Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तर प्रदेश: बलरामपुर में PPE किट पहन राप्ती नदी में फेंका कोरोना संक्रमित का शव, वीडियो वायरल, मामला दर्ज

  • by: news desk
  • 30 May, 2021
उत्तर प्रदेश: बलरामपुर में PPE किट पहन राप्ती नदी में फेंका कोरोना संक्रमित का शव, वीडियो वायरल, मामला दर्ज

बलरामपुर: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक शव को राप्ती नदी में फेंकने का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दो लोग खुलेआम एक पुल से शव को नदी में फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं|वीडियो 28 मई का बताया जा रहा है, पुल के किनारे दो लोगों को शव फेंकने की जद्दोजहद करते हुए किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया| 



हैरान करने वाली बात ये है कि उनमें से एक शख्स ने तो PPE कीट पहनी है लेकिन दूसरा शख्स बिना PPE किट के इस्तेमाल के उस शव को पकड़ रहा है| सीएमओ कहते हैं,''  "COVID मरीज का 28 मई को निधन हो गया। COVID प्रोटोकॉल के अनुसार, रोगी के परिजनों को शव सौंप दिया गया। प्रारंभिक जांच के अनुसार, रिश्तेदारों ने शव को नदी में फेंक दिया। मामला दर्ज किया गया।




मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया, "व्यक्ति के शव को कोविड प्रोटोकॉल के तहत इनके रिश्तेदारों को दिया गया था। प्रथम दृष्टया पता चला है कि इनके परिजनों ने शव को नदी में गिराया है, मामला दर्ज करा दिया है।"



सीएमओ डॉ.विजय बहादुर सिंह ने मामले की पड़ताल शुरू कराई। जांच में पता चला कि शुक्रवार शाम एल-टू में भर्ती मनकौरा काशीराम गांव निवासी 68 वर्षीय कोरोना संक्रमित प्रेमनाथ मिश्रा की मौत हुई थी। परिजन को सूचना देने की कोशिश की गई, लेकिन फोन बंद था।



शनिवार दोपहर सूचना पाकर मनकौरा काशीराम निवासी संजय शुक्ला शव को ले गए। संजय ने अपने को प्रेमनाथ का भतीजा बताया था। एल-टू के नोडल डॉ. एपी मिश्रा के मुताबिक संजय ने बौद्ध परिपथ स्थित राप्ती नदी घाट तक शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस मांगी थी। कुछ लोग स्कार्पियो गाड़ी में बैठकर शव लेने आए थे। एंबुलेंस चालक को शव राप्ती नदी तक पहुंचाने की अनुमति दी गई थी




मनकौरा काशीराम निवासी संजय शुक्ला व एक अन्य के विरुद्ध शनिवार देर रात कोतवाली देहात में महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन ऐक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन