Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

ED ने दूसरे दिन राहुल गांधी से 10 घंटे की पूछताछ, लगातार तीसरे दिन कल फिर बुलाया

  • by: news desk
  • 14 June, 2022
ED ने दूसरे दिन राहुल गांधी से 10 घंटे की पूछताछ, लगातार तीसरे दिन कल फिर बुलाया

नई दिल्ली:  नेशनल हेराल्ड केस में आज राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की गई| कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज मंगलवार को दूसरे दिन10 घंटे तक पूछताछ की गई| सोमवार को भी राहुल गांधी से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई थी।  प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लगातार तीसरे दिन कल नेशनल हेराल्ड जांच मामले में फिर से शामिल होने के लिए बोला है| 



प्रवर्तन निदेशालय(ED) के अफसर ने पहले राउंड में राहुल गांधी से 4 घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की। लंच ब्रेक में राहुल गांधी अपने बंगले पहुंचे। लंच के बाद फिर एजेंसी के दफ्तर पहुंचे जहां उनसे दूसरे राउंड की पूछताछ की गई|। उन्हें बुधवार को फिर पूछताछ के लिए एजेंसी के दफ्तर आने को कहा गया है।




कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा,''क्या भाजपा के ज्ञानी प्रवक्ता कृपया निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देंगे:  

1. पीएमएलए के तहत कौन सा 'अनुसूचित अपराध' है, जिसकी ईडी ने जांच शुरू की है? 

 2. किस पुलिस एजेंसी ने 'अनुसूचित अपराध' के संबंध में एफआईआर दर्ज की है?

3. एफआईआर कहां है?  क्या आप हमें एफआईआर की कॉपी दिखाएंगे?  

4. क्या आप जानते हैं कि 'अनुसूचित अपराध' और एफआईआर के बिना, ईडी के पास पीएमएलए के तहत जांच शुरू करने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है?



कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,'TV डिबेट और स्मृति ईरानी की प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में झूठ बोलने से सच नहीं बदलता। जवाब की उम्मीद तो नहीं है लेकिन सरकार सहित, भाजपा के घोषित और मीडिया में बैठे अघोषित प्रवक्ताओं के माध्यम से झूठी और मनगढ़ंत कहानियाँ रची जा रही हैं।  


कुछ ज़रूरी तथ्य......

● 'यंग इंडियन' एक 'नॉट-फॉर-प्रॉफिट सेक्शन-25 कंपनी' हैं जिसने श्री राम प्रसाद गोयनका ग्रुप (RPG) की डॉटेक्स कम्पनी से 14% वार्षिक ब्याज पर 1 करोड़ रुपये का ऋण लिया। इस राशि को 'यंग इंडियन' ने 14% ब्याज सहित चेक द्वारा वापस कर दिया। पूरी राशि चेक से ली गयी और वैसे ही वापस हुई 


● इनकम टैक्स और रेजिस्ट्रार ओफ़ कंपनी ने यंग इंडियन के खातों का विधिवत ऑडिट किया है।इन विभागों का नाम तो सुना होगा स्मृति जी और फ़्रिंज एलीमेंट्स ने? भाजपा ने RPG ग्रुप की कम्पनी के ख़िलाफ़ आरोप लगाए हैं। 'यंग इंडियन' इस कम्पनी के किसी भी गतिविधि या सौदे के लिए कैसे ज़िम्मेदार?



● स्वर्गीय श्री राम प्रसाद गोयनका देश के सबसे सम्मानित उद्योगपतियों में से एक थे। वह इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया (अब SBI) के पहले अध्यक्ष थे, IIT खड़गपुर के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष होने के अलावा सांसद भी रहे।



● जब स्वतंत्रता आंदोलन में AJL संचालित नैशनल हेरल्ड और नवजीवन जैसे अख़बार अंग्रेज़ों का पुरज़ोर विरोध करते थे तब भाजपाईयों के आदर्श माफ़ीनामे लिख कर मुखबिरी करते थे। AJL पर 90 करोड़ रुपए का क़र्ज़ हो गया - जिसको कांग्रेस पार्टी ने दे कर अदा किया 5/n



● AJL के बहीखाते पर बकाया ऋण था जिसको समाप्त किए बिना, कंपनी को पुनर्जीवित करना, वित्तीय सुधार करना और समाचार पत्र को पुनर्जीवित करना सम्भव नहीं था। AJL, उसकी संपत्ति और आय की सुरक्षा के हित में सबसे अच्छा विकल्प धारा 25 कंपनी (गैर-लाभकारी) को ऋण सौंपना था 6/n



● AJL का 90 करोड़ क़र्ज़ इक्विटी में तब्दील कर यंग इंडियन में ट्रान्स्फ़र हुआ।इस कम्पनी का उद्देश्य लाभ कमाना नहीं है (not for profit) इसमें एक पैसे का डिवीडेंड तनख़्वाह या अन्य कोई मुनाफ़ा शेर्होल्डर्ज़ को नहीं मिल सकता। जब एक पैसा ट्रान्स्फ़र नहीं हुआ तो मनी लॉंडरिंग कैसे हुई 7/n



● AJL की सारी सम्पत्ति अभी भी उसी के पास है, इनका कोई ट्रान्स्फ़र नहीं हुआ है, पुराने 1057 शेर्होल्डर्ज़ आज भी मौजूद हैं। पुनर्जीवन सफल हुआ, आज नवजीवन और नैशनल हेरल्ड के साप्ताहिक अंक छपते हैं, दोनों के साथ क़ौमी आवाज़ की भी वेबसाइट है, सोशल मीडिया पर मुखर हैं 8/n



● अब भाजपा का फ़्रंटल बन चुके ED की असलियत - धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत ED की कार्यवाही के लिए 2 अनिवार्यता हैं - अपराध (जिससे मनी लॉंडरिंग साबित हो) और FIR (पुलिस के द्वारा)। राहुल जी के ख़िलाफ़ दोनों ही नहीं हैं और फिर भी ED का समन-यह तुच्छ राजनीति नहीं तो क्या? 



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन