Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

आगरा में चोरी व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार, कब्जे से ₹ 123000 व 3 मोबाइल बरामद

  • by: news desk
  • 16 March, 2022
आगरा में चोरी व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 शातिर टप्पेबाज गिरफ्तार,  कब्जे से ₹ 123000 व 3 मोबाइल बरामद

आगरा: जनपद आगरा के थाना सदर पुलिस ने चोरी व टप्पेबाजी की घटनाएं करने वाले 3 शातिर टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया| आगरा पुलिस ने बताया कि ,'' चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि  22 फरवरी 2022 को पीएनबी बैंक शहजादी मंडी सदर बाजार में जिन लोगों ने एक व्यक्ति को बातों में उलझाकर उससे पैसे लेकर भाग गये, वही व्यक्ति उसी प्रकार टप्पेबाजी की घटना करने की फिराक में कुछ देर बाद होटल क्लार्क शिराज की तरफ से ईको गाड़ी में आने वाले हैं।



मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते मंगलवार रात  में प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार "धर्मेन्द्र दहिया" द्वारा अन्य टीमों को बुलाकर योजना बनाते हुए बताये स्थान के पास पहुंच बैरियर लगाकर चैकिंग करने लगे। कुछ समय बाद होटल क्लार्क सिराज होटल की तरफ से एक गाड़ी आती हुयी दिखायी दी। पुलिस टीम द्वारा रूकन का इशारा किया गया। पुलिस टीम को चैकिंग करता देख गाडी सवार सकपन का गये और भागने का प्रयास करते हुए गाड़ी को पहले रोककर पीछे मोड़ने लगे। पुलिस टीम द्वारा तत्काल चारों ओर से घेरकर कार में सवार तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर अभियुक्तगण के कब्जे से कुल रू0 1,23,000/- बरामद हुए। 




पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम सत्यनारायण यादव, सुनील कुमार व पिन्टू बताया गया। भागने व बरामदगी के सम्बन्ध में बताया गया कि हम लोग टप्पेबाजी करते हुए भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर चार सौ बीसी करते हुए पैसे ऐंठते हैं। बरामद रूपयों के सम्बन्ध में तीनों द्वारा बताया गया।



1. अभियुक्त सत्यनारायण द्वारा बताया गया कि 22 फरवरी को शहजादी मण्डी में पीएनबी बैंक पर एक व्यक्ति अपने रुपये निकालने आया था बातों बातों में हमने पता कि कवह पोस्ट ऑफिस में काम करता है। हमने उसको 03 लाख रूपये की एनएसटी सेविंग स्कीम का लालच देते हुए उसे कागज की गड्डी थमाते हुए उसमें 04 लाख रूपये होना बताया गया। उसे व्यक्ति द्वारा 02 लाख 33 हजार रूपये बैंक से निकाले गये थे, जिसमें से 01 लाख 33 हजार रूपये हम लोगों द्वारा टप्पेबाजी करते हुए ले लिये गये थे। इसके बाद हम लोग वहां से भाग गये थे। मुझसे बरामद रू0 70,000/- हम लोगों ने पीएनबी बैंक शहजादी मण्डी वाली घटना से प्राप्त हुए हैं। 



उपरोक्त घटना के अभियुक्तगण के कब्जे से 01 लाख रूपये बरामद हुए हैं।



2. रू0 14,300/- मेरे व पिन्टू के द्वारा करीब 3-4 महीने पहले सदर बाजार में एक ऑटो में बैठे व्यक्ति की जेब काटकर उसके सोने के कंगन चुरा लिये थे, जिन्हें हमने राहगीरों को 50 हजार रूपये में बेच दिया था और पैसे आपस में बांट लिये। अब मेरे पास शेष रू0 5, 500/- हैं, बाकी खर्च हो गये। 


3. लगभग 04 महीने पहले मेरे व पिन्टू द्वारा एक वृद्ध सरदार व एक महिला से जो उसके साथ थी से सोने के कंगन व अंगूठियां मूर्ख बनाकर ले ली थी जिसको हमने राह चलते व्यक्ति को 30 हजार रुपये में बेच दिया था और रुपये आपस में बांट लिये थे जिसमें से 5100 रुपये शेष है और बताया कि मेरे व पिन्टू के द्वारा चार माह पहले राजेश्वर मन्दिर पर एक महिला से उसके गहने बदल लिये थे जिसे पिन्टू ने राह चलते व्यक्ति को 32000 रुपये मे बेच दिये थे और पैसे आपस में बांट लिये थे जिसमें मेरे पास 3700 रुपये बचे है।



4. अभियुक्त सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे पास बरामद 06 हजार रूपये हम तीनों ने मिलकर शहजादी मण्डी से एक व्यक्ति से टप्पेबाजी करते हए उससे रू० 1,33,000/- ले लिये थे और चालाकी से उसे रूपयों के आकार के कटे कागज दे दिये थे, उस घटना से सम्बन्धित हैं। इस सम्बन्ध में थाना सदर पर मु0अ0सं0 108/22 धारा 406/420 भादवि पंजीकृत किया गया था।


5.. अभियुक्त पिन्टू द्वारा बताया गया कि 25 हजार रुपये शहजादी मण्डी वाली घटना के व बायी जैब से 7700 रुपये बरामद हुए में से मैंने व सत्य नरायण यादव के द्वारा करीब 3-4 महीने पहले सदर बाजार में ही एक ऑटो में बैठे व्यक्ति से उसकी पैंट की जैब काटकर उसके सोने के कंगन चुरा लिये थे जिसे हमने रास्ते चलते व्यक्ति को 50 हजार रुपये के बैच दिया था जिसमें से हम दोनो ने आपस में बांट लिये थे और मेरे पास 3500 रुपये उसी घटना के शेष है वाकी शौक मौज में खर्ज हो गये और करीब 4 महीने पहले मैने व सत्य नरायण ने एक वृद्ध सरदार व एक महिला से जो उसके साथ थी से सोने के कंगन व अंगूठियां मूर्ख बनाकर ले ली थी जिसको हमने राह चलते व्यक्ति को 30 हजार रुपये में बेच दिया था और रुपये आपस में बांट लिये थे जिसमें से 1900 रुपये शेष है और बताया कि हम दोनो के द्वारा चार माह पहले राजेश्वर मन्दिर पर एक महिला से उसके गहने बदल लिये थे जिसे मैने राह चलते व्यक्ति को 32000 रुपये में बेच दिये थे और पैसे आपस में बांट लिये थे जिसमें मेरे पास 2300 रुपये बचे है।


( अभियुक्तगण द्वारा फिरोजाबाद शिकोहाबाद हापुड़ कानपुर गोरखपुर आदि अन्य जनपदों में टप्पेबाजी की घटनाओं को करना स्वीकार किया गया है। अभियुक्तगण कई वर्षों से इस प्रकार की टप्पे बाजी की घटनाओं में लिप्त थे एवं प्रथम पुलिस की गिरफ्त में आये हैं।)




गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण :

1. सुनील कुमार तिवारी उर्फ सन्नी 

2. सत्य नरायण यादव 

3. पिन्टू पुत्र बरामदगी का विवरण 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन