CM ठाकरे का भाजपा पर वार: बोले-गठबंधन में 25 साल बर्बाद किए, बीजेपी ने सत्ता के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल किया

मुंबई: महाराष्ट्र के CM और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गठबंधन को लेकर BJP पर निशाना साधा। बाला साहेब ठाकरे की 96वीं जयंती पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने सहयोगी के रूप में भाजपा के साथ 25 साल 'बर्बाद' किए| उन्होंने कहा, 'शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन किया था क्योंकि वह हिंदुत्व के लिए सत्ता चाहती थी.. शिवसेना ने कभी भी सत्ता के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल नहीं किया|शिवसेना ने बीजेपी को छोड़ा है, हिंदुत्व को नहीं|
दरअसल,महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने 23 जनवरी को मुंबई के मझगांव में महाराणा प्रताप चौक पर 'महाराणा प्रताप की घुड़सवार' प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान,''उन्होंने कहा, 'हम वही हैं जिन्होंने उनका (भाजपा) समर्थन किया। हमारा 25 साल से गठबंधन था। बीजेपी ने सत्ता के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल किया। हमने बीजेपी छोड़ी लेकिन हिंदुत्व नहीं छोड़ेंगे। बीजेपी हिंदुत्व नहीं है।
उद्धव ठाकरे ने कहा,' जब हमने उन्हें चुनौती दी तो हमारे खिलाफ रणनीति का इस्तेमाल किया गया|, "बीजेपी ने शिवसेना के साथ धोखाधड़ी की, इसलिए उनसे दूर होना पड़ा। इस्तेमाल करो और फिर फेंक दो यह बीजेपी की नीति है।" BJP के नेतृत्व वाला NDA (नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस) कमजोर पड़ गया है, क्योंकि अकाली दल और शिवसेना जैसी पुरानी पार्टियां पहले ही इससे अलग हो चुकी हैं।
उद्धव ने कहा, 'हमने BJP को उनकी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरे दिल से समर्थन किया। हमें उम्मीद थी कि जब BJP केंद्र में होगी तो शिवसेना महाराष्ट्र में नेतृत्व करेंगी। लेकिन हमें धोखा दिया गया और हमारे घर में ही खत्म करने का प्रयास किया गया, इसलिए हमें गठबंधन तोड़ना पड़ा। BJP अपनी सुविधा के हिसाब से अपने सहयोगियों का इस्तेमाल करती है और उन्हें छोड़ देती है।'
उद्धव ने कहा कि BJP का मतलब हिंदुत्व नहीं होता। शिवसेना ने BJP को छोड़ा है हिंदुत्व को नहीं। बता दें कि 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेना ने BJP से नाता तोड़ लिया और महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार बनाने के लिए एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन किया।
उन्होंने कहा कि,'' गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसेना को अपने बलबूते चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी। हमने ये चुनौती (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दी गई चुनौती) स्वीकार की है। शिवसेना अब महाराष्ट्र के बाहर भी अपना दायरा बढ़ाएगी और राष्ट्रीय भूमिका में आएगी। लेकिन BJP ईडी और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है, जो कि ठीक नहीं है।
You May Also Like

बस्ती: टांडा पुल से लापता युवक, बाइक बरामद – परिजनों में चिंता

बस्ती: कलवारी पुलिस का जनजागरूकता अभियान, ग्रामीणों से की सतर्क रहने की अपील

बस्ती में लालगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

How to Get More Followers on Facebook: 15 Easy Ways (2025 Guide)

Best Facebook Followers Services Online 2025 | Buy Facebook Page Followers
