Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

क्या बिहार में सब अपराध भाजपा की शह पर हो रहा है? आप कमजोर सीएम हैं नीतीश जी लेकिन..: इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह के परिवार से मिले तेजस्वी

  • by: news desk
  • 17 January, 2021
क्या बिहार में सब अपराध भाजपा की शह पर हो रहा है? आप कमजोर सीएम हैं नीतीश जी लेकिन..: इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह के परिवार से मिले तेजस्वी

छपरा:  रजद नेता तेजस्वी यादव ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद उनके परिजनों से मुलाकात की| राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को इंडिगो के मैनेजर रूपेश सिंह के परिवार से उनके छपरा आवास पर मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।। बता दें कि 12 जनवरी को कुछ अज्ञात अपराधियों ने रूपेश सिंह की हत्या कर दी थी।




उन्होंने कहा,"हमने पहले दिन से ही कहा है कि बिहार में जिस प्रकार से अपराध बढ़ रहा है, लग रहा है कि सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है।"4-5 दिन हो गए हैं, अब तक कोई सुराग तक नहीं मिला, अपराधियों को पकड़े जाने की बात तो दूर है। नीतीश कुमार जी से लगातार हमने सवाल पूछा है कि आपके रहते हुए नाक के नीचे बिहार को अपराधी चला रहे हैं, आपसे कुछ हो नहीं रहा|




रूपेश हत्याकांड पर तेजस्वी यादव ने कहा,''अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। डीजीपी का कहना है कि 2019 में अपराध दर अधिक थी, अब कम हो गई है लेकिन 16 साल के लिए नीतीश कुमार सीएम रहे हैं। अगर पुलिस इस तरह का व्यवहार करती है, तो लोग जमीनी हकीकत को समझ सकते हैं| हम सरकार से मांग करेंगे कि उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। हमने पहले भी कहा है कि इसके पीछे कोई बड़े लोग भी हो सकते हैं, कोई सरकार का मंत्री भी हो सकता है|




बिहार में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर तेजस्वी यादव ने कहा, ''हाथ जोड़कर नीतीश कुमार से निवेदन करता हूँ... हम जानते हैं कि आप कमजोर सीएम हैं लेकिन अपने पद के लिए कृपया मानव जीवन का बलिदान न होने दें। राज्य में अपराध को नियंत्रित करना आपकी (बिहार सीएम) जिम्मेदारी है|




तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि,'' सुशासनी गुंडों ने रूपेश सिंह की हत्या कर दी। आज रूपेश के परिवार से मिला। उनके बुज़ुर्ग पिता, पत्नी और बच्चों से आँख नहीं मिला पा रहा था। पिता चिपट कर रोने लगे। पता नहीं असंवेदनशील मुख्यमंत्री को प्रतिदिन बिहार में सैंकड़ों हत्याएँ व गुंडाराज होने के बावजूद नींद कैसे आती है...? क्या मुख्यमंत्री कभी ऐसी घटनाओं पर दो शब्द संवेदना के भी व्यक्त करते है....? मुख्यमंत्री पल्ला झाड़ने के अलावा कुछ नहीं कर रहे है। क्या बिहार में सब अपराध भाजपा की शह पर हो रहा है..? अगर नहीं तो बीजेपी दो-दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ सरकार में क्या लोगों को मरवाने के लिए बैठी है...?




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन