Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

IND vs AUS T20I: पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त

  • by: news desk
  • 20 September, 2022
IND vs AUS T20I: पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 से  बढ़त

मोहाली: ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को चार विकेट से हरा दिया। मंगलवार को मोहाली में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 6 विकेट गंवा कर 208 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मैच 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।



हार्दिक पांड्या (71 नाबाद) और केएल राहुल (55) की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने आस्ट्रेलिया को 209 रनों का लक्ष्य दिया। भारत का यह ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्‍कोर है।  केएल राहुल ने 35 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से 55 रन बनाए और कैच आउट हुए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों पर 2 छक्के व 7 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। पांड्या ने इस मैच में 30 गेंदों पर 5 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। 



209 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया को कैमरन ग्रीन (61) ने तूफानी शुरूआत दिलाई। उन्‍होंने कप्‍तान आरोन फिंच (22) के साथ ओपनिंग पर आकर 39 रन जोड़े। फिंच को अक्षर पटेल ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। इसके बाद ग्रीन ने स्‍टीव स्मिथ (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। अक्षर पटेल ने ग्रीन को कोहली के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। कैमरन ग्रीन ने टी20 इंटरनेशनल करियर में पहली बार ओपनिंग की और केवल 30 गेंदों में 8 चौके व चार छक्‍के की मदद से 61 रन बनाए।



उमेश यादव ने पारी के 12वें ओवर में स्मिथ और ग्‍लेन मैक्‍सवेल (1) को विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच आउट कराकर  कंगारू टीम  को जोरदार झटके दिए। अक्षर पटेल ने जोश इंग्लिस (17) को बोल्‍ड करके ऑस्‍ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। चहल ने डेविड को पांड्या के हाथों कैच आउट कराकर मेहमान टीम को छठा झटका दिया| मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों पर एक छक्का और 6 चौकों की मदद से नाबाद 45 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। पैट कमिंस 4 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी पारी में  भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने तीन, उमेश यादव ने दो जबकि युजवेंद्रा चहल ने एक विकेट लिया। 



आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को दो झटके बहुत जल्दी लग गए थे।



टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। रोहित शर्मा ने 9 गेंद का सामना किया और उनके बल्ले से सिर्फ 11 रन निकले। रोहित का विकेट जोश हेजलवुड ने लिया। विराट कोहली 7 गेंद में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट नाथन एलिस ने लिया।



दोनों के आउट होने के बाद केएल राहुल का साथ देने सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद में 46 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शानदार छक्के और 2 चौके निकले। सूर्या का विकेट कैमरन ग्रीन ने लिया। । वहीं अक्षर पटेल व दिनेश कार्तिक ने 6-6 रन की पारी खेली। वहीं हार्दिक पंड्या ने 30 गेंद में 71 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले। आखिरी ओवर में हार्दिक ने हैट्रिक छक्के के साथ  21 रन बनाए। केएल राहुल ने 35 गेंदों का सामना किया और 55 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 चौका और 3 छक्का निकला।




दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और हर्षल पटेल।



ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन