Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दशकों से लोगों की 'खून पसीने की कमाई व Tax' से खड़ी कंपनियां एवं सार्वजनिक उपक्रम ‘Fire Sale’ में मोदी जी बेच रहे हैं: कांग्रेस

  • by: news desk
  • 03 May, 2022
दशकों से लोगों की 'खून पसीने की कमाई व Tax' से खड़ी कंपनियां एवं सार्वजनिक उपक्रम ‘Fire Sale’ में मोदी जी बेच रहे हैं: कांग्रेस

नई दिल्ली:  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,'' मोदी सरकार देश के सबसे बड़े व्यापार को अक्षय तृतीया के ऐन मौके पर बेच रही है - LIC, जिसे 1956 में पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और कांग्रेस ने संजोया था। जो इस देश की मिल्कियत है | 



रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,''LIC का नारा है- 'जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी' तो हम मोदी जी से पूछ रहे हैं कि फिर इतनी जल्दबाजी क्यों?



सुरजेवाला ने कहा,'दशकों से 140 करोड लोगों के खून पसीने की कमाई व कर से खड़ी की गई कंपनियां और सार्वजनिक उपक्रम मोदी जी फायर सेल में बेच रहे हैं। उनको दोनों हाथों से बेरहमी से लूटा रहे हैं और अब बारी आई है LIC जैसी सर्वश्रेष्ठ और सबसे बड़ी कंपनी की| इसका अवमूल्यन कैसे हो गया? 2 महीने में ही देश की सबसे बड़ी संस्था, जिसमें 30 करोड़ देशवासियों का हिस्सा है। अगर एक परिवार में आप 4 सदस्य मान ले तो 120 करोड़ देशवासी हो गए |





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन