Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

UP Board 10th Result: फतेहपुर के प्रिंस पटेल ने हाईस्कूल में किया टॉप, कहा- मुझे उम्मीद थी कि मुझे....

  • by: news desk
  • 18 June, 2022
UP Board 10th Result: फतेहपुर के प्रिंस पटेल ने हाईस्कूल में किया टॉप, कहा- मुझे उम्मीद थी कि मुझे....

UP Board Result 2022:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(UPMSP) ने 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए। फतेहपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 % अंक प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया।  कानपुर नगर के अनुभान इंटर कॉलेज के छात्र प्रिंस पटेल ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया।



प्रिंस पटेल मूलतः फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं और वह कानपुर में हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं| उन्होंने बताया, "मुझे अच्छे अंक मिलने की उम्मीद थी। मैं कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को देता हूं।"




"मुझे उम्मीद थी कि मुझे अच्छे अंक मिलेंगे। मैं इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देना चाहता हूं।"




 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के थे और 24,11,035 परीक्षार्थी इंटरमीडियट के थे। हालांकि, इनमें से लगभग 48 लाख छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए हैं।बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 और बालिकाओं का प्रतिशत 91.69 प्रतिशत है




हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कुल 2781645 छात्र पंजीकृत थे। संस्थागत और व्यक्तिगत 2520634 शामिल हुए। 2222745 सफल हुए। बालिकाओं के पास होने का प्रतिशत 6.44 प्रतिशत अधिक है। हाई स्कूल का परसेंट 88.18 फीसदी है| कानपुर नगर के अनुभान इंटर कॉलेज के छात्र प्रिंस पटेल 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर बने हैं। उन्होंने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। दूसरे स्थान पर दो छात्राएं संस्कृति ठाकुर और किरन कुशवाहा रही हैं। कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर रहे। परीक्षा में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 और छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.05 रहा है।
 

https://www.thevirallines.net/prayagraj-news-uttar-pradesh-up-board-10th-result-10th-result-declared-88-18-percent-students-passed 



-प्रथम स्थान कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने हासिल किया।

- दूसरे स्थान पर मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानुपर नगर की किरन कुशवाहा रहीं।

- तीसरे स्थान पर कनौज के अनिकेत शर्मा रहे।

- चौथे स्थान पर प्रयागराज से पलक अवस्थी और आस्था सिंह रहीं।

- पांचवे स्थान पर सीतापुर की एकता वर्मा, अथर्व श्रीवास्तव, नैंसी वर्मा और प्रांशी द्विवेदी रहें।

- सीतापुर की शीतल वर्मा ने छठा स्थान प्राप्त किया।

- सातवें स्थान पर मऊ की इषिता वर्मा, कशिश यादव और हर्षिता शर्मा रहीं।

- आठवें स्थान पर रायबरेली के अजय प्रताप सिंह, राज यादव, ओमशी सिंह, अंजलि चौहान और आशुतोष कुमार रहे।

- नवें स्थान पर शिवा, अनुप्रिया जैन और रोशनी निषाद रहीं।

- 10 वें स्थान पर अभय पटेल, हर्षिता सिंह, आस्था तिवारी, निष्ठा यादव ओर अंशू यादव रहीं।



https://www.thevirallines.net/pratapgarh-news-uttar-pradesh-up-board-12th-result-85-33-percent-students-pass-in-12th-fatehpur-s-divyanshi-tops-with-95-4-percent-marks 



यहां रिजल्ट देखे 

माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन