Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Honour killing: इटावा में किशोरी के तीन हत्यारे गिरफ्तार, मां ने ही चाचा के साथ मिलकर की थी बेटी की हत्या..फिर शव को नहर में फेंका

  • by: news desk
  • 20 April, 2022
Honour killing: इटावा में किशोरी के तीन हत्यारे गिरफ्तार, मां ने ही चाचा के साथ मिलकर की थी बेटी की हत्या..फिर शव को नहर में फेंका

इटावा:  यूपी के इटावा जिले के थाना क्षेत्र जसवन्तनगर के ग्राम भतौरा में मारकर नहर में फेंकी गई किशोरी की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। किशोरी की हत्या उसकी मां और चाचा ने की थी। 12 अप्रैल को मां और चाचा ने दोस्त संग मिलकर 16 साल की बेटी की जान ले ली| आरोपी परिवार को किशोरी का प्रेम करना रास नहीं आया"| यही वजह है कि मां और चाचा ने पहले 16 वर्षीय बेटी की जान ले ली| उसके बाद शव को मोटरसाइकिल से ले जा कर नहर में फेंक दिया गया था| 20 अप्रैल को थाना जसवंतनगर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका की हत्या कर शव नहर में फेंकने वाले मृतका की मां रेनू देवी, चाचा ब्रजेश कुमार और चाचा के दोस्त दलवीर सिंह उर्फ मोटे को गिरफ्तार किया गया।




13 अप्रैल, 2022 को थाना क्षेत्र  के ग्राम भतौरा नहर पुल में पानी में एक अज्ञात बालिका का शव बरामद हुआ था जिसकी शिनाख्त अरविन्द धोबी की पुत्री मुस्कान निवासी ग्राम कछपुरा थाना जसवन्तनगर इटावा के रूप हुयी थी। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण एन्टीमोर्टम स्टेगुलेशन आया। शव मिलने के बाद 18 अप्रैल को मृतका की मां रेनू देवी पत्नी अरविन्द कुमार ने बेटी (मृतका) को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा हत्या करके शव नहर में फेक देने के आरोप में भागीरथ तथा शिवसागर के खिलाफ FIR पंजीकृत कराया था।



13 अप्रैल, थाना जसवंतनगर क्षेत्रांतर्गत नहर में मिले 14 वर्षीय नाबालिग बालिका के शव की घटना का अनावरण करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर को निर्देशित किया गया था जिसमें क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर द्वारा थाना जसवंतनगर से पुलिस टीम गठित कर घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही थी .इसी क्रम में इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल आधार पर संकलित साक्ष्यों से उक्त नाबालिग बालिका के परिजनों की संलिप्तता प्रकाश में आई। जांचोपरांत नाबालिग बालिका की हत्या कर शव नहर में फेंकने की घटना में मृतिका के परिजनों की संलिप्तता प्रमाणित होने पर पुलिस टीम द्वारा आज 20 अप्रैल को मुखबिर की सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों से मृतिका की मां, चाचा व चाचा के 01 साथी को गिरफ्तार किया गया।



पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि;; नाबालिग बालिका मुस्कान पूर्व में दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहती थी जहाँ पर उसके मोहल्ले में ही रहने वाले लडके भागीरथ से दोस्ती हो गयी थी।  बदनामी की वजह से लडकी के पिता ने अपनी लडकी व पत्नी को गांव भेज दिया था| फिर भी मृतका अपने दोस्त भागीरथ के सम्पर्क में थी और घटना की सुबह 12 अप्रैल को भी भागीरथ अपने दोस्त शिवसागर के साथ मृतका के गाँव के पास देखा गया था, जिसके सम्बन्ध में परिजनों को पता चला । 



बालिका के दोबारा कहीं जाने की शंका पर बदनामी के डर से आरोपी परिजनों द्वारा बालिका की हत्या कर शव को मोटरसाइकिल से ले जा कर नहर में फेंक दिया गया था एवं पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से मृतिका की मां द्वारा थाना जसवंतनगर पर भागीरथ तथा शिवसागर नामजद अभियोग पंजीकृत कराया गया था।



पुलिस ने बताया,''गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व मृतिका का मोबाइल फोन अभियुक्त दलबीर सिंह के नगला बेनीसाल थाना जसवन्तनगर स्थित घर से बरामद किया गया। मृतका की मां द्वारा थाना जसवंतनगर पर नाबालिग बालिका के अपहरण एवं हत्या के संबंध मे पंजीकृत कराये गये मु0अ0सं0 132/22 धारा 363, 302, 201 भादवि में धारा 363 भादवि का लोप करते हुए प्रकाश में आए साक्ष्यों के क्रम में धारा 34 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है। 




गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता:

1. दलवीर सिंह उर्फ मोटे पुत्र श्यामसिंह जाटव निवासी नगला बेनीसाल थाना जसवन्तनगर इटावा। 

2. ब्रजेश कुमार पुत्र मनीराम धोवी निवासी कछपुरा थाना जसवन्तगर इटावा।।

3. रेनू देवी पत्नी अरविन्द कुमार निवासिनी ग्राम कछपुरा थाना जसवन्तनगर इटावा। 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन