Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बाबरी पर कोर्ट के फैसले को ओवैसी ने बताया अदालत की तारीख में काला दिन, कहा-कांग्रेस पार्टी है जड़, इनकी हुकूमत में रखी गईं मूर्तियां..

  • by: news desk
  • 30 September, 2020
बाबरी पर कोर्ट के फैसले को ओवैसी ने बताया अदालत की तारीख में काला दिन, कहा-कांग्रेस पार्टी है जड़, इनकी हुकूमत में रखी गईं मूर्तियां..

नई दिल्ली: बाबरी मस्जिद विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 साल बाद अपना फैसला सुनाया। अदालत ने सभी आरोपियों को बरी किया। अदालत ने कहा कि मस्जिद का विध्वंस सुनियोजित नहीं था।इस मामले में प्रमुख लोगों में बाला साहेब ठाकरे, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, राम विलास वेदान्ती, चंपत राय, साध्वी ऋतंभरा, वियन कटियार, पवन कुमार पांडे, ब्रजभूषण शरण सिंह, कल्याण सिंह समेत अन्य कई आरोपी बनाये गए थे। 




 कोर्ट के इस फैसले के बाद AMIMI प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ''CBI कोर्ट का आज का ये फैसला भारत की अदालत की तारीख का एक काला दिन है। सारी दुनिया जानती है कि बीजेपी, RSS, विश्व हिन्दू परिषद, शिवसेना और कांग्रेस पार्टी की मौजूदगी में विध्वंस हुआ। इसकी जड़ कांग्रेस पार्टी है, इनकी हुकूमत में मूर्तियां रखी गईं|




असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि,''मैं उम्मीद करता हूं कि सीबीआई अपनी स्वतंत्रता के लिए अपील करेगा, नहीं करेगा तो मैं ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के ज़िम्मेदारों से गुजारिश करूंगा कि वो इस फैसले के खिलाफ अपील करें| ओवैसी ने ट्विट कर लिखा कि ,''वही क़ातिल, वही मुंसिफ़, अदालत उस की, वो शाहिद....बहुत से फ़ैसलों में अब तरफदारी भी होती है|





अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी 32 आरोपियों को बरी किया। इस निर्णय से बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट जाएंगे।



जफरयाब जिलानी ने कहा कि यह निर्णय बिल्कुल न्याय विपरीत है। सबूतों की पूरी तरह अनदेखी की गयी है। यह कानून के खिलाफ है। इसके खिलाफ हम हाईकोर्ट जाएंगे। जिसको यह लोग सबूत नहीं मान रहे वह पूरी तरह से सबूत है। इसके लिए दो लोगों के बयान काफी होते हैं।




अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को विवादित ढांचा विध्वंस केस में सीबीआई की विशेष अदालत से बरी होने पर पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने जय श्री राम कहकर फैसले का स्वागत किया। लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि अब वह करोड़ों देशवासियों की तरह अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण पूरा होते देखना चाहते हैं।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन