Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सेना प्रमुख का पद संभालने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले जनरल मनोज पांडेय

  • by: news desk
  • 02 May, 2022
सेना प्रमुख का पद संभालने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले जनरल मनोज पांडेय

नई दिल्ली:  भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष (CoAS) जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pande) ने सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Raksha Mantri Rajnath Singh) से मुलाकात की।




बता दे कि भारतीय सेना के अनुभवी लेफ्टीनेंट जनरल मनोज पांडेय शनिवार को देश के नए सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं| इसी के साथ मनोज कुमार पांडे 29वें थल सेना प्रमुख बन गए हैं| 



इससे पहले 28वें थलसेना प्रमुख एमएम नरवणे थे, जो शनिवार को अपने पद से सेवानिवृत हो चुके हैं| वहीं, मनोज कुमार पांडेय कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं, जो चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बने हैं|



रविवार को (1 मई 2022 ) मनोज पांडे ने कहा था,''''मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मुझे थल सेना के नेतृत्व का दायित्व सौंपा जा रहा है जिसे मैं पूरी विनम्रता से स्वीकार करता हूं। भारतीय सेना का एक गौरवशाली इतिहास रहा है जिसने देश की सुरक्षा और अखंडता को कायम रखने के कार्य में बखूबी काम किया है|


उसी प्रकार थलसेना का देश निर्माण में उतना ही योगदान रहा है। मैं देशवासियों को आश्वासन देना चाहता हूं कि भारतीय सेना स्वतंत्रता , स्वाधीनता और समानता पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मेरी कोशिश रहेगी कि पूर्ववर्तियों द्वारा किए गए अच्छे काम को मैं आगे बढ़ाओं|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन