Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश : चित्रकूट में साढ़े 5 लाख का इनामी डकैत गौरी यादव मुठभेड़ में ढेर

  • by: news desk
  • 30 October, 2021
उत्तर प्रदेश : चित्रकूट में साढ़े 5 लाख का इनामी डकैत गौरी यादव मुठभेड़ में ढेर

● आतंक का पर्याय साढ़े 5 लाख का इनामी मुठभेड़ में मारा गया

● STF के साथ मुठभेड़ में मारा गया ईनामी डकैत गौरी यादव



चित्रकूट: चित्रकूट के जंगलों से बड़ी खबर..आतंक का पर्याय साढ़े 5 लाख का इनामी मुठभेड़ में मारा गया|(5 लाख-UP, 50K-MP) का ईनामी डकैत गौरी यादव मारा गया|  उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय बने 5 लाख 50 हजार के इनामी डकैत गौरी यादव को एसटीएफ ने आज तड़के बहिलपुरवा के जंगल में मुठभेड़ में मार गिराया।



ADG STF अमिताभ यश के नेतृत्व में बड़ी मुठभेड़| भोर में साढ़े 3,4 के बीच मारा गया डकैत| ईनामी डकैत गौरी यादव के पास से AK-47 व कई हथियार बरामद। 



आतंक का पर्याय व चित्रकूट के खूंखार डकैत गौरी यादव पर उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 लाख का इनाम तो मध्यप्रदेश सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। इसके अलावा गौरी के खिलाफ 45-50 से अधिक मुकदमे भी दर्ज हैं।



उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने शनिवार को जारी किए बयान में बताया कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आतंक का पर्याय बने 5 लाख 50 हजार के इनामी डकैत गौरी यादव गिरोह से Adg Stf अमिताभ यस के नेतृत्व हुई मुठभेड़ में कुख्यात गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की जाबांज टीम ने चित्रकूट के माधा के पास जंगल में मार गिराया




ADG STF अमिताभ यश ने बताया,' गौरी के पास से एसटीएफ को एके 47 और भारी मात्रा में असलहा बरामद हुआ है। बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के माधव बांध के पास डकैतों और एसटीएफ टीम के बीच मुठभेड़ हुई। गौरतलब है कि 31 मार्च को इसी बांध के पास डाकू गौरी गैंग के 25000 के इनामी भालचंद को भी एसटीएफ और पुलिस ने मुठभेड़ कर मार गिराया था।



वह चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव का रहने वाला था। उसकी तलाश में कई पुलिस टीमें लगी थीं। डकैत गौरी यादव ने मई 2013 में दिल्ली से मामले की जांच करने पहुंचे दारोगा की हत्या कर दी थी। इसके बाद मई 2016 में गोपालगंज में तीन ग्रामीणों को खंभे से बांधकर गोली मार दी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश के तत्कालीन डीजीपी जावेद अहमद ने गौरी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।



STF के साथ मुठभेड़ में मारा गया दस्यु सरगना गौरी यादव:  ADG

ADG(क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया,'29 और 30 अक्टूबर को रात में बाहिलपुरवा थाना अंतर्गत चित्रकूट में दस्यु सरगना गौरी यादव STF के साथ मुठभेड़ में मारा गया। इस पर 45 से अधिक मुकदमे दर्ज़ हैं, इस पर UP सरकार की तरफ से 5 लाख और मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 50,000 का इनाम घोषित था|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन