Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली: सत्य निकेतन इलाके में गिरी इमारत, 2 लोगों की मौत

  • by: news desk
  • 25 April, 2022
दिल्ली: सत्य निकेतन इलाके में गिरी इमारत, 2 लोगों की मौत

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के सत्य निकेतन में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक इमारत भरभराकर गिर गई|  दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में बिल्डिंग गिर गई| इस हादसे में  2 लोगों की मौत हो गई।सत्य निकेतन में आज दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने के बाद NDRF कर्मियों ने 5  लोगों को बचाया। बचाव अभियान जारी|



सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया| जिसके बाद घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पांचों मजदूरों को बचाया गया| 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।



जानकारी के मुताबिक इस तीन मंजिला इमारत में रेनोवेशन का काम चल रहा था, जिस समय इमारत गिरी उस समय वहां मजदूर काम कर रहे थे|भारी भरकम मलबा गिरा पड़ा है और उसे हटाने का काम जारी है| 



पुलिस अधिकारियों का कहना है कि,''सत्य निकेतन में आज दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने के बाद मलबे से पांचवें व्यक्ति को बचाया गया।



सत्य निकेतन में हुई दुर्घटना पर एनडीआरएफ अधिकारी गोवर्धन बेरवा ने बताया,''अभी तक जिन लोगों को रेस्क्यू किया गया है उनमे से 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कुल 4 से 5 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी। हमारी 25 टीमें लोगों को बचाने में जुटी हुई हैं| 



दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यन ने बताया,''जानकारी में आया कि इमारत की मरम्मत का काम चल रहा था। इमारत डेंजर जोन में थी, निगम ने 31 मार्च को इसपर नोटिस चिपकाया था, पत्र की कॉपी हमारे पास है। हमारी जानकारी में आया है कि 2-3 लोग अंदर फंसे हैं। निगम के लोग राहत कार्य में लगे हैं|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन