Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और तिहाड़ के पूर्व DG धमका रहे: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का एक और 'लेटर बम', केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप

  • by: news desk
  • 05 November, 2022
दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और तिहाड़ के पूर्व DG धमका रहे: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का एक और 'लेटर बम', केजरीवाल पर भी गंभीर आरोप

नई दिल्ली: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली के उपराज्यापल से मेरी शिकायत के सार्वजनिक होने के बाद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व-तिहाड़ DG मुझे धमकी दे रहे हैं।



"केजरीवाल जी आपने मुझे सीटों के बदले में पार्टी को 500 करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए 20-30 व्यक्तियों को लाने के लिए क्यों मजबूर किया," सुकेश चंद्रशेखर के पत्र में लिखा है जिसकी पुष्टि उनके वकील ने की है।



200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने बताया कि,''लेटर में सुकेश ने केजरीवाल से पूछा है कि केजरीवाल जी आपने मुझे सीटों के बदले 500 करोड़ रुपये इकट्ठे करने के लिए 20-30 लोग लाने के लिए मजबूर क्यों किया।


सुकेश चंद्रशेखर के पास सारे सबूत हैं, जो वे एजेंसियों को देने के लिए तैयार हैं:

सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने कहा कि, “चिठ्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने बताया है कि 2015 से ही उनका संपर्क AAP के साथ था। सुकेश चंद्रशेखर ने LG साहब को एक चिट्टी लिखी थी जिसमें उन्होंने कहा था कि उनसे जेल में जबरन पैसे मांगे जा रहे हैं, इसके आधार पर DG  का ट्रांसफर भी किया गया है| अनंत मलिक ने कहा कि, “सुकेश चंद्रशेखर इस पर जांच की मांग कर रहे हैं। वे दावा कर रहे हैं कि उनके पास सारे सबूत हैं जो वे एजेंसियों को देने के लिए तैयार हैं|



हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है

 सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, “  MCD और गुजरात में बुरी तरह हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है - वो रोज़ केजरीवाल जी के ख़िलाफ़ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसके केस में उसे मदद करेगी। मैंने सुना है अगले हफ़्ते उसे नड्डा जी बीजेपी में शामिल करवायेंगे।



सिसोदिया ने कहा कि, “इन्होंने (BJP ने)  झूठी FIR कर मेरे घर रेड करवाई, बैंक लॉकर तलाश लिए, मेरे गाँव में जाँच कर ली लेकिन मेरे ख़िलाफ़ कहीं कुछ नहीं मिला  आज इन्होंने मेरे PA के घर पर ईडी की रेड करी वहाँ भी कुछ नहीं मिला तो अब उसको गिरफ़्तार कर के ले गये है. भाजपा वालो! चुनाव में हार का इतना डर..



सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये दिए...कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने AAP नेता पर लगाए गंभीर आरोप 


इससे पहले पूर्वी दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया था कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने जेल में उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10 करोड़ रुपये की 'उगाही' की थी। साथी ही DG जेल संदीप गोयल को भी 12.50 करोड़ रुपये दिए। सुकेश चंद्रशेखर ने यह भी दावा किया है कि, वह सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता है और उसने आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपये दिए हैं| 



कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से दिल्ली के LG को पत्र लिखा था जिसमें सत्येंद्र जैन और DG जेल पर धमकी-दबाव का आरोप लगाया था। पत्र में कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के वकील द्वारा पुष्टि की गई हैं कि उन्होंने दावा किया कि वे (कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर) सत्येंद्र जैन को 2015 से जानते हैं और उन्हें जबरदस्ती 10 करोड़ रुपये संरक्षण राशि और 12.50 करोड़ रुपये  DG जेल को देने के लिए मजबूर किया गया था।


महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 'लेटर बम' के बाद हटाए गए डीजी जेल संदीप गोयल 


वहीं, सुकेश का यह भी कहना था कि उसने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से पूरे प्रकरण की जांच की मांग की थी| इसके साथ-साथ महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने सत्येंद्र जैन पर जेल महानिदेशक के जरिये याचिका वापस लेने का दबाव बनाने के साथ प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है।


जब मिल बैठेंगे तीन यार, गुजेंगी तिहाड़ की दीवार: ठग सुकेश चंद्रशेखर के लेटर बम पर भाजपा का वार 


सुकेश का कहना है कि, '2017 में मेरी गिरफ्तारी के बाद मुझे तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया और मिस्टर सत्येंद्र जैन कई बार मिलने आए, जिनके पास जेल मंत्री का पोर्टफोलियो था। 2019 में दोबारा जैन आए और उनके सेक्रेट्री ने मुझसे प्रोटेक्शन मनी के नाम पर हर महीने 2 करोड़ रुपये देने को कहा। इसके बदले में मुझे जेल के भीतर सुविधाएं देने की बात कही गई।' सुकेश ने यह भी कहा है कि उसने दक्षिण भारत में आम आदमी पार्टी में एक अहम पद दिये जाने के वादे के बाद 50 करोड़ रुपये दिये थे। 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन