Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

West Champaran Hooch Tragedy: पश्चिम चंपारण में जहरीली शराब पीने से अब तक 16 की मौत, 5 लोग लिए गए हिरासत में

  • by: news desk
  • 17 July, 2021
West Champaran Hooch Tragedy:  पश्चिम चंपारण में जहरीली शराब पीने से अब तक 16 की मौत, 5 लोग लिए गए हिरासत में

पश्चिमी चंपारण:बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही, पूछताछ के लिए पांच लोगों को हिरासत में लिया है।



पश्चिम चंपारण में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। पुलिस ने 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ज़िलाधिकारी ने बताया, "हमें जांच में पता चला कि गांव में एक व्यक्ति शराब बनाता है। हमने कुछ गिरफ़्तारी भी की हैं। हमने वहां मेडिकल टीमें लगा दी हैं। मामले में जांच जारी है।"




वहीं मामले पर बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने शुक्रवार को कहा था कि जांच चल रही है। संबंधित अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं। स्थानीय लोग इस बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।



आपको बता दें पश्चिम चम्पारण के लौरिया और रामनगर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को छह मरने वालों की पहचान की गई है। गुरुवार को भी आठ लोगों की पहचान हुई थी। शनिवार को दो और मौतें हो गईं। लौरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष केपी यादव ने बताया कि देउरवा के ठग साह, सुरेश साह समेत अन्य को आरोपित किया गया है। मामले मे ठग साह के पुत्र सुमित (22) गिरफ्तार कर लिया गया है। 




पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मरने वालों में देउरवा के बिकाउ अंसारी (45), रामवृक्ष पासी, लतीफ शाह, भगवान पांडा, बसवरिया के अमीरूल शाह, गवनाहा के इजहारूल अंसारी, झुन्ना अंसारी, बगही के रातुल मियां, डुमरा देवराज के जुल्फान मियां, पांडापट्टी के अरुण पांडा उर्फ भगवान, जोगिया के सुरेश तुरहा, नईम मियां, वशिष्ठ ड्राइवर, हीरा डोम शामिल हैं। 












आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन