Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

BJP और TRS का काम जनता का पैसा लूटना, दोनों पार्टियाँ लोकतंत्र के खिलाफ: तमिलनाडु में राहुल गांधी

  • by: news desk
  • 27 October, 2022
 BJP और TRS का काम जनता का पैसा लूटना,  दोनों पार्टियाँ लोकतंत्र के खिलाफ: तमिलनाडु में राहुल गांधी

नारायणपेट: Bharat Jodo Yatra Day 50: तीन दिन के ब्रेक के बाद कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' आज  (27 अक्टूबर, 2022 को) से फिर शुरु हो गई है।  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत तेलंगाना के नारायणपेट जिले के मकतल से की गई थी। इसके बाद आज, गुरुवार शाम को नारायणपेट में विशाल सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि,'' कुछ दिन से हम भारत जोड़ो यात्रा पर चल रहे हैं, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और अब तेलंगाना से ये यात्रा निकल रही है और ये जाकर कश्मीर में रुकेगी। यात्रा का लक्ष्य हिंदुस्तान में जो नफरत, जो हिंसा फैलाई जा रही है, उसके खिलाफ खड़ा होना और नफरत से लड़ना है।



 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा,''दिल्ली में नरेन्द्र मोदी जी की सरकार है और यहां तेलंगाना में केसीआर की सरकार है। लोकसभा में जो भी बिल नरेन्द्र मोदी जी पास करवाना चाहते थे, टीआरएस उनको पूरा समर्थन देती थी। जो तीन काले किसान के खिलाफ कानून थे, पूरा समर्थन टीआरएस ने उनको दिया और हम असेंबली में कानून के खिलाफ रेजोल्यूशन लाए और टीआरएस ने समर्थन नहीं दिया।



तो मैं यहाँ साफ कहना चाहता हूँ, हमारे लिए टीआरएस और बीजेपी एक ही चीज है। ये एक ही सिक्के के दो भाग हैं और ये दोनों एक साथ मिलकर काम करते हैं, ये आपको समझने की जरुरत है। ये एक दूसरे की मदद करते हैं। दिल्ली में टीआरएस उनकी मदद करती है और तेलंगाना में बीजेपी इनकी मदद करती है और दोनों की दोनों पार्टियाँ लोकतंत्र के खिलाफ हैं। पैसे की राजनीति करती हैं, एमएलए खरीदने का काम करती हैं, सरकार गिराने का काम करती हैं और शायद देश की सबसे भ्रष्ट सरकार आज तेलंगाना में है।



जहाँ भी ये चोरी कर सकते हैं, ये चोरी करते हैं। 15 हजार करोड़ रुपए का मियापुर लैंड स्कैम किया। कालेश्वरम प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार किया और अभी तक वो प्रोजेक्ट खत्म नहीं हुआ है और तेलंगाना में मैं किसानों से बात कर रहा हूँ और तेलंगाना के सब किसान ये कह रहे हैं कि जो बीजेपी सेंटर में करती है, वो टीआरएस यहाँ करती है।



पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ भाईयों और बहनों, ये दो (BJP और TRS) राजनीतिक पार्टी  नहीं हैं, ये बिजनेसेज हैं। इन दोनों का काम जनता का पैसा लूटना है और कुछ करते नहीं हैं ये। तेलंगाना में और देश में सबसे ज्यादा आज भ्रष्टाचार है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, बढ़ती जा रही है, बढ़ती जा रही है। नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू की और हिंदुस्तान की जो रीढ़ की हड्डी है, रोजगार बनाने की रीढ़ की हड्डी, उसको तोड़ दिया।



राहुल गांधी ने कहा,''भाईयों और बहनों, देश को रोजगार छोटे व्यापारी, स्मॉल और मीडियम बिजनेस चलाने वाले लोग देते हैं। नोटबंदी ने और जीएसटी ने लाखों छोटे व्यापारियों को, स्मॉल एंड मीडियम बिजनेसेज को बंद कर दिया। आज हालत है कि देश चाहे भी, तेलंगाना चाहे भी रोजगार नहीं दिया जा सकता। ये हिंदुस्तान और तेलंगाना की सच्चाई है और एक तरफ बेरोजगारी, तो दूसरी तरफ महंगाई। पेट्रोल के दाम, डीजल के दाम बढ़ते जाते हैं। गैस सिलेंडर 400 रुपए का होता था, मोदी जी शिकायत करते थे, आज हजार रुपए का हो गया है, मोदी जी एक शब्द नहीं कहते हैं। बेरोजगारी और महंगाई के बीच में तेलंगाना की जनता पिस जाती है। इन मुद्दों को उठाने के लिए हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरु की है और आज सुबह से आपने अपनी शक्ति, अपना प्यार इस यात्रा को दिया।



 कांग्रेस नेता ने कहा,''3500 किलोमीटर चलना आसान काम नहीं होता है। मगर आपने अपनी शक्ति देकर काम आसान कर दिया। 7-8 घंटे चलते है, पता भी नहीं चलता। तो आप सबका दिल से मैं धन्यवाद करना चाहता हूँ। आपने इस यात्रा को इतनी शक्ति दी है कि अब ये बस कश्मीर में जाकर रुकेगी। 





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन