Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: पहले चरण का मतदान खत्म, COVID-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए 93 मामले दर्ज

  • by: news desk
  • 28 October, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: पहले चरण का मतदान खत्म, COVID-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए 93 मामले दर्ज

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत बुधवार को 71 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान खत्म हो गया है| पहले चरण में नीतीश सरकार के 8 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। मतदान को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। मतदान केंद्रों पर मास्क और सैनिटाइजर आदि का प्रबंध किया गया है। 




पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान खत्म:

कोरोना काल में बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। पहले चरण के 71 सीटों पर शाम सात बजे तक 53.46 फीसदी वोटिंग हुई। पहले चरण में कुल 1066 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे|



-बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण के मतदान में COVID19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए 93 मामले दर्ज: ADG जितेंद्र कुमार, बिहार




पहले चरण में बिहार की भावनाओं के अनुरूप मतदाताओं के चेहरों पर बदलाव की चमक साफ़ दिखाई दी। बिहार आए प्रधानमंत्री की निराशा और नीतीश कुमार जी की हताशा बिहार के युवाओं की उम्मीदों की जीत की गारंटी है। महागठबंधन के साथ बिहार के विकास का पहला क़दम दृढ़ता से बढ़ा है:कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला




-हम सरकार चलाना जानते हैं, हां, हम झूठ बोलना नहीं जानते, ना कभी सीखेंगे- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, हम सरकार चलाना जानते हैं,  आपके मन की बात जानते हैं, हाँ, हम झूठ बोलना नहीं जानते, ना कभी सीखेंगे! बदलाव की राह पर बिहार की जनता के ज़बरदस्त जोश को सलाम!




मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा, ''बिहार मतदान के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 52.24% मतदान दर्ज किया गया। 2015 में, विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाता मतदान 54.94% था, और लोकसभा चुनाव में 53.54%|




-बिहार चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 51.68% मतदान हुआ है। 56 से 58% तक कुल मतदान होने की संभावना है। ये इस बात का संकेत है कि बिहार की जनता शांति, विकास और स्थायित्व चाहती है : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद




-5:50 PM · Oct 28, 2020: बिहार चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 51.68% मतदान दर्ज किया गया: भारत निर्वाचन आयोग



अभी तक का जो मतदान है वो काफी शांतिपूर्ण रहा। कोरोना के चलते सभी नॉर्म्स का पालन किया गया। अभी तक किसी भी तरह की हिंसा और घटना की सूचना नहीं आई है। पुलिस बल तैनात है और हम लगातार मॉनीटरिंग करेंगे: मनु महाराज DIG मुंगेर,




-04:02 PM, 28-OCT-2020: तीन बजे तक 46.29 फीसदी मतदान हुआ: चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, तीन बजे तक 46.29 फीसदी मतदान हुआ।




-भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उनके ट्वीट को लेकर आज चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है। भाजपा का आरोप है कि उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए मतदाताओं को महागठबंधन को वोट करने के लिए कहा है और यह आचार संहिता का उल्लंघन है।



-बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी है। इस बीच, प्रत्याशियों पर हमले की खबरे भी सामने आई हैं। गया के टिकारी विधानसभा में महागठबंधन के उम्मीदवार पर हमला किया गया है। उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया है। उम्मीदवार ने आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी पर दो राउंड फायरिंग भी की गई है।



-बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मोकामा के मतदान केंद्र संख्या 178 पर लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतज़ार करते हुए।




-01:20 PM, 28-OCT-2020: एक बजे तक 33.10 फीसदी हुआ मतदान: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 33.10% मतदान दर्ज़ किए गए। 




-भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के बखोरापुर में दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई है। इससे पहले जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छीने गांव में राजद प्रत्याशी व विधायक सरोज यादव के वाहन पर पर कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर चलाए थे। हमले में विधायक को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।



-राजद उम्मीदवार ने लगाया ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है। जमुई से राजद उम्मीदवार विजय प्रकाश ने आरोप लगाया है कि करीब 55 बूथ पर ईवीएम काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि शिकायत के बाद ईवीएम को बदला गया है, लेकिन अभी भी वे काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में यहां चुनाव रद्द किया जाना चाहिए। विजय प्रकाश ने केंद्र और भाजपा पर इसका ठीकरा फोड़ा है।



11:26 AM, 28-OCT-2020: सुबह 11 बजे तक 18.48% फीसदी मतदान हुआ: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज सुबह 11 बजे तक 18.48% मतदान हुए। अभी मतदान को कुछ ही घंटे हुए हैं, ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।



मुंगेर की घटना पर चिराग ने कहा- सीएम अब जनरल डायर की भूमिका निभा रहें: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुंगेर में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। चिराग ने कहा, मुंगेर में गोलीबारी और लाठीचार्ज की घटना के लिए कौन जिम्मेदार है? मुख्यमंत्री अब जनरल डायर की भूमिका निभा रहे हैं जिसने जलियांवाला हत्याकांड का आदेश दिया था। मुझे यकीन है कि सीएम घटना के लिए जिम्मेदार हैं, एक जांच की जानी चाहिए।




-लखीसराय के बालगुदर गांव के मतदाताओं ने किया चुनाव का बहिष्कार: लखीसराय जिले के बालगुदर गांव के मतदाताओं ने चुनावों का बहिष्कार किया है। बूथ नंबर 115 के पीठासीन अधिकारी मोहम्मद इकरामुल हक ने कहा, 'ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया क्योंकि वे एक खेल के मैदान पर संग्रहालय के निर्माण का विरोध कर रहे हैं।'



-बिहार के मंत्री और भाजपा नेता प्रेम कुमार अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न वाला मास्क पहनकर वोट डालने के लिए गया के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। कमल निशान वाले इस मास्क को लेकर विवाद शुरू हो गया है।




नवादा में भाजपा पोलिंग एजेंट की मौत: बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए हो रहे मतदान के बीच नवादा में भाजपा के पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वहीं, सासाराम में भी एक मतदाता की मौत हुई है। बताया गया है कि मतदाता की उम्र 65 वर्ष थी। मतदान केंद्र पहुंचते ही वह अचानक गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।






-जदयू नेता संजय झा ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान पर हमला बोला है। संजय झा ने कहा, यह साबित हो गया है कि चिराग पासवान तेजस्वी यादव की बी टीम है, अब हमें कुछ और कहने की जरूरत है? तेजस्वी की मदद के लिए यह पूरा खेल खेला जा रहा है। चिराग पासवान 'रील' लाइफ के साथ-साथ अपनी रियल लाइफ में भी असफल रहे हैं।




जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी: तेजस्वी ने कहा कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि मुंगेर पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी? उन्होंने कहा कि मुंगेर में नौजवानों को पुलिस ने घेर-घेरकर पीटा, बेकसूरों पर लाठियां बरसाई गईं। बिहार सरकार को बताना चाहिए कि पुलिस को क्रूरतापूर्वक लाठियां चलाने की अनुमति किसने दी। तेजस्वी ने इस घटना की किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की है।






-बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जमुई से भाजपा उम्मीदवार और शूटर श्रेयसी सिंह ने जिले के नया गांव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।



-गया में बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार साइकिल चलाकर अपना वोट डालने गए। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।



09:26 AM, 28-OCT-2020: अब तक पांच फीसदी हुआ मतदान: बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान जारी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह आठ बजे तक पांच फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है।



आपका एक वोट बिहार को बनाएगा विकसित प्रदेश: नीतीश कुमार: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है। यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकालिए। आपका एक वोट बिहार में विकास की रफ्तार को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बना सकता है।'




-पालीगंज में जारी है मतदान:बिहार में प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है। इस दौरान कोरोना से बचने के सभी उचित उपाय किए गए हैं। हर मतदान बूथ पर कोरोना के नियमों का पालन हो रहा है। तस्वीरें पालीगंज की हैं, जहां बूथ संख्या 43 पर मतदाता कतार में खड़े हैं।




-कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर दीं शुभकामनाएं:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच राहुल गांधी ने सभी को शुभकामनाएं दीं। राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'इस बार न्याय, रोजगार, किसान-मजदूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं।'


-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। आप का मत ही लोकतंत्र में आपकी सबसे सबसे बड़ी ताकत है। मेरा सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि कोविड संबंधी सावधानियों का ध्यान रखते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में जरूर हिस्सा लें। पहले मतदान, फिर जलपान!'





-महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज सुबह 8.30 बजे: महागठबंधन की तरफ से आज सुबह 8.30 बजे विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस का एलान किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'आज सुबह 8.30 बजे महागठबंधन की एक विशेष प्रेसवार्ता होटल मौर्या, पटना में होगी। आप सब से निवेदन है कि जरूर जुड़ें।'



पीएम मोदी की लोगों से मतदान की अपील: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से मतदान करने की अपील की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें। याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!'





-बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय के एक मंदिर में पूजा की। उन्होंने कहा, "चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे मतदान के अधिकार का प्रयोग करें।"



-चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा, 'आदरणीय नीतीश कुमार जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा बल्कि राजद व महागठबंधन को मजबूत करेगा। चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा को छोड़ राजद के साथ जाने की तैयारी कर चुके है साहब। राजद के आशीर्वाद से पहले भी सरकार बना चुके है।'



-मतदान से पहले सीआरपीएफ ने औरंगाबाद के धिब्रा इलाके में दो आईईडी बरामद किए थे। औ उन्हें डिफ्यूज कर दिया गया है।


-बिहार: गया के एक मतदान केंद्र पर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हुए। पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान होंगे।



07:08 AM, 28-OCT-2020: बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हुए। 71 सीटों के लिए 1,066 उम्मीदवार मैदान में हैं।




तेजस्वी यादव ने की अपील: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- पहले चरण का मतदान कुछ देर में शुरू होगा। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें।




-बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले गया में ईवीएम और वीवीपैट इकट्ठा करने के बाद पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गईं। गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि 20,000 से अधिक मतदान कर्मियों और लगभग 18,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।



-पहले चरण में 71 सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे। राजग और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है। पहले चरण में नीतीश सरकार के 8 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इस चरण में गया से कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार, जहानाबाद से शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, जमालपुर से ग्रामीण विकास कार्य मंत्री शैलेश कुमार कि किस्मत दांव पर लगी हुई है।



वहीं दीनारा से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह, राजपुर (सु) से परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, बांका से राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल, लखीसराय से श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा, चयनपुर से अनुसूचित जाति व जनजाती कल्याण मंत्री बृजकिशोर बिंद मैदान में है। इन मंत्रियों के अलावा इमामगंज से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी मैदान में हैं।





-महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव की सभाओं में मुस्लिम-यादव समीकरण से जुड़ी भीड़ के अलावा दूसरे राज्यों से लौटे मजदूर-कामगार दिख रहे हैं। पिछड़े-दलित वर्ग के लोगों का रुझान राजग की ओर ज्यादा है जिन्हें केंद्र और राज्य सरकार से मदद के तौर पर मुफ्त अनाज और नकद राशि मिली है।महिला मतदाताओं के बीच नीतीश का असर भी दिख रहा है। इस चरण में जहां मतदान है, वहां पिछले चुनाव में राजद के 25 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। जदयू के 21 उम्मीदवार जीते थे।




-15 साल से नीतीश कुमार जी बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं। काम के नाम पर उनके पास बताने को कुछ नहीं बचा। आज कल हम उन्हें देख रहे हैं, वो शारीरिक रूप से और मानसिक रूप से थक चुके हैं। ये साबित होता है कि बिहार उनसे संभल नहीं रहा : तेजस्वी यादव, राजद 





-अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार की 71 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच तथा कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि आज दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे।



अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें से 35 संवेदनशील और कुछ अतिसंवेदनशील हैं, जहां मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच एवं चार बजे निर्धारित किया गया है,जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा।



अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम चरण के 71 विधानसभा सीटों में से क्षेत्रवार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र चैनपुर है, मतदातावार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र हिलसा है तथा मतदातावार सबसे छोटा क्षेत्र बरबीघा है । इसी तरह प्रथम चरण में गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से इस बार सबसे ज्यादा प्रत्याशी (27) तथा कटोरिया से सबसे कम प्रत्याशी (5) मैदान में हैं।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन