Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

UKSSSC Paper Leak Case: एग्जाम पेपर लीक मामले में भाजपा जिपं सदस्य हाकम सिंह गिरफ्तार, अब तक 18 आरोपी पकड़े गए; यूपी से जुड़े हैं नकल माफियाओं के तार

  • by: news desk
  • 14 August, 2022
UKSSSC Paper Leak Case: एग्जाम पेपर लीक मामले में भाजपा जिपं सदस्य हाकम सिंह गिरफ्तार, अब तक 18 आरोपी पकड़े गए; यूपी से जुड़े हैं नकल माफियाओं के तार

देहरादून: UKSSSC Paper Leak Case: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले (Uttarakhand Subordinate Selection Commission exam paper leak case) की कड़ियां जोड़ते हुए एसटीएफ ने उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को भी अरेस्ट कर लिया है। एसटीएफ पेपर लीक मामले में अभी तक 18 आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है।  भाजपा नेता हाकम सिंह जिला पंचायत सदस्य जखोल से पूर्व वर्ष 2008 से वर्ष 2013 तक ग्राम प्रधान लीवाड़ी भी रहा है। 18 आरोपियों में से उत्तराखंड सचिवालय में न्याय विभाग में नियुक्त अतिरिक्त निजी सचिव, तीन न्यायिक कर्मचारी, कुछ पुलिस कर्मचारी ,दो उपनल कर्मियों और शिक्षक आदि शामिल है।



उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने  13 अगस्त 2022 को जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को हिरासत में लिया था| उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह को एसटीएफ ने हिमाचल सीमा पर आराकोट से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था|हाकम सिंह से  पूछताछ के बाद एसटीएफ ने उसे अरेस्ट कर लिया है| सूत्र बताते हैं कि हाकम सिंह 7 अगस्त को विदेश से लौटा था।



उत्तराखंड यूकेएसएसएससी पेपर लीक पर एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया,''18वां आरोपी गिरफ्तार। हम सभी सुरागों का अनुसरण कर रहे हैं, गवाहों को ढूंढ रहे हैं कि कागज कैसे प्रसारित किया गया था। निकट भविष्य में और गिरफ्तारियां संभव हैं। हम उन छात्रों से भी अपील करते हैं, जिन्होंने लीक हुए पेपर का इस्तेमाल करके परीक्षा में बैठे है... खुद ही आगे जाये|



पेपर लीक करवाने में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह की अहम भूमिका थी। हाकम सिंह ने पूछताछ मे उत्तर प्रदेश के रहने वाले कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी दी है एवं उत्तर प्रदेश के धामपुर शहर में ही उसने अपने कई कैंडिडेट को ले जाकर यह प्रश्न पत्र याद करवाया था।



हाकम सिंह की गिरफ्तारी से पहले उत्तराखंड सचिवालय में न्याय विभाग में नियुक्त अतिरिक्त निजी सचिव सूर्य प्रताप को यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक मामले में एसटीएफ ने पुख्ता सबूत मिलने के बाद 12 अगस्त  2022 को गिरफ्तार कर लिया था। यह 16 गिरफ्तारियां हुई थी|



एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने 13 अगस्त 2022 को बताया,'हमने यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक मामले में मास्टरमाइंड तनुज शर्मा के दाहिने हाथ को गिरफ्तार किया। उसे उत्तरकाशी के शासकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेतवार में शिक्षक के पद पर नियुक्त किया गया था। नकल माफियाओं के तार यूपी से जुड़े है|  जल्द ही अंतर्राज्यीय नकल माफिया का पर्दाफाश होगा 




पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 11 अगस्त  2022 को उत्तराखंड सचिवालय के लोक निर्माण एवं वन विभाग में कार्यरत अपर निजी सचिव गौरव चौहान को गिरफ्तार किया था|  गौरव चौहान को 10 अगस्त पूछताछ के लिए बुलाया गया था| पूछताछ के बाद एसटीएफ ने उसे अरेस्ट कर लिया था|



बता दें कि, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के चेयरमैन सेवानिवृत्त आईएएस एस राजू ने 5 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था| 1984 बैच के आईएस अधिकारी एस राजू UKSSSC का चेयरमैन बनने से कुछ समय पहले ही रिटायर हुए थे| उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस एस राजू ने कहा था कि वह 'भर्ती रैकेट' के पीछे 'कई' (नेताओं) के नाम जानते हैं




गिरफ्तार 15 आरोपितों के नाम

01- मास्टरमाइंड हाकम सिंह, भाजपा, उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य

02-सूर्य प्रताप, अतिरिक्त निजी सचिव, उत्तराखंड सचिवालय में न्याय विभाग

03-एग्जाम पेपर लीक का मास्टरमाइंड तनुज शर्मा

04-हिमांशु कांडपाल निवासी दनिया दौलीगार, धौलादेवी, अल्मोड़ा (नैनीताल रामनगर सीजेएम कोर्ट जूनियर असिस्टेंट )

05-अमरीश गोस्वामी, उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल 

06-जयजीत दास, निवासी पंडितवाड़ी देहरादून

07-मनोज जोशी निवासी ग्राम मयोली अल्मोड़ा (निष्कासित पीआरडी जवान)

08-मनोज जोशी निवासी ग्राम पाटी चंपावत

09-कुलवीर सिंह चौहान निवासी चांदपुर बिजनौर

10-शूरवीर सिंह चौहान निवासी कालसी देहरादून 

11-गौरव नेगी निवासी किच्छा ऊधमसिंह 

12-महेंद्र चौहान,निवासी उत्तराखंड

13-दीपक शर्मा, निवासी उत्तराखंड

14-दीपक चौहान ,निवासी उत्तराखंड ( उत्तराखंड यूनिवर्सिटी कर्मचारी) 

15-भावेश जगूड़ी,निवासी उत्तराखंड ( उत्तराखंड यूनिवर्सिटी कर्मचारी)

16- गौरव चौहान, अपर निजी सचिव, लोक निर्माण एवं वन विभाग उत्तराखंड सचिवालय



UKSSSC Paper Leak Case: एग्जाम पेपर लीक मामले में एक और न्यायिक कर्मचारी गिरफ्तार 


उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने दिसंबर 2021 में 916 पदों के लिए विभिन्न विभागों में स्नातक स्तरीय परीक्षाएं कराई थीं। इसमें लगभग दो लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। एक लाख साठ हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की थी। परिणाम आने के बाद कई छात्र संगठनों ने सवाल खड़े किए थे।बताया जा रहा है कि इसमें से कई सारे ऐसे अभ्यर्थी हैं जो कि 10 से 15 लाख रुपए रिश्वत देने के बाद पेपर के जरिए इस परीक्षा को पास करके आए हैं|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन