Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली में कार ने स्वाति मालीवाल को 15 मीटर तक घसीटा: ड्राइवर ने पहले की छेड़छाड़, फिर घसीटा, आरोपी गिरफ्तार; बोलीं- यदि राजधानी में DCW प्रमुख ही सुरक्षित नहीं, तो...

  • by: news desk
  • 19 January, 2023
दिल्ली में कार ने स्वाति मालीवाल को 15 मीटर तक घसीटा: ड्राइवर ने पहले की छेड़छाड़, फिर घसीटा, आरोपी गिरफ्तार; बोलीं- यदि राजधानी में DCW प्रमुख ही सुरक्षित नहीं, तो...

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने 15 मीटर तक घसीटा। ''नशे में धुत'' कार ड्राइवर ने दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल से साथ छेड़छाड़ की और फिर 15 मीटर तक घसीटा। घटना गुरुवार तड़के करीब 3 बजकर 11 मिनट पर एम्स के गेट नंबर-2 के अपोजिट साइड पर घटी| इसके बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस में लिखित शिकायत की| संगम विहार के रहने वाले आरोपी 47 साल के हरीश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है| वहीं उसकी कार भी जब्त कर ली गई है| 



इस घटना को लेकर स्वाति ने कहा कि उनके साथ अंजलि जैसा हादसा होने वाला था। उन्हें बस भगवान ने बचा लिया। DCW प्रमुख ने बताया कि कार की खिड़की में उनका हाथ फंस जाने के बाद एक नशे में धुत व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसे घसीटा|


 47 वर्षीय आरोपी हरीश चंद्र, ने - नशे की हालत में - DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़ की और बाद में जब स्वाति का हाथ कार की खिड़की में फंस गया तो उसे घसीटा| पुलिस स्टेशन कोटला मुबारकपुर पुलिस ने हरीश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया। उसकी कार को सीज कर दिया।

दिल्ली पुलिस ने कहा,“ गुरुवार तड़के करीब 3:11 बजे एम्स गेट 2 के अपोजिट साइड (DCW प्रमुख) स्वाति मालीवाल को एक कार द्वारा 10-15 मीटर तक घसीटा गया| पुलिस ने कहा,“ ड्राइवर हरीश चंद्र ने स्वाति को अपनी कार में बैठने के लिए कहा, जिसके बाद स्वाति ने उसे (ड्राइवर को) फटकार करने लगी, तभी ड्राइवर ने अचानक कार का शीशा बंद कर लिया जिससे,स्वाति का हाथ कार की खिड़की में फंस गया और वह उन्हें 10-15 मीटर घसीट ले गया|


यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए...

स्वाति मालीवाल ने कहा,“कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात  Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।



स्वाति मालीवाल ने कहा,“ जब वे दिल्ली की सड़कों पर महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रही थी, तो नशे में धुत एक कार ड्राइवर उनके पास आया और अपनी कार में उनसे बैठने की जिद करने लगा। जब स्वाति ने मना कर दिया तो वह कार लेकर आगे चला गया, लेकिन 10 मिनट बाद फिर यू-टर्न लेकर आया और बगल में चलने लगा।


इसके बाद वह उनके साथ छेड़छाड़ करने लगा, गंदे इशारे करने लगा। जब स्वाति उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ीं तो उसने गाड़ी के शीशे बंद कर दिए। इस दौरान स्वाति का हाथ शीशे में फंसा रह गया, लेकिन आरोपी रुका नहीं। वह करीब 15 मीटर तक स्वाति को घसीटता रहा।



स्वाति ने कहा कि मेरी टीम के लोग कुछ दूरी पर मेरा इंतजार कर रहे थे। जब उन्होंने मुझे कार से घिसटते हुए देखा तो एक टीम मेंबर जोर से चिल्लाया। उसकी आवाज सुनकर आरोपी ने मुझे छोड़ा। अगर वो मुझे नहीं छोड़ता तो मेरे साथ वैसी ही घटना होती जैसी अंजलि के साथ हुई थी।



दिल्ली में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल

मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है| रेखा शर्मा ने कहा,“हमने मामले में संज्ञान लेते हुए कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है। मामला बहुत गंभीर है, DCW प्रमुख महिला सुरक्षा को देखने बाहर जाती हैं और उनके साथ इस प्रकार की घटना घटती है। इससे दिल्ली में महिला सुरक्षा पर सवाल उठता है|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन