Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: किशोर की मौत पर हंगामे के बाद पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 09 September, 2022
बस्ती: किशोर की मौत पर हंगामे के बाद पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के थाना दुबौलिया क्षेत्र में एक माह पहले हुई मारपीट में घायल किशोर की मौत के बाद दुबौलिया पुलिस ने आज, 9 सितंबर 202 को 4 लोगों को गिरफ्तार किया|  07 अगस्त, 2022 को थाना दुबौलिया क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खजांची पुरवा में मोटरसाइकिल का हार्न बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। जिसमें एक 14 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था। 



घायल किशोर का इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। इलाज के दौरान 7/8 सितंबर 2022 को KGMU लखनऊ में मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद नाराज परिजनों ने गुरुवार सुबह साढ़े दस बजे रामजानकीमार्ग पर दुबौलिया कस्बे में शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों की मांग थी कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर कार्रवाई करें। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।



इस मामले में आज, 9 सितंबर 202 को अभियुक्त- 1. हरिगोबिन्द पुत्र परसराम, 2. अंशु पुत्र कृपा शंकर 3. मन्टू उर्फ जसवन्त पुत्र गंगाराम निवासीगण ग्राम आराजी डूही धरमपुर मुस्तहकम खजान्ची का पुरवा को भिउरा तिराहे से व 4. श्यामजी पुत्र रामख्याल निवासी ग्राम आराजी डूही धरमपुर मुस्तहकम खजान्ची का पुरवा को विशेषरगंज तिराहा से गिरफ्तार किया गया।



बताते चलें कि ' 07 अगस्त, 2022 को खजांची पुरवा गांव में बाइक का हॉर्न बजाने पर 14 वर्षीय सनी पुत्र पूर्णमासी को गांव के हरि गोविंद, मंटू, अंशु व श्यामजी ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिवार के लोग गंभीर हालत में सनी को कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल से भी डॉक्टर ने उसे केजीएमसी लखनऊ रेफर कर दिया। 



दुबौलिया पुलिस ने सनी की मां सुमित्रा देवी की तहरीर पर चार लोगों पर मारपीट, धमकी, अपशब्द कहने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। घटना के एक महीने बाद बुधवार रात सनी की मौत हो गई। परिवार के लोग शव लेकर घर पहुंचे। उसके घर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेने की बात करने लगी तो परिवार व गांव के लोगों की पुलिस से नोकझोंक शुरू हो गई। ग्रामीणों ने सुबह करीब 10 बजे शव लेकर राम जानकी मार्ग पर पहुंच गए।  रामजानकीमार्ग पर दुबौलिया कस्बे में शव रखकर जाम लगा दिया था।



गुरुवार (8 सितंबर) को पुलिस अधीक्षक ने बताया,''हॉर्न बजाने को लेकर खंजांचीपुर में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। मारपीट में एक पक्ष को गंभीर रूप से चोट लगी थी| इस मामले में  IPC धारा 308 के तहत केस दर्ज किया गया था| इस मामले में किसी आरोपी को हिरासत में नहीं लिया गया था।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन