Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

BJP और Amit Shah की Delhi पुलिस ने एक गुंडे को बचाने के लिए 'ग़ैर क़ानूनी' तरीक़े से पंजाब पुलिस को बंधक बनाया : AAP

  • by: news desk
  • 06 May, 2022
BJP और  Amit Shah की Delhi पुलिस ने एक गुंडे को बचाने के लिए 'ग़ैर क़ानूनी' तरीक़े से पंजाब पुलिस को बंधक बनाया : AAP

नई दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी धमकी से संबंधित मामले में पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ़्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद बग्गा को मोहाली ले जा रही पंजाब पुलिस की गाड़ी को हरियाणा पुलिस ने रोक लिया| तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस के कब्जे से दिल्ली पुलिस ने अपने पास ले लिया है। दिल्ली पुलिस बग्गा को लेकर कुरुक्षेत्र से दिल्ली राजधानी के लिए रवाना हो गई है। 



पंजाब पुलिस को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोके जाने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने BJP पर हमला बोला है | आम आदमी पार्टी (आप) विधायक आतिशी ने कहा,''न BJP और Amit Shah की Delhi पुलिस ने एक गुंडे को बचाने के लिए, ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से पंजाब पुलिस को बंधक बनाया।



आतिशी ने कहा,''Tajinder Bagga ने पंजाब में हिंसा भड़काने की कोशिश की। Punjab Police ने उन पर एक Case दर्ज किया,5 बार Summon भेजा, पूरी क़ानूनी प्रक्रिया का पालन किया। लेकिन BJP और Amit Shah की Delhi पुलिस ने एक गुंडे को बचाने के लिए, ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से पंजाब पुलिस को बंधक बनाया।



BJP, हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस ने आज जो ग़ैर क़ानूनी काम किया है उससे BJP का असली रूप सामने आ गया- गुंडों को बचाना BJP का धर्म है। जब कोई गुंडा पकड़ा जाता है तो उसे बचाने के लिए BJP पूरा सरकारी तंत्र लगा देती है क्योंकि BJP ख़ुद गुंडों-दंगाइयों की पार्टी है।


आतिशी ने कहा,''BJP के गुंडे तजिंदर बग्गा पर मामले- दंगे के लिए भड़काऊ भाषण देने के दोषी, धर्म/जाति के आधार पर हिंसा भड़काना, Supreme court  के वरिष्ठ वकील पर हमला,  लेखक पर हमला, अमित शाह के Road Show में हिंसा,  अवैध घुसपैठ कर शख्स पर हमला

List लंबी है कि पढ़ते हुए आधा दिन बीत जाए|


https://www.thevirallines.net/india-news-punjab-police-who-was-taking-tajinder-pal-singh-bagga-to-mohali-after-arresting-them-was-stopped-by-haryana-police-in-kurukshetra 



आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ट्वीट कर बताया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी धमकी से संबंधित मामले में पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ़्तार किया है।



आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने लिखा,''लुच्चे-लफ़ंगो की पार्टी भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को दिया था “जीने नही देंगे” की धमकी।


https://www.thevirallines.net/india-news-bjp-leader-tajinder-pal-singh-bagga-arrested-by-punjab-police-on-friday 



वहीँ,  तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ 'अपहरण' का मामला दर्ज कर लिया है| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित धमकी देने के आरोप में पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेता तजिंदर बग्गा की गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज़ किया है।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन