Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Ind vs AFG: एशिया कप में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया, कोहली ने बनाए 122 रन

  • by: news desk
  • 08 September, 2022
Ind vs AFG: एशिया कप में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया, कोहली ने बनाए 122 रन

दुबई: Asia Cup: एशिया कप में गुरुवार को भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान को 101 रन से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की| फाइनल की होड़ से पहले ही बाहर हो चुकी टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के सुपर फोर के पांचवें मैच में अफगानिस्तान (111/8) को एकतरफा अंदाज में 101 रनों से हराया।



एशिया कप के सुपर फोर के पांचवें मैच में विराट कोहली ने अपना 71वां शतक जड़ा| कोहली ने करीब 3 साल बाद सेंचुरी जमाई है। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका पहला शतक भी है। कोहली (122*) और पंत (20*) आखिरी तक नाबाद रहे|



विराट की इस पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 212 रन बनाए। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 62 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी। इब्राहिम जदरान ने 62 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। अफगान टीम विराट कोहली के स्कोर से भी 11 रन पीछे रह गई।



अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था| शानदार शुरुआत दिलाते हुए राहुल और विराट ने पावरप्ले में 52 रन बनाए थे| केएल राहुल 62 रन बनाकर आउट हुए|  जबकि सूर्याकुमार यादव 6 रन ही बना सके| दोनों का विकेट फरीद अहमद ने लिया\



भारत की ओर से दिए गए 213 रन के टारगेट के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट गवांकर 111 रन ही बना सकी| भुवनेश्वर कुमार ने हजरतुल्लाह जज़ई और रहमानुल्ला गुरबाज़ को खाता तक खोलने नहीं दिया| भुवनेश्वर ने नजीबुल्लाह ज़दरान (0 रन) और करीम जनत (2 रन) का विकेट भी लिया| अर्शदीप सिंह ने मोहम्मद नबी (7 रन) का विकेट लिया| भुवनेश्वर ने अजमतुल्लाह ओमरजई (1 रन) को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किए| दीपक हुड्डा ने राशिद खान (15 रन) को आउट किया|




दोनों टीमों की प्लेइंग- XI

भारत- केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, आर अश्विन



अफगानिस्तान- हजरतउल्लाह जजई, रहमानउल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, करीम जन्नत, नजीबउल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, अजमतउल्लह ओमरजाई, राशिद खान, मजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारुकी



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन