Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हमारी Responsibilities केवल अपनी Territorial Boundaries तक ही सीमित नही

  • by: news desk
  • 10 September, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हमारी Responsibilities केवल अपनी Territorial Boundaries तक ही सीमित नही

अंबाला/नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच गुरुवार को पांच राफेल लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना में शामिल हो गए हैं। इसकी बल में विधिवत तौर पर एंट्री हुई।अंबाला वायुसेना स्टेशन पर राफेल विमानों के भारतीय वायुसेना में शामिल होने के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि,''आज, 'Rafale' induction ceremony में, सर्वप्रथम  मैं France की Defence Minister, Florence Parley का, अपनी और देशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत करता हूँ। इस event में आपकी मौजूदगी वर्षों से चली आ रही हमारी मजबूत defence partnership को दर्शाती है





राजनाथ सिंह ने कहा,''Air Force में 'Rafale' का शामिल होना, एक महत्त्वपूर्ण एवं एतिहासिक क्षण है और हम सब देशवासियों के लिए इस एतिहासिक पल का गवाह बनना, गौरव का विषय है | इस अवसर पर मैं, हमारी armed forces समेत, समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ| उन्होंने कहा कि ,''राफ़ेल का IAF के बेड़े में शामिल होना भारत और France के बीच के प्रगाढ़ संबंधो को दर्शाता है | भारत और France लंबे समय से आर्थिक, सांस्कृतिक और रणनीतिक साझेदार रहे हैं। मजबूत लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था और सम्पूर्ण विश्व में शांति की कामना, हमारे आपसी संबंधो के आधार हैं|





उन्होंने कहा कि ,''आज, दुनिया में सुरक्षा के साथ-साथ, Economic और geo-strategic मुद्दे नए-नए रूपों में हमारे सामने आ रहे हैं। इनका लगातार सामना करते हुए, हम दो बड़े लोकतंत्र, एक स्थायी, सक्रिय, और future oriented संबंध बनाने और बढ़ाने में कामयाब रहे हैं|हमने न सिर्फ एक दूसरे की जरूरतों और चुनौतियों को गहराई से समझा है, बल्कि उनसे पार पाने की दिशा में कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ रहे हैं।





राजनाथ सिंह ने कहा, हम दोनों देश 'Liberty', 'Equality', 'Fraternity' और 'वसुधैव कुटुंबकम' के universal principals को मजबूत करने एवं, पूरी दुनिया में इसे प्रसारित करने के लिए भी committed है| भारत और France के बीच एक special strategic partnership, है जो समय के साथ लगातार मजबूत हो रहा है। भारत की स्वाधीनता के बाद, हमारे देश और France के बीच vibrant defence cooperation विकसित हुआ है|




उन्होंने कहा कि,''आपसी रक्षा सहयोग से हमारी Air Force ने French fighter aircraft से अपने आपको न सिर्फ equip किया है बल्कि अनेक missions को सफलतापूर्वक अंजाम भी दिया है| 1965 के war में Pakistan के खिलाफ़ हमारी विजय इस बात का गवाह है। एक बार फिर, IAF ने 1999 में, Kargil में भी यह इतिहास दोहराया|




राजनाथ सिंह ने कहा,'मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारी Air Force ने, Rafale induction के साथ जो capabilities और technological edge acquire की है, वे IAF की capabilities को revolutionalise करेंगी| आज इनका induction, पूरी दुनिया, ख़ासकर हमारी संप्रभुता की ओर उठी निगाहों के लिए एक “बड़ा और कड़ा” संदेश है। हमारी सीमाओं पर जिस तरह का माहौल हाल के दिनों में बना है, या मैं सीधा कहूँ कि बनाया गया है, उनके लिहाज़ से यह induction बहुत अहम है|




रक्षा मंत्री ने कहा,''हम यह अच्छी तरह समझते हैं कि बदलते समय के साथ हमें स्वयं को भी तैयार करना होगा। मुझे यह कहते हुए गर्व होता है, कि हमारी national security, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बड़ी प्राथमिकता रही है|जिस ताकत को आज हम अपनी आँखों से देख पा रहे हैं, उसे पाने की राह में अनेक अड़चने भी आईं। परन्तु प्रधानमंत्री जी की मजबूत इच्छाशक्ति के सामने वे सभी नेस्तनाबूत होती गईं, और हमारा मार्ग प्रशस्त होता गया। यह उन्हीं की दूरदर्शी दृष्टि का परिणाम है जिसे हम आज फलीभूत होता देख रहे हैं:RM





राजनाथ सिंह ने कहा,''हमारी responsibilities केवल अपनी Territorial Boundaries तक ही सीमित नहीं हैं, हम Indo-Pacific region और Indian Ocean Region में भी लगातार एक जिम्मेदार देश के रुप में विश्व शांति एवं अंतराष्ट्रीय community के साथ परस्पर सहयोग के लिये committed हैं|मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस region की security concerns में, India और France का दृष्टिकोण एक हैं जिसके तहत हम maritime traffic security और piracy जैसे common challenges को deal करने में एक दूसरे को cooperate कर रहे हैं: RM




रक्षा मंत्री ने कहा,,''UN Security Council के expansion, और terrorism के खिलाफ़ लड़ाई में भी India और France के common views रहे हैं। Shakti, Varuna और Garuda series की exercises, non-state actors के विरुद्ध हमारी armed forces के प्रयासों को दर्शाते हैं|Defence cooperation में कई अन्य क्षेत्रों में भी, France के साथ हमारी strong partnership रही है। Mazagaon Docks में technology transfer के तहत 6 Scorpene submarines की  building, under implementation है: रक्षा मंत्री




राजनाथ सिंह ने कहा,''इसमें से पहली submarine, INS Kalvari की 2017 में commissioning हो चुकी है। Reciprocal Logistic Support के संबंध में agreement, हमारी interoperability और joint force co-operation को बढ़ाने के हमारे संकल्प को दर्शाता है|इस अवसर पर, अपने साथी देश France को, Indian defence sector में invest करने के लिए भी invite करता हूँ। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा, ‘Self-reliant initiative’ के आह्वान पर, सरकार ने इस दिशा में कई progressive एवं positive steps उठाए हैं: RM




रक्षा मंत्री ने कहा,Strategic-partnership model के तहत Defence equipment की manufacturing, automatic route के द्वारा 74% तक Foreign Direct Investment, Uttar Pradesh और Tamil Nadu states में दो defence corridors की स्थापना, Offsets reforms इस दिशा में उठाए गये बड़े कदम हैं|मुझे विश्वास है कि French Defence Industries इसका लाभ उठाऐंगी और France, indigenisation की हमारी इस यात्रा में हमारा साथी बना रहेगा। Scorpene और Rafael के experience निश्चित ही हमारी defence partnership को और अधिक बढ़ावा देने के लिए आवश्यक गति प्रदान करेंगे: RM




उन्होंने कहा कि,''हमारी relationship ने cooperation के नए आयाम हासिल किए हैं। मुझे उम्मीद है, कि हमारे देशों के बीच sign हुए Memorandum of Understanding, दोनों देशों की economies को परस्पर लाभ पहुंचाने के लिए, भारत में एयरोस्पेस MSMEs का एक complete eco-system बनाएगा|Defence की मजबूती के पीछे हमारा उद्देश्य, हमेशा से विश्वशांति की कामना रहा है। इस राह में हमारा देश, कोई भी ऐसा कदम 'न' उठाने के लिए committed है, जिससे कहीं भी शांति भंग हो। यही अपेक्षा हम अपने पड़ोसी, और दुनिया के बाकी देशों से भी करते हैं: रक्षा मंत्री




राजनाथ सिंह ने कहा,''हाल में अपनी विदेश यात्रा में मैंने, भारत के point of view को समूचे विश्व के सामने रखा। मैनें भारत की sovereignty एवं territorial integrity को किसी भी हालात में समझौता नहीं करने के resolve से भी सबको अवगत कराया और इसके लिये हम हर संभव तैयारी करने के लिये दृढ़ संकल्पित है|मैं आज यहां भारतीय वायु सेना के साथियों को बधाई देना चाहूँगा की, सीमा पर हाल में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान, LAC के पास भारतीय वायु सेना ने जिस तेजी और सूझ-बूझ से कार्रवाई की, वह आपके commitment को दिखाता है: 





रक्षा मंत्री ने कहा,'भारतीय वायुसेना ने forward bases पर जिस तेजी से अपने assets तैनात किए, वह एक भरोसा पैदा करता है, कि हमारी वायुसेना अपने operational दायित्वों को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है|भारतीय वायु सेना, military deterrence बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और आपकी कार्रवाई किसी भी भावी युद्ध में निर्णायक होगी। जहां एक ओर हमारी भौगोलिक सीमाओं पर कायम परिस्थिति ने हमारा ध्यान खींचा है, हमें sponsored terrorism के खतरे को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए|





राजनाथ सिंह ने कहा,''आप हमारे Northern borders पर security challenges से भली-भांति अवगत हैं। ऐसे में अपनी राष्ट्र, और values की सुरक्षा के लिए हमें और अधिक मुस्तैदी से तैयार रहना होगा। हमारी चौकसी ही हमारी सुरक्षा का सबसे पहला उपाय है|मैं ऐतिहासिक 17 squadron को विशेष बधाई देना चाहूँगा। भारतीय पराक्रम के इतिहास में आपका नाम चमकीले अक्षरों में दर्ज़ है। Rafale का induction, 'Golden arrows' को नई चमक देगा। आप सभी ‘Rafale’, यानि 'तूफ़ान' की तरह गतिशील रहकर देश की ‘अखंडता’ और ‘संप्रभुता’ की रक्षा करते रहें|








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन