Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मुंबई में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटने वाले 3 बदमाशों को STF ने लखनऊ से किया गिरफ्तार, हीरे से जड़े 46 अंगूठियां, 4 हीरे के हार, 10 हीरे के लॉकेट और 2 जोड़ी कंगन बरामद

  • by: news desk
  • 27 January, 2021
 मुंबई में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप लूटने वाले 3 बदमाशों को STF ने लखनऊ से किया गिरफ्तार, हीरे से जड़े 46 अंगूठियां, 4 हीरे के हार, 10 हीरे के लॉकेट और 2 जोड़ी कंगन बरामद

लखनऊ: यूपी एसटीएफ (Uttar Pradesh STF) ने मुंबई (Mumbai) में दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम को लूटने वाले तीन बदमाशों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। मुंबई में मीरा रोड पर ज्वेलरी शॉप में डकैती हुई थी इसमें 3 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया।




मुंबई में मीरा रोड पर स्थित ज्वेलरी शोरूम में बदमाशों ने गन प्‍वाइंट पर सवा करोड़ की लूट हुई थी। एसटीएफ ने गिरफ्तार लुटेरों के पास लाखों के गहने, 5.27 लाख रुपए बरामद किए हैं। इनके पास से पुलिस से लूटी एक रिवॉल्वर भी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में गाजीपुर का विनय कुमार सिंह, जौनपुर का दिनेश निषाद और वाराणसी का शैलेंद्र कुमार मिश्र शामिल है।



उत्तर प्रदेश STF के ADG अमिताभ यश ने बताया, "गिरफ़्तार अभियुक्तों के पास से  हीरे से जड़े 46 अंगूठियां, 4 हीरे के हार, 10 हीरे के लॉकेट, 2 जोड़ी कंगन और 1 पिस्तौल बरामद हुई।"




एसटीएफ के मुताबिक, मुंबई के मीरा रोड स्थित एस कुमार गोल्ड एंड डायमंड शॉप में लूट की घटना के संबंध में मुंबई पुलिस की तरफ से सहयोग मांगा गया था। जांच में पता चला कि गाजीपुर का एक शख्स गैंग चला रहा है, जो देश और प्रदेश में कई जगह डकैती को अंजाम दे चुका है। मुखब‍िर की सूचना पर पता चला कि गैंग इस समय लखनऊ में है और डकैती को अंजाम देने वाला है। यूपी एसटीएफ और मुंबई पुलिस की संयुक्‍त टीम ने छापेमारी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।


गाजीपुर के बदमाश विनय कुमार सिंह ने हत्‍या और लूट की कई वारदातों को स्‍वीकार किया है। उसने बताया कि गैंग की देश और प्रदेश के कई ठिकानों पर लूट की योजना थी। बदमाश ने बताया कि गोआ के कैसीनो, प्रयागराज के सुभाष चौराहे के पास ज्वैलरी शॉप, लखनऊ के फन मॉल के पास ज्वेलरी शॉप पर लूट की योजना थी। विनय ने बताया कि उसके गैंग में शैलेद्र, दिनेश, आजमगढ़ का संजीत, गाजीपुर का सेनू सिंह शामिल हैं। 7 जनवरी को मुंबई के मीरा रोड स्थित ज्वेलरी शोरूम में लूट की, इसके बाद लूट का सारा माल आपस में बांट लिया।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन