Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

केजरीवाल के खिलाफ 'विवादित' टिप्पणी मामले में पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को किया गिरफ़्तार

  • by: news desk
  • 06 May, 2022
केजरीवाल के खिलाफ 'विवादित' टिप्पणी मामले में पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को किया गिरफ़्तार

नई दिल्ली:  भाजपा के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंंजाब पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी धमकी से संबंधित मामले में पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ़्तार किया है। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ट्वीट कर बताया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी धमकी से संबंधित मामले में पंजाब पुलिस ने भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ़्तार किया है।



आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने लिखा,''लुच्चे-लफ़ंगो की पार्टी भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ़्तार किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को दिया था “जीने नही देंगे” की धमकी।



भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने कहा कि ,''सुबह घर पर पहले 2 पुलिसकर्मी आए जो पहले भी 2-3 बार नोटिस लेकर आए हैं। फिर अचानक 10-15 पुलिसकर्मी घर में घुसे और उसे(तजिंदर पाल सिंह बग्गा) खींचकर ले जाने लगे। वीडियो बनाने के लिए मैंने फोन उठाया तो मुझे कमरे में ले गए|



प्रीतपाल सिंह बग्गा ने कहा कि,''मेरा फोन भी छीन लिया, तजिंदर का फोन भी ले गए हैं। मेरे मुंह पर पंच किया... केस के बारे में कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को हत्या की धमकी दी है| 



दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि,दिल्ली पुलिस को बिना किसी पूर्व सूचना दिए पंजाब पुलिस तजिंदर बग्गा को घर से अवैध तरह से गिरफ़्तार कर ले गई। पंजाब पुलिस ने उनके पिता के साथ मारपीट की और उनके पिता ने इसके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़ की है। हमारे पास तजिंदर बग्गा की कोई जानकारी नहीं है|


https://www.thevirallines.net/india-news-punjab-police-reached-kumar-vishwass-house-to-take-action-in-the-remark-case-against-kejriwal


बता दें कि,''अरविंद केजरीवाल की आलोचना करने पर पंजाब पुलिस ने 'आप' के एक नेता की शिकायत के बाद, भड़काऊ भाषण देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक भयादोहन करने के आरोपों को लेकर बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही, पंजाब पुलिस ने दिल्ली भाजपा के एक अन्य नेता एवं मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख नवीन कुमार जिंदल ने खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। बीते दिनों, बग्गा और जिंदल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस ने इन दोनों नेताओं के घरों पर दबिश भी दी थी, लेकिन तब यह दोनों अपने घरों पर नहीं मिले थे।




 


आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन