Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

ED ने राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन की पूछताछ: जेल में डालने से न कंस...न रावण और न ही अंग्रेजों का शासन सलामत रहा था तो तुम्हारा कहां से रहेगा -कांग्रेस

  • by: news desk
  • 14 June, 2022
ED ने राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन की पूछताछ: जेल में डालने से न कंस...न रावण और न ही अंग्रेजों का शासन सलामत रहा था तो तुम्हारा कहां से रहेगा -कांग्रेस

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड अखबार केस में आज राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की गई| कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज मंगलवार को दूसरे दिन10 घंटे तक पूछताछ की गई| सोमवार को भी राहुल गांधी से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी।  प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लगातार तीसरे दिन कल नेशनल हेराल्ड जांच मामले में फिर से शामिल होने के लिए बोला है| 



कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च करके जा रहे कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को घसीटकर पुलिस ने वैन में बैठा लिया। उनके अलावा अन्य नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को प्रदर्शन के दौरान चोट आई है। 



कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, एआईसीसी सचिव प्रणव झा और एनएसयूआई प्रमुख नीरज कुंदन सहित पार्टी के अन्य नेताओं को वसंत कुंज पुलिस थानों में 8 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया है।



LIVE Updates


प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लगातार तीसरे दिन कल नेशनल हेराल्ड जांच मामले में फिर से शामिल होने के लिए बोला है| सोमवार को राहुल गांधी से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी।



जेल में डालने से न कंस, न रावण और न ही अंग्रेजों का शासन सलामत रहा था तो तुम्हारा कहां से रहेगा?

शक्ति सिंह गोहिल ने कहा,;;देश आज़ाद नहीं था उसके बाद भी स्वतंत्रता सेनानियों को धरना देना, प्रदर्शन और रैली निकालने से रोका नहीं जाता था। मैं भाजपा से कहूंगा कि सच को परेशान करने, जेल में डालने से न कंस, न रावण और न ही अंग्रेजों का शासन सलामत रहा था तो तुम्हारा कहां से रहेगा?|



AICC मुख्यालय को चारों तरफ़ से छावनी बना दी गई है": छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, AICC(ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) को चारों तरफ़ से घेर दिया गया है। चारों तरफ़ छावनी बना दी गई है। आज भी हमारे नेताओं को बसों के अंदर ठूसा गया है। ये लोग राहुल गांधी, सोनिया गांधी को बदनाम करके अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं| ये कांग्रेस मुक्त भारत की बात कर रहे थे, ये कर नहीं पा रहे हैं तो इस प्रकार से केंद्रीय जांच ऐजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे हैं। इन्होंने 8 सालों में एक भी भाजपा नेता के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं की सिर्फ़ विपक्ष के नेताओं के ख़िलाफ़ ही कार्रवाई की है:




राहुल गांधी को ED के समन पर कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा,''मुझे नहीं लगता है कि इनके पास ऐसा कोई सवाल है जो ये पूछना चाहते हैं। अगर उनके पास कोई मामला या सवाल होता तो वे सीधे पूछ लेते। आपको जानकारी लेने में इतना समय लग रहा है तो आप जानते ही नहीं है कि आपको क्या पूछना है| आपका कहना है कि कहीं बहुत बड़ी गड़बड़ी हुई है तो 2 सवाल पूछिए और मामला खत्म|




केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए 'अग्निपथ योजना' शुरू करने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा,'वो नौज़वान कौन होगा? RSS का कार्यकर्ता होगा या फिर बीजेपी का कार्यकर्ता होगा? यह देखने वाली बात है। चार साल के लिए हथियार चलाना सिखा रहे हो। वक़्त बताएगा कि इनकी एप्रोच क्या है|



चौथे दौर की पूछताछ के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ED ऑफिस पहुंचे

चौथे दौर की पूछताछ के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय(ED) लौटे।



तानाशाही रवैया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा,''जिस तरह से राहुल गांधी से पूछताछ की जा रही है। जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ व्यवहार किया जा रहा है, यह तो तानाशाही रवैया है। यह केंद्र सरकार की खीझ दिखाई पड़ रही है। ये लोग तानाशाही पर उतर आए हैं|



4 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ

नेशनल हेराल्ड केस में आज राहुल गांधी से ED अफसर ने 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की। इसके बाद राहुल लंच ब्रेक में ED ऑफिस से निकले और अपने बंगले पहुंच गए। लंच के बाद शाम को उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।



गांधी परिवार को जान बुझकर प्रताड़ित करने का षडयंत्र हो रहा: महाराष्ट्र कांग्रेस

नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ED की पूछताछ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "इस केस में 2015 में इन्होंने खुद क्लीन चिट दी थी अब वापस क्या हो गया। गांधी परिवार को जान बुझकर प्रताड़ित करने का षडयंत्र हो रहा है।"




क्रोनोलॉजी समझें

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,' सवाल: - आखिर मोदी सरकार को, आखिर भाजपा के निशाने पर श्री राहुल गांधी और कांग्रेस क्यों हैं? - क्या जनता के मुद्दे उठाने वाली मुखर आवाज को दबाने का षड्यंत्र है ईडी की कार्रवाई? -क्या श्री राहुल गांधी मोदी सरकार द्वारा चंद धन्ना सेठों के हित साधने में रोड़ा बने हुए हैं? -भाजपा सरकार हज़ारों करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च कर, अपने 40-50 मंत्री लगाकर, सारे मीडिया पर दबाव डालकर केवल एक आवाज़- श्री राहुल गांधी पर इतनी ज्यादा हमलावर क्यों है? ....सुरजेवाला ने कहा,;;क्या श्री राहुल गांधी मोदी सरकार द्वारा चंद धन्ना सेठों के हित साधने में रोड़ा बने हुए हैं? -भाजपा सरकार हज़ारों करोड़ रुपए विज्ञापन पर खर्च कर, अपने 40-50 मंत्री लगाकर, सारे मीडिया पर दबाव डालकर केवल एक आवाज़- श्री राहुल गांधी पर इतनी ज्यादा हमलावर क्यों है?



रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,जब चीन ने हमारे देश की सरज़मीं पर जबरन कब्ज़ा किया और हमारे जवान शहीद हुए, तो देश के पीएम ने कहा कि ‘न कोई घुसा है, न कोई आया है’। तब श्री राहुल गांधी ने सरकार को इस झूठ पर घेरा और देश की माटी के लिए, शहीदों के लिए आवाज़ उठाई|



रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,महंगाई से हो रही जनता की बदहाली पर श्री राहुल गांधी ने लगातार सरकार को घेरा। पेट्रोल-डीज़ल, रसोई गैस या खाने-पीने का सामान हो, उन्होंने लगातार देश के मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा, गरीबों, छोटे दुकानदारों, छोटे व्यापारियों के पक्ष में जोरदार आवाज़ उठाई | डूबती अर्थव्यवस्था और गिरते रुपए को लेकर, MSMEs की बदहाली, छिनती नौकरियां, चौतरफा बेरोजगारी और युवाओं के गुस्से को लेकर श्री राहुल गांधी ने लगातार आवाज़ उठाई |



रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,कोरोना में जब सरकार ने अपनी ज़िम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया, उस समय श्री राहुल गांधी ने न केवल सरकार को चेताया, बल्कि सरकार को देर से ही सही कार्यवाही के लिए मजबूर किया | जब कोरोना के टीके से पैसा वसूली कर हजारों करोड़ का मुनाफा कमाया जा रहा था, तो श्री राहुल गांधी ने आवाज़ उठाई और सरकार को मुफ़्त टीकाकरण के लिए बाध्य किया|



रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,लाखों किसान दिल्ली के बाहर आठ महीने तक बैठे थे, 700 किसान कुर्बान हो गए, तो ट्रैक्टर यात्रा कर, किसान-मज़दूरों की आवाज़ बनकर श्री राहुल गांधी ने देश के अन्नदाता की आवाज़ उठाई और मोदी सरकार को तीन काले कानून वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया | देश में नफ़रत के माहौल के खिलाफ़ और भाईचारे व अनेकता में एकता के विचार के लिए एकमात्र आवाज़ जिसने सरकार की आँख में आँख डालकर कहा कि नफ़रत से देश का भला नहीं होगा, वह श्री राहुल गांधी हैं|



रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,प्रधानमंत्री जी कभी प्राइवेट कंपनियों के नुमाइंदे बन फ्रांस में राफेल का ठेका दिलवाते हैं, तो कभी श्रीलंका में बिजली का ठेका देने का दबाव डालते हैं।  श्री राहुल गांधी ने मुट्ठीभर उद्योगपतियों और मोदी सरकार के इस गठजोड़ को बेनकाब किया|



मोदी सरकार ने बौखला कर ‘‘इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमें ट(ED)’’ के पीछे छिप सत्यनिष्ठा की आवाज पर हमला बोला

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, क्रोनोलॉजी समझें- मोदी सरकार ने बौखला कर ‘‘इलेक्शन मैनेजमेंट डिपार्टमेंट’’ - ED के पीछे छिप सत्यनिष्ठा की आवाज पर हमला बोला है।  ये हमला विपक्ष की उस निर्भीक आवाज़ पर है, जो जनता के सवालों को सरकार के सामने दृढ़ता से रखती है |भाजपाई सत्ता की एजेंसियों के डर से कितने ही लोगों ने समझौता कर, माफ़ीनामा देकर भाजपा में प्रवेश कर लिया। अब वो दूध के धुले हो गए हैं। कितनों ने घुटने टेक दिए।  लेकिन श्री राहुल गांधी ही हैं, जिन्होंने सरकार की आँख में आँख डालकर जनता के सवाल उठाए हैं| यह हमला : - उस निर्भीक आवाज़ पर है।  - जनता के मुद्दों पर है।  - बेरोज़गारों, गरीबों, छोटे दुकानदारों व व्यापारियों, मध्यम वर्ग व नौकरीपेशा, महिलाओं, दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों के अधिकारों व संविधान से जुड़े सवालों पर है| हम न डरेंगे, न झुकेंगे, न दबेंगे,  देश के लिए लड़ते रहेंगे|




कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य को पुलिस हिरासत में लेकर तुगलक रोड थाने ले जाया जा रहा है।



छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हिरासत में लिए गए

दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'मुझे भी हिरासत में ले लिया गया है ,अब देखते हैं कि ये लोग कहां ले जाते हैं| भूपेश बघेल ने कहा,''जब तक ये लोग जुर्म उठाते रहेंगे हम लोग इसी प्रकार से प्रदर्शन करते रहेंगे। केंद्र सरकार हमें ये बता दें कि 8 साल में ईडी,आईटी और CBI ने बीजेपी नेता के खिलाफ एक भी कार्रवाई की हो| 




बघेल की पुलिस से झड़प

कांग्रेस कार्यालय के पास लगे बैरिकेड पर रोके जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दिल्ली पुलिस से झड़प हो गई।  उन्होंने कहा,'' हम लोग आराम से पैदल जा रहे थे और मैं सुरक्षाकर्मियों के साथ जा रहा था लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया तो अब हमारे पास बैठने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है|



कांग्रेस पार्टी के लोग डरने वाले नहीं है....

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,;हम लोगों को जाने नहीं दिया जाएगा क्योंकि उनका उद्देश्य है कि इस सत्याग्रह में ज्यादा लोग ना जुड़ें। इसके बावजूद बॉर्डर पर लोग खड़े हैं और हर सड़क पर लोग दिखेंगे। किसी एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाना और रात भर उसे बैठाना, कहीं ऐसा कानून नहीं है| कानून के मुताबिक तो पूछताछ के बाद व्यक्ति भेज देते हैं और अगली तारीख देते हैं। कांग्रेस पार्टी के लोग डरने वाले नहीं है, यह सत्याग्रह करते रहेंगे और अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे|




 नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया।



'सत्यमेव जयते'

राहुल गांधी की ED के सामने पेशी पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत सत्यमेव ने कहा,''सत्यमेव जयते! सत्याग्रह होगा और ये लड़ाई गांव-गांव, गली-गली, कूचे-कूचे तक पहुंचेगी|



लोकतंत्र की हत्या हो रही है

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा,''ये समझ से परे है कि यहां की पुलिस प्रशासन को सरकार की ओर से कितना बड़ा दबाव झेलना पड़ रहा है। कानून अपना काम करे, 144 लगा है तो आप हिरासत में ले लीजिए लेकिन आप पार्टी कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते हैं, लोकतंत्र की हत्या हो रही है



 AICC मुख्यालय से निकले राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी मुख्यालय से निकले।



कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ED के सामने पेश होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में पार्टी मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।



हम कानून के गलत इस्तेमाल का विरोध कर रहे: पी चिदंबरम

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा- हम कानून के गलत इस्तेमाल का विरोध कर रहे है, अगर ED कानून का पालन करता है, तो हमें कोई समस्या नहीं है लेकिन ED कानून का पालन नहीं कर रही है। हम पूछ रहे हैं कि निर्धारित अपराध क्या है? इसका कोई जवाब नहीं है| किस पुलिस एजेंसी ने FIR दर्ज की है? कोई जवाब नहीं, FIR की कॉपी नहीं|



भाजपा की तानाशाही चरम सीमा पर:

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा-भाजपा पार्टी कांग्रेस के खिलाफ ऐसा बर्ताव कर रही है कि लग रहा है हम आतंकवादी हैं। भाजपा की तानाशाही चरम सीमा पर पहुंच चुकी है|



कांग्रेस पार्टी मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी,प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे। नेशनल हेराल्ड मामले की जांच के लिए आज राहुल गांधी ED के सामने पेश होंगे।




सरकार संपत्ति बेच रही, विरोध करने वालों की आवाज दबा रही: सुरजेवाला

णदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- सरकार 70 सालों में बनाई गईं संपत्तियों को बेच रही है। इसके विरोध में उठने वाली राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस डरने वाली नहीं है।



रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा-आखिर मोदी सरकार या बीजेपी के निशाने पर राहुल गांधी जी और कांग्रेस क्यों है?, ईडी की कार्रवाई क्या जनता के मुद्दे उठाने वाली मुखर आवाज़ को दबाने का षड्यंत्र हैं? केवल राहुल गांधी जी पर इतने हमलावर क्यों हैं? इन सवालों का जवाब देश को जानना जरूरी है| 



मोदी सरकार व BJP राहुल जी व कांग्रेस से इसलिए डर गई है क्योंकि जब चीन ने हमारे जमीन पर कब्ज़ा किया और हमारे जवान शहीद हुए तब PM ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि हमारे यहां न कोई घुसा और न कोई आया है,तब राहुल जी ने इस झूठ को घेरा और देश के लिए आवाज़ उठाई| महंगाई से हो रही जनता की बदहाली पर राहुल गांधी जी ने लगातार सरकार को घेरा है और सरकार के पास इसका जवाब नहीं इसलिए सरकार को राहुल गांधी से परेशानी है|




आज भी पुलिस ने कल की ही तरह इंतज़ाम किया:दिल्ली पुलिस

स्पेशल CP सागर हुड्डा ने कहा-आज भी पुलिस ने कल की ही तरह इंतज़ाम किया है, हमने आयोजकों से भी बात की है कि अगर वे बड़े तौर पर प्रदर्शन करना चाहते हैं तो उसके लिए जंतर-मंतर पर जगह दी गई है। कल दिल्ली में 449 लोगों को हिरासत में लिया गया था बाद में सभी को छोड़ दिया गया: 



राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंची प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पार्टी नेता और अपने भाई राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंची। आज नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगे।



...धारा 144 लागू

अकबर रोड के पास के इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है। इसके मद्देनज़र इलाके में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।



मोतीलाल नेहरू मार्ग के पास अतिरिक्त सुरक्षा बलों को सीआरपीसी में धारा 144 के साथ वहां और अन्य क्षेत्रों में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेता राहुल गांधी के खिलाफ ED की जांच के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं ने कल विरोध प्रदर्शन किया था।



ट्रैफिक डायवर्ट

दिल्ली ट्राफिक पुलिस ने कहा,''कृपया सुबह 7 से 12 बजे के बीच मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड जाने से बचें। विशेष इंतजामों के कारण इन सड़कों पर यातायात आवाजाही नहीं हो सकेगी|



कृपया गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन से सुबह 7 से 12 बजे के बीच बचें: दिल्ली ट्राफिक पुलिस



विशेष ट्राफिक व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन