Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

वोटिंग के दिन रोड शो कर रहे, प्रचार में बच्चों का दुरुपयोग कर रहे, लेकिन EC चुप: कांग्रेस का पीएम मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कहा- कानूनी तौर पर उठाएंगे मामला

  • by: news desk
  • 05 December, 2022
वोटिंग के दिन रोड शो कर रहे, प्रचार में बच्चों का दुरुपयोग कर रहे, लेकिन EC चुप: कांग्रेस का पीएम मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कहा- कानूनी तौर पर उठाएंगे मामला

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है| कांग्रेस का आरोप है कि वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है| कांग्रेस ने कहा कि,  'गुजरात में हमारे आदिवासी विधायक कांति लाल खराडी पर रात 02:30 बजे जानलेवा हमला किया गया। MLA को जंगल में छिपकर जान बचानी पड़ी, लेकिन चुनाव आयोग चुप है। PM मोदी रोड शो निकाल रहे हैं, प्रचार में बच्चों का दुरुपयोग कर रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग चुप है। 



कांग्रेस ने कहा कि, प्रधानमंत्री वोट देने निकलते हैं ढाई घंटे का रोड शो करते वे निकलते हैं, आपकी मजबूरियां आप दिखाते हैं लाईव, चुनाव आयोग की क्या मजबूरियां हैं कि वो लाईव भी देखता है, चुप भी रहता है। गांधी जी के तीन बंदर हुआ करते थे, उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता, उन्हें कुछ सुनाई नहीं देता। 



कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को एआईसीसी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, 'अभी जब हम बात कर रहे हैं गुजरात में दूसरे और अन्तिम चरण का चुनाव हो रहा है। पिछले एक महीने से मैं लगातार गुजरात में था, लगातार हम लोग चुनाव आयोग में चिट्ठी पत्री करते रहे, वहां जाकर दस्तक देते रहे उनके दरवाजे पर, हमने चुनाव आयोग के आगे अपनी गुहार लगाई थी और आज मैं और आप जब वोट देने जाते हैं वोट की कीमत, मेरे भी वोट की कीमत उतनी है जितनी इस देश के प्रधानमंत्री के वोट की कीमत, कोई अलग तो है नहीं कोई ज्यादा तो होती नहीं या कम भी नहीं हो जाती ।


प्रधानमंत्री वोट देने निकलते हैं ढाई घंटे का रोड शो करते वे निकलते हैं

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'प्रधानमंत्री वोट देने निकलते हैं ढाई घंटे का रोड शो करते वे निकलते हैं, आपकी मजबूरियां आप दिखाते हैं लाईव, चुनाव आयोग की क्या मजबूरियां हैं कि वो लाईव भी देखता है, चुप भी रहता है। गांधी जी के तीन बंदर हुआ करते थे, उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता, उन्हें कुछ सुनाई नहीं देता। 



कान्तीभाई खराड़ी पर जानलेवा हमला...

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'कल रात को हमारे आदिवासी एमएलए दान्ता एक विधानसभा क्षेत्र है उसके उम्मीदवार कान्तीभाई खराड़ी दोपहर को चुनाव आयोग को लिखकर देते हैं कि मुझे अतिरिक्त सुरक्षा मेरे को खतरा है। चुनाव आयोग को न सुनाई देता है, न दिखाई देता है कुछ नहीं, रात को उन पर जानलेवा हमला होता है वो जंगल में जाकर छिप जाते हैं रात को ढाई बजे,  हम उनको जाकर तीन बजेबचा पाते हैं, चुनाव आयोग चुप।


प्रचार में बच्चों का दुरुपयोग कर रहे PM 
पवन खेड़ा ने कहा,''बच्चों को प्रचार में उनका दुरूपयोग करने का आरोप हमने चुनाव आयोग के समक्ष जाकर प्रधानमंत्री पर लगाए क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पे अपने ऑफिशियल ट्विटर पे ये ट्वीट किया था एक बच्ची का पूरा प्रचार प्रधानमंत्री कर रहे। हम शायद तारीख 25 मांगा समय हमने में आयोग चुनाव गए कोथा आज दिन 5 मिलते मिलते समय को 20 या को 19 हुआ क्या मालूम नहीं हमें चुप आयोग चुनाव तारीख 5 गई हो, क्या भारती जनता पार्टी को चुनाव आयोग की तरफ से एक नोटिस गया ये तो आफिशियल ट्विटर हैंडल है हम तो कुछ कह नहीं रहे हैं।



हम आपमें से कुछ लोगों ने सुना होगा 'अब तक दिल-ए-ख़ुश-फ़हम को तुझ से हैं उमीदें, ये आख़िरी शमएँ भी बुझाने के लिए आ' चुनाव आयोग से हम तो सिर्फ कह रहे हैं जो हमारी गलतफहमी है आपके बारे में उसी को इज्जत कर दीजिए, उसी का सत्कार कर दीजिए, आदर कर दीजिए, सुन तो लीजिए कोई फर्क नहीं पड़ता।


प्रधानमंत्री प्रथम चरण जिस दिन पोलिंग हो रही थी, उस दिन भी रोड शो कर रहे हैं
कांग्रेस नेता ने कहा,'''प्रधानमंत्री प्रथम चरण जिस दिन पोलिंग हो रही थी उस दिन रोड शो कर रहे हैं और लाईव चल रहा है प्रचार क्या ये तमाम् जो प्रचार होता है प्रधान मंत्री का भारतीय जनता पार्टी के खर्चों में नहीं जुड़ना चाहिए। आप लोग लाईव दिखाते हो आपको हम अगर विज्ञापन देते हैं किसी चैनल को पॉलिटिकल विज्ञापन तो जो रेटस आप लेते हैं इलेक्शन में हमारी ये अभी इस पर हम आगे भी कदम उठाने वाले हैं सिर्फ आपको सूचित कर रहे हैं आपको विश्वास में ले रहे हैं आपकी भी कमाई होगी चैनल्स की, आपके मालिक भी बड़े खुश हो जायेंगे हमसे, बड़े वैसे दुखी रहते हैं हमसे, ये तमाम जो आज लाईव दिखाया चैनल्स ने इसका बिल जरूर भेजिए भारतीय जनता पार्टी को हम आपकी सहायता करेंगे इसमें उस बिल की भरपाई करवाने में। तीन घण्टे का विज्ञापन अगर बताईए आपकी चैनल्स पर चल रहा हो मुफ्त में क्यों चला रहे हो साहब, कुछ ले लीजिए जब 93 हो रहते क्यों पीछे लोग आप तो हैं रहे मिल को पार्टी जनता भारतीय सबोन्ड रलइलेक्टो प्रतिशत भारतीय वो और है रही हो हत्या दहाड़े दिन की लोकतंत्र से तरह जिस उनसे करवाईए भी खर्च ह सीधे-सीधे लबिल्कु मैं हैं शामिल उसमें प्रधानमंत्री और है रही कर पार्टी जनताम लोग आरोप लगा रहे हैं और चुनाव आयोग जिस तरह से बैठा है मूँह, कान और आँखे बन्द करके पीढियाँ माफ नहीं कर सकती चुनाव आयोग की इस चुप्पी को।



BJP के स्टीकर लगी गाड़ियों शराब बांट रही
कांग्रेस नेता ने कहा,''सरे आम जहाँ नशाबंदी है वहाँ शराब बिक रही है वीडियो हमने भेजे चुनाव आयोग को पूरी तरह से हर माध्यम से चुनाव आयोग तक सूचना पहुंचाई भारतीय जनता पार्टी के स्टीकर लगी गाडियां शराब बांट रहीं है गुजरात जैसे प्रदेश में जहां नशा बंदी है चुनाव से एक दिन पहले कोई फर्क नहीं पड़ता है चुनाव आयोग को। आपका भी हित इसमें है कि इस आवाज को आप उठाईए इन मुद्दों को आप प्रखरता से उठाईए मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूं आपके जो ऑनर्स है वे भी बड़ प्रसन्न होंगे इस बात से मुफ्त में मत दिखाइए ये सारे विज्ञापन चल रहे हैं आपके सवालों का स्वागत है।

कानूनी तौर पर उठाएंगे मामला 
एक प्रश्न के उत्तर में पवन खेड़ा ने कहा कि बिल्कुल लगातार हम लिख भी रहे हैं और ये जो आज रोड़ शो वाला मामला , इस पर आगे हम कुछ कार्यवाही करने वाले हैं। चर्चा हमारी हमारी चल रही है, हमारे कानूनविद भी जो हैं उनसे भी चर्चा हो रही है। इसको हम बहुत बड़े स्तर पर जरुर उठाएंगे, क्योंकि इसमें लोकतंत्र को तो नुकसान हो ही रहा है, हमारे प्रिय चैनल मालिकों का भी बहुत नुकसान हो रहा है।



उम्मीद थी कि चुनाव आयोग जागेगा
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री पवन खेड़ा ने कहा कि अच्छा सवाल है, उसी पर चर्चा कर रहे हैं। हमें उम्मीद थी चुनाव आयोग से कि जागेगा, लेकिन कोई जागते हुए सोने की एक्टिंग कर रहा हो, तो उसको जगाना असंभव होता है। बड़ा अफसोस होता है ये देखकर कि चुनाव आयोग आंख मूंद कर सब कुछ सुनते हुए भी अनसुना कर रहा है। प्रधानमंत्री हों, हमारे नेता हों, खरगे जी हों, राहुल जी हों, सबका अधिकार है प्रचार करें। कहीं एक चरण का चुनाव चल रहा है, दूसरे चरण में प्रचार नहीं रुक जाता है, करिए। जो उसका लाइव टेलीकास्ट है, उस दिन मुझे लगता है उस पर उसको खर्चों में शामिल करना जरुरी है। उस पार्टी के खर्चों में वो शामिल होना चाहिए, उसको विज्ञापन की दृष्टि से देखा जाना चाहिए, वो खबर नहीं है, वो विज्ञापन है।


मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन सरेआम, बहुत जल्दी हम इस पर कुछ कदम उठाएंगे


मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन को लेकर पूछे एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री पवन खेड़ा ने कहा कि बिल्कुल, यही मुद्दा मैंने उठाया है, इस प्रेस वार्ता में और आपने सवाल भी बिल्कुल सही पूछा। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन सरेआम है, लगातार किया जा रहा है। 2017 से हमने देखा, ये परंपरा इन्होंने शुरु की है और हम पूरी उम्मीद करते थे कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा, हमारी शिकायतों पर कुछ एक्शन लेगा, लेकिन चुनाव आयोग डरा हुआ है। तो अब लीगल रिकोर्स क्या हो सकता है, क्या कानूनी कदम उठाए जा सकते हैं, जैसा कि मैंने आपको बताया, उस पर हमारी चर्चा शुरु हुई है। बहुत जल्दी हम इस पर कुछ कदम उठाएंगे।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन