Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कांग्रेस सरकार ने 20 करोड़ से ज़्यादा लोगों को ग़रीबी से निकाला, मोदी जी ने वापस गरीबी में डाला: राहुल गांधी

  • by: news desk
  • 17 January, 2023
कांग्रेस सरकार ने 20 करोड़ से ज़्यादा लोगों को ग़रीबी से निकाला, मोदी जी ने वापस गरीबी में डाला: राहुल गांधी

होशियारपुर /नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमारी जब सरकार थी, हमने रिकॉर्ड लोगों को इस देश में रिकॉर्ड लोगों को गरीबी से निकाला था। हमने यूपीए सरकार में 20 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीबी से बाहर निकाला था। उन लोगों को नरेन्द्र मोदी जी ने वापस गरीबी में डाल दिया है। 



दरअसल, एक प्रश्न पर कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा गरीब लोग हिन्दुस्तान में हैं तो यदि आपकी सरकार आती है तो क्या कुछ करेंगे, के उत्तर में श्री राहुल गांधी ने कहा कि हमारी जब सरकार थी, हमने रिकॉर्ड लोगों को इस देश में रिकॉर्ड लोगों को गरीबी से निकाला था। 20 करोड़ से ज्यादा लोगों को हमने गरीबी से निकाला था, यूपीए की सरकार में, उन लोगों को नरेन्द्र मोदी जी ने वापस गरीबी में डाल दिया है। 



श्री गांधी ने कहा कि, हमारी पॉलिसीज़ हिन्दुस्तान को इकॉनोमिकली आगे बढ़ाने की होती है, मगर हमारी पॉलिसीज़ गरीब लोगों की रक्षा करने की भी होती हैं। चाहे वो मनरेगा हो, चाहे वो भोजन का अधिकार हो, चाहे वो जमीनी अधिग्रहण बिल हो, ट्राइबल राइट्स हों, तो हम प्रोटेक्ट करके लोगों को, देश को आगे ले जाते हैं और मुझे लगता है कि हिन्दुस्तान के सामने सेन्ट्रल प्रॉब्लम, अनएम्प्लॉयमेंट का प्रॉब्लम है।   जो स्मॉल और मीडियम इन्डस्ट्रीज पर आक्रमण हो रहा है, जो किसानों पर आक्रमण हो रहा है, इसके कारण बेरोजगारी बढ़ रही है। तो हमें किसानों की और स्मॉल और मीडियम बिजनेसेज़ की रक्षा करनी पड़ेगी और उनको बढ़ावा देकर ये जो बेरोजगारी है, इसको मिटाना पड़ेगा।



पंजाब के होशियारपुर में प्रेस कांफ्रेस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा- अब भारत जोड़ो यात्रा को चार महीने से ज्यादा हो गए हैं। यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई और अब पंजाब से निकल रही है। कल हम हिमाचल में होंगे। यात्रा का लक्ष्य हिंदुस्तान में जो नफरत फैलाई जा रही है, हिंसा फैलाई जा रही है, उसके खिलाफ खड़े होना। जो बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, जो महंगाई बढ़ती जा रही है और जो इन्कम इनक्वैलिटी बढ़ती जा रही है, उसके खिलाफ हमने ये यात्रा शुरू की और बहुत सफल यात्रा रही है।



राहुल गांधी ने कहा- दो आंकड़े मुझे आज मिले हैं, मैं आपको बताना चाहता हूं, इन्कम इनइक्वैलिटी के बारे में। हिंदुस्तान के 21 सबसे अमीर लोगों के पास उतना ही धन है जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है, पहला आंकड़ा। दूसरा आंकड़ा - हिंदुस्तान के सबसे अमीर एक प्रतिशत के पास हिंदुस्तान का 40 प्रतिशत धन है। तो ये हिंदुस्तान की जो इनक्वैलिटी है, उसके आंकड़े हैं और इन चीजों के खिलाफ हमने ये यात्रा शुरू की है।



Report- देश की 40% से ज्यादा संपत्ति पर 1% अमीरों का कब्जा, 50% आबादी के पास सिर्फ 3% संपत्ति 








आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन