Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती से बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाए जाने पर संजय चौधरी का हुआ स्वागत, बोले- सभी घोटाले की जांच कराऊंगा, वादा है

  • by: news desk
  • 24 June, 2021
बस्ती से बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाए जाने पर संजय चौधरी का हुआ स्वागत, बोले- सभी घोटाले की जांच कराऊंगा, वादा है

बस्ती:  बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाए जाने पर संजय चौधरी का सर्किट हाउस पर सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक दयाराम चौधरी, विधायक अजय सिंह, विधायक सी पी शुक्ला, प्रमोद चौधरी उर्फ गिल्लम चौधरी और विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने स्वागत किया| स्वागत करने पर संजय चौधरी ने सभी विधायकों- नेताओं का आभार व्यक्त किया|




सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा,''संजय चौधरी को प्रदेश नेतृत्व ने बस्ती से जिला पंचायत अध्यक्ष का टिकट देकर एक पुराने कार्यकर्ता का सम्मान किया है|भारतीय जनता पार्टी ने विचार-विमर्श करके संजय चौधरी को बस्ती से भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया है| भारतीय जनता पार्टी मजबूती से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही है| 




उन्होंने कहा ,''चौधरी को भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने पर उनको बधाई देते हैं और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं| साथ ही साथ हम विश्वास दिलाते है कि विधायक और कार्यकर्ता संजय चौधरी को यहां से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजई घोषित कर लखनऊ पहुचायेंगे और संजय चौधरी प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करेंगे:सांसद हरीश द्विवेदी जिला पंचायत अध्यक्ष धन बली और बाहुबलियों का चुनाव है|




हरीश ने कहा ,भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे कार्यकर्ता के रूप में वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं उनको चुना है| पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि और पार्टी के कार्यकर्ताओं मिलकर के इनको जिताने का संकल्प लेते हैं| आने वाले समय में बस्ती में बस्ती का विकास होगा| पंचायतों के माध्यम से विकास हो बस्ती आगे बढ़े और जो हम सब का संकल्प है हमारी सरकार का योगी सरकार और मोदी सरकार दोनों का संकल्प है|



सांसद ने कहा,''देश को विकास के रास्ते पर पर ले जाएं प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाएं उसी प्रकार हम सभी ने संकल्प लिया है कि बस्ती को विकास के रास्ते पर ले जाएं| एक सुंदर संपन्न स्वच्छ बस्ती बनाया जाए इस दिशा में हम सब प्रयास करेंगे| एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म होता है जिला पंचायत के माध्यम से गांव के विकास का क्योंकि अधिकांश योजनाएं जिला पंचायत ग्राम पंचायत के माध्यम से गांव में जाती है|




उन्होंने कहा ,'मैं अपनी तरफ से और पार्टी की तरफ से और सभी जनप्रतिनिधियों की तरफ से यह विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले समय में संजय चौधरी जिला पंचायत के माध्यम से बस्ती में एक ऐतिहासिक परिवर्तन जिला पंचायत के माध्यम से विकास की दृष्टि से होगा| यह हम लोग आशा भी व्यक्त करते हैं और संकल्प लेते हैं|




वही भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी संजय चौधरी ने कहा कि हमारे भाई क्या सोच रहे हैं कि संजय चौधरी अध्यक्ष हो जाएंगे तो क्या करेंगे संजय चौधरी क्या करेंगे... संजय चौधरी करेंगे की अजय सिंह जी की जीत सुनिश्चित करेंगे... चट्टान के तरीके से बना इरादा है, पांचों विधानसभाओं को 2022 में जीतेंगे यही मेरा गोल रहेगा|



संजय चौधरी ने कहा कि,''लोग मुझे नहीं जानते हैं कि मेरा परिचय क्या है मेरे नाना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे| मैं उनका नाती हूं और मेरे भी रघो में देशभक्ति का खून दौड़ रहा है |  मेरे जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने से आप लोगों का सम्मान घटेगा नहीं आप लोगों का सम्मान बढ़ेगा| पिछला इतिहास में जो लोगों ने काम कराया है घोटाले किया है सब घोटाले की जांच मौ कराऊंगा इसमें कोई दो राय नहीं है|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन