलों के निर्माण से इन स्थानों पर और समृद्धि आएगी: रक्षा मंत्री




देश हर दिन BRO की कई उपलब्धियों के बारे में सुन रहा है। यह BRO के कर्मियों के dedication, commitment और DGBR के दूरदर्शी एवं कुशल नेतृत्व द्वारा संभव हो सका है|मैं एक बार फिर, आप सभी के सम्मिलित प्रयासों की सराहना करता हूँ, और इन पुलों के उद्घाटन, और Nechiphu tunnel के शिलान्यास पर, आप और समस्त देशवासियों को बधाई देता हूँ: रक्षा मंत्री






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन