Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Bengaluru Violence: बेंगलुरु हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल, फूंके गए करीब 250 वाहन,110 लोग गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 12 August, 2020
Bengaluru Violence: बेंगलुरु हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत, 60 पुलिसकर्मी घायल, फूंके गए करीब 250 वाहन,110 लोग गिरफ्तार

बेंगलुरू: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भारी हंगामा देखने को मिला।। मंगलवार देर रात कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर तोड़फोड़ की गई।कई सारी गाड़ियां जलाई गई| बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने कहा,''फेसबुक पोस्ट के बाद लोग उस इलाके में इकट्ठा हो गए, ऑफिसर ने उन्हें हालात समझाने की कोशिश की। वो तत्काल गिरफ्तारी और अपने लिए सुरक्षा की मांग कर रहे थे। जब उन्हें समझाया गया कि ये इस तरह से नहीं हो सकता तो वो गुस्सा हो गए और पत्थरबाजी करने लगे|




बेंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने कहा,वाहनों में आग लगा दी गई, उन्हें क्षतिग्रस्त किया गया। एक ग्रुप बेसमेंट में गया और वहां करीब 200-250 वाहनों में आग लगा दी| तीन लोगों की मौत हो गई है। लगभग 60 पुलिसकर्मी घायल हो गए, उन्हें पत्थर की चोट लगी है। पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और आग लगा दी गई। एक समूह ने एक तहखाने के क्षेत्र में प्रवेश किया जहां 200-250 वाहनों को आग लगा दी गई। जांच जारी है| अभी स्थिति नियंत्रण में है|110 लोग गिरफ्तार हुए 




बेंगलुरु शहरी उपायुक्त जीएन शिवमूर्ति ने कहा,''कल रात हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सार्वजनिक संपत्ति को बहुत नुकसान हुआ है। मैं शहर के सभी लोगों से अपील करता हूं कि किसी उकसावे में न आएं|




बेंगलुरु में हिंसा पर कर्नाटक के मंत्री सीटी रवि ने कहा,'मुझे लगता है कि यह एक सुनियोजित दंगा था। सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के एक घंटे के भीतर हजारों लोग इकट्ठा हुए और 200-300 वाहनों और विधायक के आवास को नुकसान पहुंचाया। हम गंभीर कार्रवाई करेंगे। यह एक संगठित घटना थी। एसडीपीआई इसके पीछे है|




मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा कि विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के आवास और डीजे हाली पुलिस थाने पर हमला और दंगे निंदनीय हैं|उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं और सरकार ने हिंसा पर काबू पाने के लिए हर संभव कार्रवाई की है|उन्होंने कहा कि पुलिस, मीडियाकर्मी और आम नागरिक पर हमला अक्षम्य है|सरकार ऐसी हरकतें बर्दाशत नहीं करेगी|





आक्रोशित भीड़ ने मंगलवार रात एक थाने और कांग्रेस विधायक के आवास में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद सरकार ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि दंगों और कानून एवं व्यवस्था में उल्लंघन के मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| पुलिस आयुक्त ने बताया कि कथित सोशल मीडिया पोस्ट डालने वाले नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है| उन्होंने शांति बनाए रखने की भी अपील की है|




बेंगलुरु में हिंसा की तस्वीरों के बीच एक वीडियो वायरल हुआ है जहां एक मंदिर को बचाने के लिए कुछ युवकों ने ह्यूमन चेन बनाया है| सोशल मीडिया पर इन लोगों की खूब तारीफ हो रही है| इसी वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने कहा है कि जो लोग दोषी हैं उन्हें ना बख्शा जाए लेकिन बेंगलुरु में जो कुछ ऐसा भी हुआ है जिसे देखा जाना चाहिए|




बेंगलुरू में विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर पर तोड़फोड़ हुई, कई सारी गाड़ियां जलाई गई लेकिन उनके घर के ठीक सामने हनुमान मंदिर को मुस्लिम युवकों ने चैन बनाकर पूरी तरह बचाया| उनकी इस कोशिश का वीडियो भी सामने आया है जहां युवक हाथ में हाथ पकड़ मंदिर की रक्षा के लिए खड़े हैं| सोशल मीडिया पर इस वीडियो की जमकर तारीफ हो रही है| लोग स्थानीय युवकों की सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं|






अपने बेंगलुरू स्थित आवास में कल रात हमला होने पर कांग्रेस MLA श्रीनिवासमूर्ति ने कहा कि,''कल रात मेरे घर में कुछ अनजान लोगों ने पेट्रोल बमों से आग लगाई। पुलिस को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। जब वो किसी MLA के साथ ये सब कर सकते हैं तो दूसरे लोगों के साथ क्या करेंगे..? मैंने घटना पर गृह मंत्री, पुलिस अधिकारियों और मेरी पार्टी के नेताओं से बात की। जिन लोगों ने ऐसा किया वे मेरे निर्वाचन क्षेत्र से नहीं हैं, वे बाहरी हैं। अच्छा होगा अगर मुझे सिक्योरिटी मिलेगी|





मंत्री सीटी रवि ने कहा, दंगे पूर्व नियोजित थे। पेट्रोल बम और पत्थरों का इस्तेमाल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया। 300 से अधिक वाहनों को फूंक दिया गया। हम संदिग्धों को जानते हैं लेकिन जांच के बाद ही तस्दीक होगी। हम उत्तर प्रदेश की तर्ज पर दंगाइयों से ही नुकसान की भरपाई करवाएंगे।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन