Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

किसान आंदोलन की आड़ में हुई हिंसा के लिए गृह मंत्री शाह ज़िम्मेदार, सुरजेवाला ने कहा- कानून व्यवस्था की नाकामी के लिए गृहमंत्री बर्खास्त हों

  • by: news desk
  • 27 January, 2021
किसान आंदोलन की आड़ में हुई हिंसा के लिए गृह मंत्री शाह ज़िम्मेदार, सुरजेवाला ने कहा- कानून व्यवस्था की नाकामी के लिए गृहमंत्री बर्खास्त हों

नई दिल्ली: कांग्रेस ने 26 जनवरी के दिन दिल्ली में हुई हिंसा के लिए गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह हिंसा योजनाबद्ध तरीके से की गई जिसे केंंद्र से संरक्षण मिला। कांग्रेस ने ये भी मांग की है कि, पीएम मोदी को गृहमंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।


कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि,''किसान आंदोलन की आड़ में हुई हिंसा के लिए सीधे-सीधे गृह मंत्री अमित शाह ज़िम्मेदारी हैं। उन्हें एक पल भी अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं, उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ये मांग है|




कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि,''दिल्ली में उपद्रव को रोकने में असफल रहे गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस उन उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज़ करने की बजाय संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं पर मुकदमा दर्ज़ कर भाजपा सरकार की साजिश को साबित करती है| सुरजेवाला ने कहा,''कानून व्यवस्था और खुफिया तंत्र की नाकामी के लिए गृहमंत्री अमित शाह बर्खास्त हों! उपद्रवियों की अगुवाई कर रहे अवांछित तत्वों पर मुकदमे दर्ज न कर किसान मोर्चा नेताओं पर मुकदमे दर्ज करने ने मोदी सरकार-उपद्रवियों की मिलीभगत व साजिश को बेनकाब किया।




कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि,''सालभर के भीतर राष्ट्रीय राजधानी में दूसरी बार हुई हिंसा को रोक पाने में बुरी तरह विफल रहने वाले श्री अमित शाह को बगैर देरी के गद्दी छोड़नी चाहिए! यदि मोदी जी अब भी उन्हें बर्खास्त नहीं करते तो साबित हो जाएगा कि श्री अमित शाह से इस पूरे हिंसा में देश के PM की प्रत्यक्ष मिलीभगत है| एक व्यक्ति की कुछ 'खास' तस्वीरों ने किसान आंदोलन को बदनाम करने वाले साजिशकर्ताओं को बेनक़ाब कर दिया।




कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि,''आज़ादी के 73 सालों में यह पहला मौका है जब कोई सरकार लाल किले जैसी राष्ट्रीय धरोहर की रक्षा करने में भी पूरी तरह नाकाम रही है। BJP करीबी व मोदी-शाह के चेले दीप सिद्धू की पूरे समय लाल किले में मौजूदगी, इस उपद्रव में मौजूदगी, किसान आंदोलन को बदनाम करने की एक सुनियोजित साजिश है!



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन