Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: डीएम-एसपी ने लिया मतगणना व्यवस्था का जायजा, पोस्टल बैलेट और ईवीएम की मतगणना के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश

  • by: news desk
  • 07 March, 2022
बस्ती: डीएम-एसपी ने लिया मतगणना व्यवस्था का जायजा,  पोस्टल बैलेट और ईवीएम की मतगणना के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश

बस्ती:  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कृषि उत्पादन मंडी समिति पहुंच कर मतगणना व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश दिया कि पोस्टल बैलट, तथा ईवीएम की मतगणना के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान एडीएम अभय कुमार मिश्रा तथा सभी रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे।



 उल्लेखनीय है कि जनपद में 3 मार्च को विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान हुआ था। मतदान के पश्चात ईवीएम तथा वीवीपैट कृषि उत्पादन मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में सील करके रखा गया है। यहीं पर आगामी 10 मार्च को मतगणना की तैयारी की जा रही है। मतगणना के के समय उपस्थित रहने वाले सभी व्यक्तियों एवं ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को पास जारी किया जा रहा है।



 जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा में कुल 18 टेबल पर मतगणना होगी। जिसमे से 14 टेबल पर ईवीएम तथा 04 पर डाक मतपत्र की गणना की जायेगी। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा में रेण्डमली 5 मतदेय स्थल के वीवीपैट के पर्चियों की गणना की जायेगी। इसके लिये सभी आवश्यक तैयारी पूरी करने के लिये उन्होंने निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक, माइक्रो आब्जर्वर के अतिरिक्त अन्य कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगायी जायेगी, जो पोर्टल पर मतों का विवरण दर्ज करेंगे। इसके अलावां स्ट्रांगरुम से ईवीएम लाने और ले जाने के लिये कर्मचारी तैनात किये जायेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी का समुचित पास जारी करायें। 



 उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान कोई भी मतगणना कर्मी, मतगणना एजेंट अपने साथ मोबाइल, आईपैड, लैपटाप आदि नहीं ले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मतगणना पण्डाल में वीडियोग्राफी के साथ-साथ सी.सी.टी.वी. कैमरे भी लगाये जायेंगे। मतगणना के प्रत्येक चक्र के परिणामों की घोषणा की जायेगी। इसके अलावा मतगणना स्थल पर इण्टरनेट  की व्यवस्था भी करायी जायेगी। 



पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मण्डी समिति के गेट नं0-01, 02 से प्रत्याशी के मतगणना एजेंट एवं अधिकारीगण प्रवेश करेंगे। फलमण्डी गेट से मतगणना  के लिये तैनात कर्मचारी तथा मीडियाकर्मी प्रवेश करेंगे। इनके वाहनों की पार्किंग के लिये फलमण्डी में व्यवस्था की  जायेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि मण्डी समिति के पीछे की दीवार के पास भी समुचित बैरीकेडिंग करायी जाये। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एस.डी.एम. अमृतपाल कौर, एस.डी.एम. आनन्द श्रीनेत, गुलाब चन्द्र, अतुल आनन्द, शैलेष दुबे, जी.के. झा, सूरज यादव, सीओ आलोक प्रसाद, सहायक निर्वाचन अधिकारी राघ्वेन्द्र पाण्डेय तथा पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन