सिद्धू को मंत्री बनाने की पाक पीएम इमरान खान ने की थी सिफारिश: अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़: Punjab elections 2022 : दिल्ली में ब पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सिफारिश की थी। उनके और सिद्धू के कॉमन फ्रैंड के जरिए इमरान ने यह संदेश भेजा था। उन्हें कहा गया कि सिद्धू को आप अपनी सरकार में ले लो, काम नहीं करेगा तो निकाल देना।
पंजाब में बीजेपी, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी के साथ गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया| पंजाब में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर 65 सीटों पर लड़ेगी| अमरिंदर की पार्टी 37 सीटों पर लड़ेगी और 15 सीटों पर ढींढसा की पार्टी मैदान में उतरेगी| सोमवार को दिल्ली में कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव ढींढसा की मौजूदगी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी घोषणा की।
इस दौरान पंजाब लोक कांग्रेस चीफ कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि,''पाकिस्तान से मुझे मैसेज आया कि प्रधानमंत्री ने एक निवेदन किया है कि अगर आप नवजोत सिंह सिद्धू को अपने मंत्रीमंडल में रखना चाहते हैं तो मैं इसका आभारी रहूंगा वे हमारे पुराने मित्र है। लेकिन अगर वे काम न करें तो उन्हें निकाल देना|
अमरिंदर सिंह ने कहा कि,''पाकिस्तान के पीएम ने एक अनुरोध भेजा था कि यदि आप (कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह) सिद्धू को अपने मंत्रिमंडल में ले सकते हैं तो मैं आभारी रहूंगा, वह मेरे पुराने मित्र हैं। अगर वह काम नहीं करेगा तो आप उसे हटा सकते हैं
https://www.thevirallines.net/mumbai-news-maharashtra-cm-uddhav-thackeray-says-shiv-sena-wasted-25-years-with-bjp-as-ally
पंजाब के भाजपा प्रभारी व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि,';कैप्टन ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्रीमंडल में शामिल करने के लिए पाकिस्तान से दबाव आता था। ये एक बहुत बड़ा षडयंत्र है क्योंकि इस बयान का खंडन ना ही कांग्रेस ने किया है और ना ही नवजोत सिंह सिद्धू ने किया है| सभी ने इसपर मूक सहमति दी है। ये सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वहां भी इसी तरह एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है और ऐसे षड्यंत्र पर हमने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है|
You May Also Like

बस्ती: टांडा पुल से लापता युवक, बाइक बरामद – परिजनों में चिंता

बस्ती: कलवारी पुलिस का जनजागरूकता अभियान, ग्रामीणों से की सतर्क रहने की अपील

बस्ती में लालगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

How to Get More Followers on Facebook: 15 Easy Ways (2025 Guide)

Best Facebook Followers Services Online 2025 | Buy Facebook Page Followers
