Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

IND vs SA 1st T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकटों से हराया

  • by: news desk
  • 28 September, 2022
IND vs SA 1st T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकटों से हराया

तिरुवनंतपुरम: IND vs SA 1st T20:  टीम इंडिया ने बुधवार को तिरुवनंतपुरम में तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया।तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट गंवा कर 106 रन बनाए थे। जवाब में  भारत ने 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 50 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने 51 रन बनाए। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 



टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इसके अलावा एडन मार्करम ने 25 रन और वेन पर्नेल 24 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाज बावुमा, रूसो, मिलर और स्टब्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। एक सफलता अक्षर पटेल को मिली।



106 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा| कप्तान रोहित शर्मा खाता खोले बिना ही रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। विराट कोहली भी 3 रन बना कर हो गए। कोहली का विकेट नोर्त्या ने लिया। इसके बाद दो विकेट जल्दी गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने पारी को संभाला। केएल राहुल  (56 गेंदों पर 4 छक्का और 2 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन ) और सूर्यकुमार यादव (33 गेंदों पर 3 छक्का और 5 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन) ने टीम को जीत दिला दी।




टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।  पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका को 5 झटके बहुत जल्दी लग गए थे। 9 रन के स्कोर पर ही 5 अफ्रीकी बल्लेबाज आउट हो गए थे।



पहले ही ओवर में दीपक चाहर ने अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा को क्लीन बोल्ड कर दिया। दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट ले लिए। पहले उन्होंने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक को बोल्ड किया। इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने रिले रूसो को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराया। तीसरा विकेट इसी ओवर के आखिरी गेंद पर अर्शदीप ने लिया। उन्होंने डेविड मिलर को अंदर जाती बॉल पर बोल्ड कर दिया।



पांचवां विकेट दीपक चाहर ने लिया। उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स को अर्शदीप के हाथों कैच आउट कराया। हर्षल पटेल ने साउथ अफ्रीका को छठा झटका दिया। उन्होंने एडन मार्करम को 17 रन पर LBW आउट कर दिया। अक्षर पटेल ने अफ्रीका का सातवां विकेट लिया। उन्होंने पर्नेल को 24 रन बनाने के बाद मिड विकेट पर सूर्यकुमार यादव के हाथ कैच आउट कराया। अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं, हर्षल पटेल और दीपक चाहर को 2-2 विकेट मिले| अक्षर ने एक विकेट भी लिया।



दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत-  रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, आर.अश्विन और अर्शदीप सिंह।


साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रिले रूसो, एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन