Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

“ भगवान ने बचाई जान, वरना अंजलि जैसा होता मेरा हाल”: कार से घसीटे जाने की घटना पर बोलीं स्वाति मालीवाल

  • by: news desk
  • 19 January, 2023
“ भगवान ने बचाई जान, वरना अंजलि जैसा होता मेरा हाल”: कार से घसीटे जाने की घटना पर बोलीं स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल को नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने 15 मीटर तक घसीटा। मामले में पुलिस स्टेशन कोटला मुबारकपुर पुलिस ने 47 वर्षीय आरोपी ड्राइवर हरीश चंद्र को अरेस्ट कर लिया है। उसकी कार भी जब्त कर ली गई है| DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा "... उसने (कार ड्राइवर) मुझे 10-15 मीटर तक घसीटा। मेरी टीम का एक आदमी और मैं चिल्लाई और फिर उसने मुझे छोड़ दिया। अगर वह मुझे नहीं छोड़ता तो, तो  मेरे साथ वैसी ही घटना होती जैसी अंजलि के साथ हुई थी."



स्वाति मालीवाल को कार से घसीटे के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने दिल्ली कमिश्नर को चिट्ठी लिख कर राजधानी में महिला सुरक्षा पर सवाल उठाये है|



कार से घसीटे जाने की घटना पर DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा कि,''मैं कल रात दिल्ली में निरीक्षण करने निकली थी। एक गाड़ी मेरे पास आई, उसमें जो आदमी बैठा हुआ था वो नशे में धुत था। वो मुझे गाड़ी में बैठने के लिए पूछने लगा और मेरे मना करने पर वो गुस्से में चला गया। थोड़ी देर बाद वो फिर आया, मुझे गंदे-गंदे इशारें करने लगा| जब मैंने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने गाड़ी का शीशा ऊपर कर दिया...उसने मुझे 10-15 मीटर तक घसीटा। मेरी टीम के एक आदमी और मैंने चिल्लाया फिर उसने मुझे छोड़ा। अगर वह मुझे नहीं छोड़ता तो मेरे साथ भी अंजलि की तरह बहुत बड़ी घटना हो जाती|



घटना गुरुवार तड़के करीब 3 बजकर 11 मिनट पर एम्स के गेट नंबर-2 के अपोजिट साइड पर घटी|  स्वाति मालिवाल दिल्ली की सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा का रियलिटी चेक करने निकली थीं| उसी दौरान उनके साथ बदसलूकी हुई और कार से घसीटा गया| इस मामले में पुलिस ने आरोपी हरीश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया है|



स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट में कहा,“कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात  Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन