Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

PM मोदी के 60 फीसदी से ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स फर्जी हैं, 18 हज़ार ट्विटर अकाउंट BJP के लिए 'Fake News' फैलाते: एक रिपोर्ट पर कांग्रेस

  • by: news desk
  • 16 February, 2023
PM मोदी के 60 फीसदी से ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स फर्जी हैं, 18 हज़ार ट्विटर अकाउंट BJP के लिए 'Fake News' फैलाते: एक रिपोर्ट पर कांग्रेस

 नई दिल्ली: एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ,“ PM मोदी के 60 फीसदी से ज्यादा ट्विटर फॉलोअर्स फर्जी हैं।  रिपोर्ट्स में बताया गया है कि करीब 18,000 ट्विटर अकाउंट BJP के लिए 'Fake News' फैलाते हैं। इंस्टाग्राम पर भारतीय इन्फ्लुएंसर्स के लगभग 16 मिलियन खाते नकली हैं।



कांग्रेस ने कहा कि ,“इजराइल की खुफिया कंपनी भारत के चुनावों में हेरफेर कर रही है। यह कंपनी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर दुष्प्रचार करती है। नेताओं की छवि खराब कर लोगों की राय बदलने का काम करती है। यह खुलासा 'द गार्डियन' की रिपोर्ट में हुआ है। भारत में इस कंपनी की सेवाएं कौन ले रहा है, इसकी जांच हो।



कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि ,“भारत के लोकतंत्र को भारत की ही सत्ताधारी पार्टी द्वारा हाइजैक किया जा रहा है।  देश के लोकतंत्र को प्रभावित करने के लिए इजरायल की एजेंसी की मदद ली जा रही है।  ये हिंदुस्तान में बैठकर दूसरे देशों के साथ मिलकर भारत के लोकतंत्र के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। 



कांग्रेस ने कहा कि ,“इजरायल की एक एजेंसी भारत में हैकिंग और फेक न्यूज के जरिए चुनावों में हेर-फेर कर रही है।  भारत में इसके तार किससे जुड़े हैं? इसकी जांच होनी चाहिए।



हमारे कुछ सवाल:  1. इजराइली फर्म 30 चुनावों में हेराफेरी करती है, इनमें भारत भी शामिल है पर मोदी सरकार चुप है? 

2. Pegasus पर मोदी सरकार कुछ नहीं बोली? 

3. जो Fake News फैलाई जाती है, उसमें BJP IT सेल और उनके तथाकथित पार्टनर का कितना हाथ है?



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन