Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा : अवैध खनन माफियाओं पर कर्नलगंज SDM का कहर, छापेमारी में मिट्टी लदी दो ट्राली बरामद ,प्रधान के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

  • by: news desk
  • 28 May, 2021
गोंडा : अवैध खनन माफियाओं पर कर्नलगंज SDM का कहर, छापेमारी में मिट्टी लदी दो ट्राली बरामद ,प्रधान के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

गोंडा:  खबर गोंडा से है जहां कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में खनन माफिया बेखौफ होकर अपना काला कारोबार कर रहे हैं छतौरा गांव में रात्रि लगभग 11:00 बजे अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना कर्नलगंज के उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक को मिली। मुखबिर की सूचना पर एसडीएम बिना पुलिस फोर्स के ही घटनास्थल पर पहुंच गए और वहां पर अवैध तरीके से मिट्टी का खनन किया जा रहा था और मिट्टियों से भरी ट्राली आ जा रही थी जैसे ही उप जिलाधिकारी ने ट्रैक्टर के ड्राइवरों से पूछताछ की तो पता दर परत घटना का खुलासा हुआ और एसडीएम ने कई ट्रैक्टर ट्राली की चाबी लेकर आगे बढ़ते चले गए लेकिन जैसे ही इस पूरे कार्रवाई की भनक खनन माफिया व मौजूदा ग्राम प्रधान को हुई तो वह एक डुप्लीकेट चाबी ड्राइवरों को दे दिया जिससे ड्राइवर अवैध मिट्टी से लदे वाहनों को लेकर वहां से फरार हो गए|




 जब उप जिला अधिकारी वहां पहुंचे तो सारी गाड़ियां वहां से गायब थी और खनन माफिया एसडीएम से ही उलझ गया जिस पर एसडीएम ने कटरा थाना प्रभारी को फोर्स के साथ आने को कहा। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी अवैध वाहनों को थाने लेकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और उप जिलाधिकारी के इस कार्रवाई से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।




 एसडीएम के इस कार्यवाही से धीरे-धीरे वहां पर लोगों की भीड़ बढ़ना शुरू हो गई तो जैसे तैसे सख्त रुख अपनाते हुए एसडीएम ने सभी को थाने चलने को कहा लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन होने के बाद पुलिस को पूरी बात की जानकारी क्यों नहीं थी।एसडीएम ने साफ कर दिया है कि हमारे तहसील क्षेत्र में अवैध खनन वह अवैध भूमाफिया से संबंधित कोई भी कार्य की सूचना मिलेगी तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी चाहे वह कोई भी हो। कर्नलगंज के उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक ने पूर्व में छापेमारी के दौरान मिट्टी लदी एक ट्राली को सीज करने की कार्यवाही की जा चुकी है।




ताजा मामला कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खिंदूरी गांव का है जहां से सटे हुए छतौरा गांव में रात्रि लगभग 11:00 बजे अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना कर्नलगंज के उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक को मिली। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए एसडीएम शत्रुघ्न पाठक ने अकेले ही स्थलीय निरीक्षण करते हुए छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान एसडीएम शत्रोहन पाठक ने खिंदूरी गांव से होते हुए छतौरा की ओर बढ़ना प्रारंभ किया, जहां रास्ते में ही मिट्टी लदी अवैध खनन करके लाई गई ट्राली बरामद हुई। जिसको तुरंत उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक- ने अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन कार्रवाई के दौरान चालक गाड़ी से फरार हो गया। कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए उपजिलाधिकारी शत्रोहन पाठक खनन स्थल की ओर बढ़े। जहां रास्ते में अवैध खनन करके लाई गई मिट्टी लदी दो और ट्राली भी बरामद हुई। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने ट्राली व चालक को अपने कब्जे में ले लिया। 




पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि आगे दो और ट्रालियां तथा क्रीपर मशीन से खनन किया जा रहा है। जिस पर घटनास्थल पर पहुंचने पर एक ट्राली मौके से भाग निकली तथा 1 ट्राली और बरामद हुई। एसडीएम को  घटनास्थल पर पहुंचने से पहले जेसीबी मालिक को भनक लगते ही जेसीब वहां से एक के बाद एक लगातार तीन अवैध मिट्टी से लदी हुई ट्रालियां उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक- के छापेमारी में बरामद हुई। जिसके बाद पूछताछ के दौरान छतौरा गांव के प्रधान मोहम्मद उमर के द्वारा खनन का कार्य करवाए जाने की जानकारी मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंचे छतौरा गांव के प्रधान मोहम्मद उमर ने चालाकी दिखाते हुए उपजिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक- की गैर मौजूदगी में बारमद की गई सभी ट्रालियों को घटनास्थल से फरार करवा दिया गया।




वीओ_2 - यही नहीं छतौरा गांव के प्रधान मोहम्मद उमर ने बातचीत के दौरान  उपजिलाधिकारी से अभद्रता भी की। वही गांव में अकेले मौजूद उप जिलाधिकारी को लगातार लोगों की भीड़ ने घेरना शुरू कर दिया। जिस पर एसडीएम ने कड़ा रुख दिखाते हुए, प्रधान के द्वारा बरामद की गई चार ट्रालियों को घटनास्थल से फरार कराने तथा एसडीएम से अभद्रता करने को लेकर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही का आदेश दिया। मामले के दौरान तुरंत फरार ट्रालियों की छानबीन शुरू की। पुलिस की छानबीन के दौरान दो ट्रालियां बरामद हो गई लेकिन दो ट्रालियां भागने में कामयाब हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान तथा बरामद की गई ट्राली को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली कटरा ले गई। प्रधान के द्वारा की गई अभद्रता से नाराज उपजिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के द्वारा अवैध मिट्टी खनन करने तथा निरीक्षण में बरामद की गई ट्रालियों को भगाने के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 




फाइनल वीओ - वही पूरे मामले को लेकर उपजिलाधिकारी करनैलगंज शत्रुघ्न पाठक ने बताया कि क्षेत्र में भू-माफिया तथा अवैध खनन माफियाओं को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। अगर कहीं भी अवैध तरीके से खनन व कब्जेदारी की जानकारी पाई गई तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




रिपोर्ट-अतुल कुमार यादव

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन