Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने जारी की 34 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट; जानें किसे-कहां से मिला टिकट

  • by: news desk
  • 21 March, 2024
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने जारी की 34 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट; जानें किसे-कहां से मिला टिकट

नई दिल्‍ली: कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने अरुणाचल प्रदेश विधान सभा के आगामी चुनावों के लिए पार्टी की 34 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है|कांग्रेस की पहली लिस्ट के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मरीना केंगलांग चांगलांग उत्तर सीट पर चुनाव लड़ेंगी| वहीं, कांग्रेस पार्टी ने मियाओ (एसटी) से चातु लोंगरी और पोंगचाओ-वक्का से होलाई वांगसा को मैदान में उतारा है।



अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। साथ ही 2 लोकसभा सीटों पर भी 19 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव नतीजे 4 जून को आएंगे।




अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट के मुताबिक,'' मुक्तो विधानसभा सीट से सनहेय फुंतसोक;
बामेंग सीट से कुमार वाली; चायांगताजो सीट से कोम्पू डोलो; सेप्पा (ईस्ट) सीट से तामे ग्याडी; पक्के कसंग सीट से गोलो यपुंग ताना; ईटानगर सीट से युमलांग अचुंग;और दोइमुख सीट से नबम ताडो चुनाव लड़ेंगे|



 पालिन सीट से तकम परियो; ताली सीट सेरघु ताडो; नाचो सीट से तंगा बलयिंग; दपोरजियोरीर सीट से किरबे दुलोम; बसर सीट से योमकार रिबा; रमगोंग सीट से तलंग ययिंग पैंगिंग सीट से तक्कू जेरंग; नारी कोयू सीट से बीमार डाबी; पशीघाट (पश्चिम) सीट से तपयाम पाडा; पशीघाट (ईस्ट) सीट से ओकोम योसुंग; मेबो सीट से कारो तयेंग; मरियंग गेकू सीट से लोसी लेगो और चुनाव लड़ेंगे|



इसके अलावा,अनीनी सीट से इरी तायू;  डंबुक सीट से तोबिंगस लेगो; रोइंग सीट से चेंगे मितापो;  तेजू सीट से जेरमई क्रोंग;  हयुलियांग सीट से बफुत्सो क्रांग; चॉकहम सीट से बयामसो क्री; नमसई सीट से शोतिके होपक; लेकांग सीट से ताना तमर तारा; मियाओ सीट से चतु लोंगरी; नमपोंग सीट से खिमशॉम मोसांग; चंगलांग (दक्षिण) सीट से तिंपू एंग्रेमू; चंगलांग (उत्तर) सीट से मरीना केंगलांग; खोनसा (पश्चिम) सीट से तंगसे तेकवा; कनुबरी सीट से सोंफा वांगसा;और पोंगचू सीट से होलई वांगसा चुनाव लड़ेंगे|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन