Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

IND vs SA 1st ODI: पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराया

  • by: news desk
  • 06 October, 2022
 IND vs SA 1st ODI:  पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराया

लखनऊ: IND vs SA 1st ODI:  दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 9 रन से हरा दिया है।  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए। बारिश के कारण मैच 40-40 ओवर का खेला गया। भारत को जीत के लिए 40 ओवर में 250 रनों का लक्ष्य मिला था। जवाब में भारतीय टीम ने  8 विकेट खोकर 40 ओवर में 240 ही बना पाई|  इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है|



अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के बारिश से प्रभावित पहले मुकाबले में भारत के कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने तेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए हैं। डेविड मिलर 75 रन और हेनरिक क्लासेन 74 रन बनाकर नाबाद रहे।



वहीं भारतीय टीम मेहमान टीम द्वारा मिले इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 240 रन ही बना सकी|  विकेटकीपर खिलाड़ी संजू सैमसन ने टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह भी नाकामयाब रहे| पहले एकदिवसीय मुकाबले में सैमसन ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 86 रनों की सर्वाधिक नाबाद पारी खेली| इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके एवं तीन छक्के निकले| सैमसन के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी अर्द्धशतक जड़ा| उन्होंने टीम के लिए 37 गेंदों का सामना करते हुए कुल 50 रन बनाए| इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा शार्दुल ठाकुर ने 31 गेंद में 33 रनों की बेशकीमती पारी खेली|



दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने आठ ओवरों की गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक 3 विकेट लिए| इसके अलावा कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए और वेन पार्नेल, केशव महाराज एवं तबरेज शम्सी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की|



इससे पहले,  टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम को शार्दूल ठाकुर ने पहला झटका दिया। उन्होंने यानेमन मलान को 22 रन पर आउट किया। अफ्रीकी कप्तान टेंबा बाउमा 12 बॉल में 8 रन बनाकर आउट हुए। क्विंटन डिकॉक 54 गेंद में 48 रन रन बनाकर आउट हुए| हेनरिक क्लासेन ने 74 रन की पारी खेली। वहीं, डेविड मिलर ने 63 बॉल पर 75 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट शार्दूल ठाकुर ने लिए। रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।



250 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कगिसो रबाडा ने पहला झटका दिया। रबाडा ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया| शुभमन गिल 3 रन बनाकर आउट हुए| भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन 16 बॉल में 4 रन बनाकर वेन पर्नेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 42 बॉल में 19 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर आउट हो गए। ईशान किशन 37 बॉल में 20 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट केशव महाराज ने लिया। भारतीय टीम को 5वां झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा है| श्रेयस अय्यर 37 बॉल में 8 चौके की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। अय्यर 50 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर कगिसो रबाडा को कैच दे बैठे|



भारत को छठा झटका शार्दुल ठाकुर के रूप में लगा है| ठाकुर 31 गेंदों में 33 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर केशव महाराज को कैच दे बैठे| भारत को 7वां झटका कुलदीप यादव के रूप में लगा है| एनगिडी की गेंद पर कुलदीप तेम्बा बावुमा को कैच दे बैठे| भारतीय टीम को आठवां झटका आवेश खान के रूप में लगा है| आवेश 6 गेंद में तीन रन बनाकर रबाडा की गेंद पर तेम्बा बावुमा को कैच दे बैठे|



दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मोहम्मद सिराज।



साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक, यानेमन मलान, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, केशव महाराज, लुनगी एनगिडी, तबरेज शम्सी और कगिसो रबाडा।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन