Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

राम मंदिर निर्माण का पहला चरण हुआ पूरा, ग्रेनाइट-बलुआ पत्थरों की डाली जाएगी एक और परत

  • by: news desk
  • 16 September, 2021
राम मंदिर निर्माण का पहला चरण हुआ पूरा, ग्रेनाइट-बलुआ पत्थरों की डाली जाएगी एक और परत

अयोध्या में राममंदिर निर्माणकार्य चल रहा है।  राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, ''पहला चरण पूरा हो चुका है। हम पत्थरों से बनी एक और परत स्थापित करेंगे.. कर्नाटक के ग्रेनाइट और मिर्जापुर के बलुआ पत्थर, इस ठोस आधार पर



चंपत राय ने बताया,'''नींव कंक्रीट की है। 2 तरह के पत्थर हैं। कर्नाटक का ग्रेनाइट, मिर्जापुर का सेंडस्टोन। एक ब्लॉक 16 घनफुट का है। ऐसे 30,000 ब्लॉक एक के ऊपर एक रखे जाएंगे।''




अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर की नींव की भरपाई का काम अंतिम दौर में है। अगले 2 महीने में राम मंदिर के दूसरे फेज का काम पूरा हो जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 2023 तक भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। 




गौरतलब है कि राम मंदिर तीन मंजिला होगा, गर्भ गृह में रामलला तो दूसरे तल पर राम दरबार विराजित होगा। मंदिर का परकोटा साढ़े 6 एकड़ में बनाया जाएगा। 



बताया जा रहा है कि बनने वाला राम मंदिर करीब 5 सौ वर्षों तक सुरक्षित रहेगा। निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। राम मंदिर दिसंबर 2023 तक बनकर पूरा हो जाएगा।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन