Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

13 जनवरी को शीज़ान को बेल मिल जाएगी, गिरफ़्तारी गैरकानूनी है: वकील शैलेंद्र मिश्रा

  • by: news desk
  • 11 January, 2023
13 जनवरी को शीज़ान को बेल मिल जाएगी, गिरफ़्तारी गैरकानूनी है: वकील शैलेंद्र मिश्रा

मुंबई:  टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले में गिरफ़्तार शीज़ान खान को 13 जनवरी को बेल मिल जाएगी| शीज़ान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने यह दावा किया है| उन्होंने शीज़ान खान की गिरफ़्तारी को ''गैरकानूनी'' बताते हुए कहा, शीज़ान को 13 जनवरी को बेल मिल जाएगी| वहीँ, तुनिषा के परिवार के वकील तरुण शर्मा का दावा है कि, तुनीषा की मां ने 2 महीने पहले शीज़ान को 2-3 लाख रूपये दिए थे| इन पैसों को लेकर भी जांच की जाएगी|



अभियुक्त शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा,''शीज़ान को परसो बेल मिल जाएगी, शीज़ान की गिरफ़्तारी गैरकानूनी है... 23 दिसंबर को अगर वनिता शर्मा ने शीज़ान की बात पर अमल करते हुए सही कदम उठाए होते तो आज हालात अलग होते|



तुनिषा के परिवार के वकील तरुण शर्मा ने कहा,''अब मामले में 13 जनवरी को सुनवाई होगी। तुनीषा की मां ने आरोप लगाया था कि 2 महीने पहले उन्होंने 2-3 लाख रूपये दिए थे, अब उन पैसों को लेकर भी जांच की जाएगी|



तुनिषा की मां और संजीव कौशल के बीच संबंधों की जांच कर रही पुलिस, संजीव कौशल का नाम सुनते ही तुनिषा को आता था पैनिक अटैक: तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में नया मोड़ 



बता दें कि, मुंबई की वसई कोर्ट ने 31 दिसंबर, 2022 को टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले के आरोपी शीज़ान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में को-स्टार शीज़ान खान को 25 दिसंबर, 2022 को गिरफ्तार किया गया था|


20 वर्षीय एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर की 


गौरतबल है कि,मुंबई से सटे नायगांव में 20 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी| पुलिस के मुताबिक,'' शनिवार को करीब साढ़े तीन बजे एक्ट्रेस तुनिषा का शव मेकअप रूम के बाथरूम में लटका मिला था| सेट पर मौजूद लोग उसे समीप के जुचन्द्र के एक अस्पताल ले गए| वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन