Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

किसानों के साथ जनरल डायर जैसा व्यवहार कर रही है खट्टर सरकार, किसानों का खून बहा रही BJP सरकार: हरियाणा में किसानों पर पुलिस की 'बर्बरता' पर भड़की कांग्रेस

  • by: news desk
  • 28 August, 2021
किसानों के साथ जनरल डायर जैसा व्यवहार कर रही है खट्टर सरकार, किसानों का खून बहा रही BJP सरकार: हरियाणा में किसानों पर पुलिस की 'बर्बरता' पर भड़की कांग्रेस

किसानों से जनरल डायर जैसा व्यवहार कर रही खट्टर सरकार

● पहले मोदी-खट्टर सरकारों ने तीन काले कानूनों से खेती का खून किया,

अब भाजपा-जजपा सरकार किसानों का खून बहा रही है


नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा में किसानों पर हुई "बर्बरता" को लेकर मोदी -खट्टर सरकार पर हमला बोला| उन्होंने कहा,''गुरू मोदी जी ने आज पंजाब में जलियांवाला बाग के लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया और शिष्य खट्टर जी ने करनाल में अन्नदाताओं पर लाठीचार्ज करवा के जनरल डायर जैसी बरर्बता का लाइव प्रसारण करवा दिया?...रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,''शर्म करो भाजपा-जजपा सरकार! डूब मरो, न्याय करो, बेक़सूर अन्नदाताओं को रिहा करो !



किसानों पर पुलिस की 'बर्बरता' पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,''आज भाजपा-जजपा की 'कायर सरकार ने करनाल में अन्नदाता किसान पर बेरहमी और बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज कर एक बार फिर "जनरल डायर" की याद दिला दी। शांतिप्रिय तरीके से विरोध कर रहे किसानों को जानवरों की तरह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। दर्जनों लहुलुहान हो गए और सैकड़ों को चोटें आई। 



उन्होंने कहा,''एक बार फिर यह साबित हो गया कि अन्नदाता किसान के असली 'दुश-मन' हैं - दुष्यंत चौटाला और मनोहर लाल खट्टर। भाजपा-जजपा सरकार ने मिलकर पिछले नौ महीनों से किसानों के हिस्से में लाठीचार्ज, पानी की बौछारें, आंसू गैस के गोले तथा कीलें व नश्तरों की प्रताड़ना लिख दी है। 25 नवंबर, 2020 से आज तक किसान-मजदूर के सीने पर मोदी व खट्टर सरकारों ने लगातार वार किया है और खून बहाया है। 25 नवंबर को जब किसानों ने गांधीवादी तरीके से दिल्ली की ओर कूच किया, तो अंबाला, सिरसा, पलवल और राजस्थान बॉर्डर से जगह-जगह सड़कें खोद, ठंडे पानी की बौछारें मार, अश्रुगैस के गोले चला तथा किसानों के सर पर लाठियां मार उनका रास्ता रोका गया। 



रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आगे कहा,''पिछले नौ महीने में अंबाला, कालका, पीपली, करनाल, जींद, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, सिरसा और प्रदेश के हर कोने में भाजपा-जजपा सरकार ने किसानों की आवाज को कुचलने के लिए पुलिस से लाठियां बरसवाई, पर न आवाज़ दबी, न सिर झुके और न संकल्प टूटा। एक बात साफ है - 'धरती के भगवान किसान पर ऐसी बर्बरता एक दानव रूपी सरकार ही कर सकती है। देश और हरियाणा की सत्ता अब दानवों के हाथ में आ गई है, जो भाग्यविधाता अन्नदाता किसान की आत्मा और शरीर को लहुलुहान कर रहे हैं।



उन्होंने कहा,'' करनाल में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सार्वजनिक वीडियो से यह साफ है कि मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से किसानों के सिरों पर लाठियां बरसाकर कातिलाना हमला करने का आदेश दिया था। वो किसान, जो खेत को खून पसीने से सींचकर देश की भूख मिटाता है, उसे बेरहमी और बर्बरता से पीट-पीट कर खून से नहला दिया गया है। 



रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा,''कारण - तीन काले कानूनों के माध्यम से भाजपा-जजपा खेती को चंद पूंजीपतियों की दासी बनाना चाहती है और किसान की अगली फसल और अगली नस्ल को उन पूंजीपतियों का गुलाम । पर किसान को न कभी सत्ता और जुल्म झुका पाए हैं, और न कभी किसानों के भविष्य को रौंदकर भाजपा-जजपा यह कर पाएगी। 



सुरजेवाला ने कहा,''याद रहे कि मोदी-खट्टर सरकारों पर "क्रूरताओं और बर्बरताओं" का मुकदमा चलेगा।  किसानों की राह में बिछाए गए "कील और कांटे" - उनकी “शहादतें" व नौ महीने से सड़कों पर पड़े किसान की "वेदनाएं" इसकी गवाह बनेंगी और प्रजातंत्र के देवता का फैसला एक नज़ीर बनेगा ताकि भविष्य के भारत में फिर कभी कोई तानाशाह अन्नदाता के खिलाफ ऐसा दुस्साहस न कर पाए। श्री मनोहर लाल खट्टर - दुष्यंत चौटाला ने आज किसान नहीं, हमारे 'भगवान' को पीटा है..... सज़ा मिलेगी। सड़कों पर बहते और किसानों के शरीर से रिसते खून को आने वाली तमाम नस्लें याद रखेंगी। अब भी समय है - या किसान के साथ खड़े हो जाईये या गद्दी छोड़ दीजिए।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन