Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

शिवराज कैबिनेट का विस्तार, सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने ली मंत्री पद की शपथ

  • by: news desk
  • 03 January, 2021
शिवराज कैबिनेट का विस्तार, सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने ली मंत्री पद की शपथ

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया | तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में राजभवन में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। मंत्रिमंडल के इस तीसरे विस्तार में तुलसीराम सिलावट एवं गोविन्द सिंह राजपूत को फिर से मंत्री बनाया गया। ये दोनों चौहान के मंत्रिमंडल में पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।




इन दोनों को पिछले साल 21 अप्रैल को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था, लेकिन तब वे विधायक नहीं थे। इसके चलते उन्हें पिछले साल तीन नवंबर में हुए 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से ठीक पहले संवैधानिक बाध्यता के कारण मंत्री के तौर पर छह माह पूरे होने से एक दिन पहले इस्तीफा देना पड़ा था। पिछले साल तीन नवंबर को हुए उपचुनाव में अपनी-अपनी सीट जीतकर अब ये दोनों विधायक बन गए हैं और इसलिए इन्हें फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।




मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि साथी तुलसी सिलावट जी को मंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। अब एक नई ऊर्जा के साथ हम साथ मिलकर मध्य प्रदेश की प्रगति एवं विकास के लिए कार्य करेंगे। मुझे विश्वास है कि सशक्त और समर्थ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण का सपना तेजी से साकार होगा।



गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि,'मैंने आज तीसरी बार शपथ ली है। विभाग मुख्यमंत्री के अधिकारी क्षेत्र में हैं, मुझे जो विभाग मिलेगा मैं उसमें काम करूंगा|




शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि,''सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ न सिर्फ कड़ी कार्रवाई करेंगे बल्कि सजा के साथ संपत्ति को हुए नुकसान को नुकसान करने वालों से वसूला जाएगा। मैनें कड़े कानून बनाने का निर्देश दिया है और उस पर काम शुरू कर दिया है। जल्दी ही कानून सामने आएगा|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन