Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन?JDU नेता के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार, बोले- यह प्रधानमंत्री का अपमान

  • by: news desk
  • 27 October, 2020
अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन?JDU नेता के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार, बोले- यह प्रधानमंत्री का अपमान

पटना:  JDU नेता संजय झा के बयान पर लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने पलटवार करते हुए कहा कि,''अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है|उन्होंने कहा,''एक व्यक्ति के विरोध में पीएम मोदी का विरोध करने लग जाते हैं|




चिराग पासवान ने कहा कि,''जमूरा कहा गया है न मुझे। मुझे बता दीजिए कि अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है। निरंतर मुझे यही कहा जा रहा है कि मैं PM और BJP के इशारे पर काम कर रहा हूं। एक व्यक्ति के विरोध में आप हमारे देश के प्रधानमंत्री का विरोध करने लग जाते हैं| ऐसे में अगर आप मुझे जमूरा कह रहे हैं तो आप किसका अपमान कर रहे हैं। आप लोग लगातार प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं।"




बिहार विधान सभा चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर बने हुए हैं| बक्सर में एक रैली में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सलाखों के पीछे होंगे|



 बक्सर के डुमराव में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा,अगर उनकी पार्टी की सत्ता में आती है तो सात निश्‍चय में घोटाला करने वाले सलाखों के पीछे होंगे, वो चाहें अधिकारी हों या फिर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार| उन्होंने कहा कि,'''''चिराग पासवान आज आपसे एक वादा कर रहा है| लोजपा की सरकार बनने के बाद  7 निश्चय योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच होगी और फिर सबको जेल भेजा जाएगा, ..चाहें वो मुख्‍यमंत्री ही क्‍यों न हो|




 चिराग पासवान ने लोगों से अपील की है कि जिन सीटों पर लोजपा के उम्मीदवार नहीं हैं, वहां भाजपा उम्मीदवार को वोट दें| चिराग पासवान ने कहा ,'' आप सभी से अनुरोध है की जहां भी लोक जनशक्ति पार्टी(LJP) के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानो पर बिहार 1st बिहारी 1st को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशीयो को वोट दें व अन्य स्थानो पर भारतीय जनता पार्टी के साथीयों भाजपा को दें। आने वाली सरकार #नीतीशमुक्त सरकार बनेगी।#असम्भवनीतीश..




उन्होंने कहा कि,'''10 नवंबर के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री के लिए "जेल सही जगह है|लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा,''10 नवंबर के बाद मौजूदा मुख्यमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। लोक जनशक्ति पार्टी मुख्यमंत्री से बहुत ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उनसे बहुत ज़्यादा सीटें जीत कर आएगी|




जिसके बाद जदयू नेता संजय कुमार झा ने चिराग पासवान को लेकर कहा, 'जिस तरह से उनकी फिल्म फ्लॉप हुई, उसी तरह वो भी राजनीति में फ्लॉप हो जाएंगे पासवान ने कंगना के साथ अभिनय किया, अब देखें कि वह कहां पहुंची हैं। इसी तरह सुशांत ने बिना किसी पृष्ठभूमि के बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। चिराग एक 'जमूरा' हैं, जो किसी और की धुन पर नाच रहे हैं।










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन